*सर्राफा कारोबारियों को बजट में नहीं मिली राहत*
*इटावा* इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी *आकाशदीप जैन बेटू* ने बजट पर कहा सरकार ने घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने और निर्यात को गति देने के लिए कुछ अच्छे कदम उठाए हैं, लेकिन सोना कारोबारियों को इससे ज्यादा की मांग थी।
*सरकार ने* पॉलिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर पांच फीसदी कर दिया है।इससे हीरे से जुड़ी ज्वेलरी जरूर सस्ती होगी,लेकिन जीएसटी दरें भी घटाई जानी चाहिए थीं।वर्तमान में सोने और ज्वेलरी पर तीन फीसदी जीएसटी लगती है।अगर सरकार इसे घटाकर एक फीसदी करती तो ज्यादा बड़ी राहत होती।
*इब्जा ने* कैश में सोने की खरीद सीमा दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने और व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम लाए जाने तक की माँग की थी।