मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी सब्सिडयरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) के विलय की योजना को वापस ले लिया है। रिलायंस ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार सहायक कंपनी द्वारा किया जाना चाहिए।
रिलायंस ने बताया कि यह फैसला न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार और इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर की समीक्षा के आधार पर लिया गया है। मई 2022 में रिलायंस ने कहा कि रिलायंस न्यू एनर्जी के विलय की जानकारी दी थी।
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2021 में तीन वर्षों में ग्रीन एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये के भारी निवेश का ऐलान किया था। इसमें से 60,000 करोड़ रुपये सोलर फोटोवोल्टिक सेल, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रोलाइजर, बैटरी और फ्यूल सेल बनाने के लिए जामनगर में चार गीगा फैक्ट्रियों की स्थापना पर खर्च किए जाएंगे।
दूसरे कॉरपोरेट काम के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रिलायंस के शेयर भाव की बात करें तो यह ₹2349 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत में 0.13% की तेजी है।