Monday , November 25 2024

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

औरैया, नगर तिलक महाबिद्यालय के इंद्रा सभागार में मीडिया अधिकार मंच भारत का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप बॉलीबुड अभिनेत्री सिमरन निशा जी के साथ पूर्व न्यायाधीश अंचल द्विवेदी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि कार्यक्रम के संचालक डा. सक्षम सेंगर एडवोकेट ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ को दीप प्रज्वजिल कर किया गया, स्थापना दिवस में जिले के पत्रकारों सहित समाज सेवियों का भव्य सम्मान किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंगर ने कहा मीडिया अधिकार मंच भारत देश की बिगड़ी व्यवस्थाओं की ठीक करने के लिये बना है जोकि पत्रकारों को उनके अधिकारों को दिलाने से लेकर सम्पूर्ण समाज एवं देश हितों में कार्य कर रहा है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि हम सबका दुर्भाग्य हैं कि प्रदेश में एक गौरक्षक की सरकार में गाय सुरक्षित नही है कहीं मार्ग दुर्घटना तो कहीं भूख, प्यास से मर रही है, निराश्रित गायों दयनीय दशा जिम्मेदार कोई और नही हम सब है, हम सबको एकजुट होकर देश के इतिहास को बदलना होगा,
कार्यक्रम की अध्यक्षता में श्री अंचल द्विवेदी जी जज पूर्व न्यायाधीश/मानवाधिकार परवेक्षक, संयुक्त राष्ट्र संघ पूर्वांचल बुंदेलखंड आंदोलन अग्रदूत ने कहा हैं इस संगठन सम्पूर्ण देश और दुनियां मजबूत कर ऊंचाइयों तक पहुंचाना है जिससे समाज की युवा पीढ़ी के भविष्य उज्ज्वल हो
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने श्री अंचल द्विवेदी जी जज पूर्व न्यायाधीश को चांदी का मुकट फूलमाला पहिनाकर स्वागत किया वहीं पर पूजा सेंगर ने बॉलीबुड अभिनेत्री सिमरन निशा जी को चांदी का मुकट फूलमाला पहिनाकर स्वागत किया
कार्यक्रम के मंचाशीन बिशिस्ट अतिथि, मा. कौशल किशोर पाण्डेय जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गोरक्षक दल/प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उ.प्र.दिनेश चंद मिश्रा, राष्ट्रीय गौरक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष, मनोज पाण्डेय जी “मडल प्रभारी” राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन, को बिनोद सेंगर प्रमोद सेंगर आदि ने सॉल फूलमाला द्वारा स्वागत किया, इतना ही नही जिले में सम्पूर्ण भाव से समाज सेवा करने वाले संवेदना सेवा ग्रुफ के संस्थापक संजीव पोरवा अनुपम पोरवाल को भी संगठन के पदाधिकारियो ने सॉल उढ़ाकर फूलमाला पहिना कर, सम्मानपत्र
देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में आमंत्रित उदय प्रताप जी, मुंबई बॉलीबुड एक्टर, बलवंत सिंह जी, शिवम शर्मा जी मुंबई बॉलीबुड एक्टर, का सीनरी देकर फूलमाला सम्मान सतेन्द्र सेंगर रवि कठेरिया, डा. नसीम, आंसू कटियार, बिक्रम सिंह आदि लोग सीनरी देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिमरन निशा जी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर की सराहना की है, कार्यक्रम में दिलीप गुप्ता जी बरिष्ठ पत्रकार, संजीव तिवारी जी राष्ट्रीय सहारा जोकि औरैया नई किरण की पहल महिला थाना औरैया,में कीमती समय देकर उजड़े हुये घरों को बसाने का कार्य करते आ रहे है को भी सम्मानपत्र सील्ड देकर सतेन्द्र सेंगर रवि कठेरिया, डा. नसीम, भूपेंद्र यादव, आंसू कटियार, बिक्रम सिंह, ने सम्मानित किया है
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से संगठन की कार्यकारिणी टीम जिनमें सुशील तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष इटावा, जिला अध्यक्ष कन्नौज, जिला अध्यक्ष जालौन हरदोई कानपुर देहात जिनमें मुस्कू खान मीडिया अधिकार मंच भारत, समील अहमद रुरुगंज, विमल कुमार एडवोकेट “दद्दा” औरैया जिला जजी/राष्ट्रीय बिधिक सलाहकार मीडिया अधिकार मंच भारत, को सम्मानित पत्र सील्ड देकर सतेन्द्र सेंगर सम्मानित किया गया, महेन्द्र वर्मा जी औरैया अजय कुमार जी “राष्ट्रीय त्याग पत्र/जिला महासचिव औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत, बिकास सक्सेना “दैनिक अमन यात्रा, कमल गुप्ता, यूपी आजतक को स्वागत सॉल फूलमाला पहिनाकर स्वागत किया,
ए, के,सिंह संवाददाता