प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। आज राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने हरभानपुर के खेल स्टेडियम सौरिख में हॉकी मैच कराने की घोषणा की थी लेकिन स्टेडियम में बड़ी बड़ी घास और पानी भरा होने के कारण मैच नही हो सका।
इधर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने स्टेडियम पहुँच कर
खेल घेरा डालो कार्यक्रम मनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आज तक खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया है। स्टेडियम में पानी भरा है और घास उग आई है। श्री यादव ने कहा की प्रदेश का खिलाड़ी सरकार की नीतियों से बहुत पीछे चला गया है। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने खिलाड़ियों से वादा किया था कि 10000 या 20000 देकर सरकार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी लेकिन उसने कुछ नहीं किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार में हर प्रतिभा को सम्मान मिला। 50000 रुपये दिए गये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के बनते ही प्रतिभाओं को सम्मान दिया जाएगा। मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि उस दिन पूरी होगी जब उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को सम्मान मिलेगा। इस मौके पर खिलाड़ी मनु पाल, आरती यादव ,कुलदीप सिंह, अखिल यादव, आलोक वर्मा, हर्षित यादव, अजीत यादव, चंदन शेखर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अनिल पाल, संजय दुबे, योगेंद्र सिंह यादव, सुधीर सविता, अवधेश यादव, पप्पू यादव, जसवंत प्रधान, सोनू यादव, पृथ्वीराज, शरद यादव, लल्ला चौहान, ललित दीक्षित, श्यामू राजपूत, सुधीर, आलोक, धर्मवीर पाल, अभिषेक यादव, गोलू यादव, नीतू यादव, समसुल प्रधान, अहमद आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।