Friday , November 22 2024

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ताखा मे पुलिस चौकी होगी शुरु- ओमवीर सिह ए एस पी ग्रामीण

ऊसराहार

अनिल गुप्ता

अपराधियों पर अकुंस लगाने लगाने के लिए जल्द शुरू होगी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ताखा मे पुलिस चौक रक्षाबंधन पर वहनो की सकुशल यात्रा को लेकर सडको पर निकले अपर पुलिस अधीक्षक ने ऊसराहर क्षेत्र में जगह जगह किया निरीक्षण

भाई वहन के पवित्र बंधन के त्योहार रक्षाबंधन पर वहनो की सडको पर सकुशल यात्रा हो इसके लिए पूरे दिन पुलिस सडको पर दौडती रही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने खुद ऊसराहार थाना क्षेत्र में पहुंचकर जगह जगह निरीक्षण किया उन्होंने सरसईनावर ऊसराहार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड एंव भरतिया सहित कई जगह प्रमुख मार्गो पर गश्त किया थानाध्यक्ष तेजसिंह को उन्होंने वहनो की सकुशल यात्रा के लिए पूरे क्षेत्र मे पुलिस गश्त लगातार करने के निर्देश भी दिए उन्होंने ऊसराहार थाने मे महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए कहा थाने मे शिकायत करने आने वाली महिलाओं को महिला पुलिस सम्मान के साथ महिला हैल्प डेस्क मे बैठाकर ही शिकायत पूछे शिकायतो को तत्काल रजिस्टर मे दर्ज करे थानाध्यक्ष से कहा समाधान होने पर पीडित महिला को स्वम फोन कर पता करे कि दर्ज शिकायत के समाधान पर वह संतुष्ट है अथवा नही उन्होंने कहा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर अपराधी सूनसान क्षेत्र पाकर बारदात की कोशिश करते हैं इसलिए सर्विस रोड पर भी पुलिस का गश्त बडा दिया गया है साथ ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंवर 132 पर बनी पुलिस चौकी जल्द ही विभाग को हस्तांतरित होने वाली है हस्तांतरण की कार्रवाई होते ही चौकी पर पुलिस वल तैनात कर दिया जाएगा जिसके बाद सर्विस रोड के साथ एक्सप्रेस-वे पर भी पुलिस का लगातर मूवमेंट बना रहेगा