Sunday , November 24 2024

औरैया,कंचौसी सैंट्रल बैंक मे उमड़ी भीड कैश का अभाव सोशल डिस्टेंसन का नही कोई इन्तजाम

औरैया,कंचौसी सैंट्रल बैंक मे उमड़ी भीड कैश का अभाव

सोशल डिस्टेंसन का नही कोई इन्तजाम

*कंचौसी,औरैया*। कंचौसी सैंट्रल बैंक मे पिछले कुछ दिनो से रूपये निकालने वालो की संख्या अधिक दिखाई दे रही है जिसमे सबसे अधिक वह खातेदार है जो पी एम किसान, सम्मान श्रम कार्ड योजना, बिधवा वृद्धा पेंशन योजना एवम अन्य सरकारी राहत योजना से लाभान्वित पुरूष महिला खातेदार है जो दो दिन छुट्टी रहने के बाद आज बैक खुलने से पहले ही गेट पर लाइन लगाकर जमा थे, शाखा खुलने के बाद इनकी संख्या सैकड़ो मे पहुच गई जो सर्दी मे एक दूसरे के नजदीक बिना मास्क लगाये खड़े दिखाई दे रहे थे जिस कारण सामान्य लेन देन करने वाले बैक सदस्य काम कराने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है ,बैक के बाहर इनको रोकने की कोई व्यवस्था नही दिखाई दी न ही कही कोई इनके सोशल सोशल डिस्टेंस के लिए सूचना चस्पा है।वही दूसरी ओर बैक मे निकासी अधिक जमा कम होने पर कुछ घन्टो बाद कैश का अभाव हो गया जिसके लिए औरेया से कैश बैन आने तक इन्तजार करने के लिए कैशियर व अन्य अधिकारियो द्वारा बताया गया,बैंक मैनेजर मनीष कुमार का कहना है कि मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए खाताधारकों को प्रेरित किया जा रहा, कैश वैन आने के बाद ही कैश लेनदेन हो सकेगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद