जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल होने की वजह से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन निरोधात्मक कार्रवाई करने में इन दिनों जोरदार ढंग से जुटा है। जसवंत नगर तथा बलरई थाना क्षेत्र में 107/16 गुंडा एक्ट, जिला बदर, कार्रवाई के अलावा शस्त्र जमा कराने, अवैध शराब, अवैध असलाह, देसी शराब आदि के विरुद्ध विरुद्ध पुलिस सक्रियता से अभियान चला रही है।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थानाध्यक्ष जसवंतनागरअब्दुल सलाम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष बलरई अल्मा अहिरवार ने अलग-अलग बताया है कि ने बताया जसवंतनगर में कुल 1580 शस्त्र धारक हैं जिनमें से 770 असलाह जमा हुए है । हालांकि इनमे वह असलाह भी शामिल है, जो विधानसभा चुनाव में जमा हुए थे और लोगों ने अब तक नहीं उठाये है।4 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही ,एक व्यक्ति के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही, तथा शांति भंग में 950 लोगो पर पाबंद की कार्यवाही की गई है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से 35 लीटर से ज्यादा देसी अवैध शराब पकड़ी गई है। लगभग 10 वारंटी भी जेल भेजे गए हैं।
इसी प्रकार बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 225 शास्त्रो में से 181 सत्र जमा करा लिए गए हैं, शांति भंग की कार्रवाई के तहत 415 लोगों को पाबंद किया गया है 15 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट ,इसके अलावा 12 वारंटियों को जेल भेजा गया है।
दोनों थाना क्षेत्रों मेंशक्रिय अपराधी, टॉप टेन अपराधी ,तथा हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने शस्त्र धारकों से अपील की है कि वह अपने अपने शस्त्र थानों तथा दुकानों पर जमा करा दें। अन्यथा उनके खिलाफ शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाने की संस्तुति की जाएगी।