Thursday , September 19 2024

औरैया आय जाति बनाने में लापरवाही के चलते महिलाओ ने लेखपालों का किया घेराव

ए, के, सिंह संवाददाता

जनपद औरैयालेखपाल द्वाराएक वृद्ध विधवा महिला की अधिकआय दिखाकर आवास व पेनशन से किया वंचितजबकि वृद्ध विधवा महिला के साथ आई गांव की महिलाओं नेबताया यह मेला बहुत ही करीब है और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालती है लेखपाल की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रहा है नहीं बन पा रहा है दूसरा आय जातिदूर दराज से आए तहसील में महिलाओं ने लगाए शासन प्रशासन पर गंभीर आरोपआवास के नाम पर करते हैं पैसों की मांगकुर्सी पर बैठे अधिकारियों की मनकी मुराद पूरी न कर पाने केचलते पात्र लोग रह जाते हैं आवासों से वंचितऐसा ही मामला एक सदर तहसील औरैया की ग्राम पंचायत रहट का पुरवा से निकल कर आया है जहां पर महिलाओं ने प्रधान बा लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोपमहिलाओं का रौद्र रूप देखकर लेखपालो व तहसील कर्मचारियों के छूटे पसीनेजहां पर लेखपाल की लापरवाही आई सामनेलेखपालों की लापरवाही देखकर महिला को आया गुस्साआय जाति बनाने के लिए महीनोंसे काट रही चक्कर

लेखपाल फरियादियों की नहीं सुनती कोई बात आजकल कहकर लगवाती है चक्कर
पीड़ित महिलाओं ने जब मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया लेखपालों की सामने आई हकीकत
एक पीड़ित महिला ने बताया कि मैं लगभग 1 साल से आवास के लिए एस डीएम से लेकर डीएम तक कई बार लगा चुकी हूं चक्कर आश्वासन पर आश्वासन देकर कर देते हैं वापस जब भी मिला तो मिला सिर्फ झूठा आश्वासन
लेकिन आज तक नहीं मिला आवास मेरा मकान गिरने की कगार पर है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिस दिन बड़ा हादसा हुआ मेरा परिवार उसी में दबकर हो जाएगा नष्ट

जिसके जिम्मेदार जिले के उच्चअधिकारी होंगे

वाइट पीड़ित महिला की