Thursday , October 31 2024

90’s की फिल्मों में विलन की भूमिका निभाकर बने थे ‘विलेन के शहंशाह’, ब्रेन हेमरेज ने ली थी इस एक्टर की जान

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टू टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ हार का सामना करके बाहर हो चुके है।

एडिलेड वन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा व मार्केटा के हाथों 61 मिनट में 3-6, 3-6 से मात मिल चुकी है।

बोपन्ना ने बीते सप्ताह हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ मिलकर एडिलेड वन की युगल ट्रॉफी भी जीत ली है। बोपन्ना और सानिया अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में चुनौती पेश करने वाले है।

इससे पहले ख़बरें आई थी कि- भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने वर्ष की शुरुआत शानदार अंदाज में कर चुकी है। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार जीत हासिल कर ली है।

जिसके उपरांत दोनों ने शानदार वापसी की। सानिया-नादिया ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में मैक्सिको की ओलमोस और कनाडा की डबरोस्की ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, सानिया और नादिया की जोड़ी कड़े संघर्ष के उपरांत तीसरे सेट को 10-8 से अपने नाम करने में सफल हुईं।