Saturday , November 23 2024

ऊसराहार सीएचसी से डॉक्टर नदारत मरीज परेशान

अनिल गुप्ता

ऊसराहर अस्पताल मे कोई डाक्टर नही है अस्पताल बंद है और मरीज अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं

ताखा तहशील के सबसे बड़े कस्बे मे मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं और अस्पताल मे डाक्टर तो छोडिए कोई एक भी कर्मचारी नही है मंगलवार को इलाज के ऊसराहार की पीएचसी पहुचें अहमद अली तिलक सिंह संदीप विवेक को निराशा हाथ लगी उक्त लोग जब इलाज के अस्पताल में पहुचे तो पीएचसी मे ताला पढा हुआ कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था कई मरीज तो पैदल चलकर अस्पताल पहुचे थे अस्पताल बंद होने पर उन्हे विना दबाई के ही वापस लौटना पड़ा जब इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया ऊसराहर मे तैनात डाक्टर तीन माह की छुट्टी पर चली गई है फार्मासिस्ट की ड्यूटी मंगलवार को सीएचसी सुतियानी मे वैक्सीनेशन मे लगा दी गई थी इसलिए अस्पताल बंद रहा है वही दूसरी ओर कुछ यही हाल खरगपुर सरैया की पीएचसी का भी है यहां तैनात डाक्टर कभी अस्पताल आती ही नही हैं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष संदीप यादव ने उपजिलाधिकारी ताखा को खरगपुर सरैया मे डाक्टर के होने से मरीजो को इलाज मे होने बाली परेशानी को लेकर शिकायत की