अचानक बिना रजिस्ट्रेशन के ऊसराहर मे चलने लगे हैं कई अस्पताल
ऊसराहर जैसे छोटे से कस्बे मे अचानक सिटी हास्पिटल जैसे कई हास्पिटल खोल दिए गए हैं ऊसराहर मे किशनी मार्ग पर बिधूना मार्ग पर भर्थना मार्ग पर तो धड़ल्ले से अस्पताल संचालित हो रहे हैं आक्सीजन देने के नाम पर मरीजो से जमकर उगाही की जा रही है साथ ही गलियो मे नुक्कडो पर जाने कितने डाक्टर अस्पताल चलाने लगे हैं कमीशन का ऐसा खेल चल रहा है कि अल्ट्रासाउंड से लेकर जांचे तक उपलब्ध है अस्पताल के नाम पर बडे बडे बोर्ड लगा रखे हैं जबकि इन्हे चलाने की अनुमति कितने लोगो को मिली है यह तो चिकित्सा विभाग ही बता सकता है इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाक्टर अबधेश यादव ने बताया ऊसराहार में विभाग से मात्र एक अस्पताल को मान्यता मिली हुई है इसकी आढ मे जितने भी अस्पताल संचालित हो रहे हैं सभी पर कार्रवाई की जाएगी