बेनीगंज/हरदोई_विभागीय औचक छापेमारी के दौरान अधिक प्लांटी बिल का दंश झेल रही सबस्टेशन विद्युत पावर हाउस बेनीगंज के ओड़ाझार निवासी मुन्नी देवी ने बताया बीते 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन कराया था। कई बार लिखित देने के बावजूद विधुत कर्मियों द्वारा मीटर आज तक नहीं चढ़ाया गया जिससे बिल का सही भुगतान समय से नहीं हो पाया। विभाग द्वारा हमारा मीटर चढ़ा दिया जाए ताकि समय से बिल का भुगतान कर सके। लेकिन विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत चोरी के संबंध में मेरे पति मुन्नीलाल के नाम नोटिस जारी की है। जबकि विद्युत कनेक्शन मुन्नी देवी के नाम पर दर्ज है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच की जाए। मीटर रीडिंग अनुसार सही यूनिट हो उसका बिल भुगतान समय से किया जाए। इसकी लिखित शिकायत अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बेनीगंज संडीला को की है। काफी समय हो जाने के बावजूद शिकायत पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताते चलें कि बीते जुलाई माह में विभागीय टीम द्वारा ग्राम ओड़ाझार में विद्युत चोरी को लेकर औचक निरीक्षण किया गया था। उक्त निरीक्षण के दौरान मन्नीलाल पुत्र प्रीतम का विद्युत चोरी के संबंध में नाम दर्ज किया था। उक्त चेकिंग दौरान लगभग अठारह हजार रूपए जुर्माना जमा करने का आदेश विभाग द्वारा लिखित नोटिस रूप में किया गया था। उक्त मामले पर मन्नी लाल ने बताया विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी सम्बन्धी नोटिस जारी कर दी। जबकि मेरे नाम कनेक्शन भी नहीं है मेरी पत्नी मुन्नी देवी के नाम है। हम इसका भुगतान कैसे कर पाएंगे। स्थानीय विद्युत कर्मचारी सुनते नहीं है सही कनेक्शन कटिया रूप में विद्युत पोल से वर्षों पूर्व से लटका हुआ है जिसे कोई आज तक बांधने तक नहीं आया उसके बावजूद विभाग मुझ पर करवाई कर रहा है मुझे न्याय दिलाया जाए।
न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ न्यूज रिपोर्ट
न्यूज रिपोर्ट शिवम कुमार अस्थाना।