Wednesday , October 30 2024

प्रेस-आमंत्रण / सूचनार्थ अतिमहत्वपूर्ण

सेवा में,

मा0 संपादक महोदय/ब्यूरो प्रमुख/संवाददाता/प्रिंट/डिजिटल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लखनऊ।

महोदय,/महोदया

आपसे सादर अनुरोध है कि कल दिनांक 05 सितंबर 2022, (सोमवार) को प्रातः 11ः00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव/राज्यसभा सांसद मा0 श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी एक अति महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस वार्ता करेंगे।

अतः आपसे अनुरोध है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की कवरेज हेतु अपने सम्मानित संवाददाता/प्रतिनिधि/कैमरा टीम को भेजने की कृपा करें।

सादर!! धन्यवाद!

दिनांक – 05 सितंबर 2022। (सोमवार)
समय – प्रातः 11ः00 बजे
स्थान – नेहरू भवन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय,10-माल एवेन्यू, लखनऊ।

(अशोक सिंह)
संयोजक/प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस
मीडिया विभाग
मो0- 9999912435