Saturday , November 23 2024

इटावा – बैक्सीन लगने के बाद आज फिर दो छात्राओं की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल से सैफई रिफर किया गया ,कल भी तीन छात्राओं की हालत बिगड़ी थी उन्हें भी सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया था

इटावा 15 से 18 वर्ष के युवाओं को बैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है युबा भी जोस के साथ टीकाकरण में शामिल हो रहे है लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे है आज बसरेहर इलाके में दो छात्रोंओ की टीकारण के बाद तबियत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जँहा डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया है ,कल भी तीन छात्राओं की हालत बिगड़ी थी और उन्हें भी सैफई रिफर कर दिया गया था,इस घटना से युबाओ में दहशत हो रही है स्वस्थ बिभाग इसको नजदीक से देखे औरसमाधान करके लोगो तक अपने सुझाव पहुचाये