अनिल गुप्ता
ऊसराहर अस्पताल मे कोई डाक्टर नही है अस्पताल बंद है और मरीज अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं
ताखा तहशील के सबसे बड़े कस्बे मे मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं और अस्पताल मे डाक्टर तो छोडिए कोई एक भी कर्मचारी नही है मंगलवार को इलाज के ऊसराहार की पीएचसी पहुचें अहमद अली तिलक सिंह संदीप विवेक को निराशा हाथ लगी उक्त लोग जब इलाज के अस्पताल में पहुचे तो पीएचसी मे ताला पढा हुआ कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था कई मरीज तो पैदल चलकर अस्पताल पहुचे थे अस्पताल बंद होने पर उन्हे विना दबाई के ही वापस लौटना पड़ा जब इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया ऊसराहर मे तैनात डाक्टर तीन माह की छुट्टी पर चली गई है फार्मासिस्ट की ड्यूटी मंगलवार को सीएचसी सुतियानी मे वैक्सीनेशन मे लगा दी गई थी इसलिए अस्पताल बंद रहा है वही दूसरी ओर कुछ यही हाल खरगपुर सरैया की पीएचसी का भी है यहां तैनात डाक्टर कभी अस्पताल आती ही नही हैं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष संदीप यादव ने उपजिलाधिकारी ताखा को खरगपुर सरैया मे डाक्टर के होने से मरीजो को इलाज मे होने बाली परेशानी को लेकर शिकायत की