Saturday , November 23 2024

दो दर्जन से अधिक खुले कोचिंग सेन्टर लेकिन रजिस्टेशन कुछ ही कोचिंग सेन्टरो का

*ब्रेकिंग:-*
कस्बा कस्बा में लगभग दो दर्जन से अधिक खुले कोचिंग सेन्टर लेकिन रजिस्टेशन कुछ ही कोचिंग सेन्टर संचालकों पर लेकिन शिक्षा विभाग इन अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेन्टर पर कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहा है,,,

कस्बा बकेवर में मानों जैसे कोचिंग सेन्टर शिक्षा प्रदान करने के बजाहे एक व्यापार बन गया हो प्राइवेट विद्यालय व सरकारी विद्यालय के ही शिक्षक ज्यादातर कोचिंग सेन्टर संचालित किये हुऐ है और छात्रों से मनमाने तरीके से फीस भी बसूल कर रहे है लेकिन अभी तक रजिस्टेशन नहीं करवा पाये क‌ई कोचिंग सेन्टर संचालक,,,,

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा आदेश जारी किया गया था कि कोई भी शिक्षक विद्यालय के समय पर कोचिंग नहीं चलायेगा लेकिन क‌ई शिक्षक विद्यालय के समय पर भी कोचिंग चलाते है,,,

आखिर क्या कारण है कि बच्चे कोचिंग जाने को मजबूर रहते है,,,,

आखिर कब होगी कोचिंग सेन्टर पर कार्यवाही जो कस्बा में अवैध तरीके से कोचिंग संचालित किये हुऐ है,,,,।