Sunday , November 24 2024

हरदोई पतसेनी गौ आश्रय स्थान में 8 गायों की मौत लापरवाही का लगाया आरोप

हरदोई भाजपा नेता,गौरक्षक सुनील शुक्ला को सूचना मिली कि पतसेनी के गो आश्रय स्थल में दर्जनों गोवंश के भूख प्यास से मौते हो गयी हैं उसी सूचना के आधार पर सुनील शुक्ला ने जिला प्रशासन को सूचित किया तथा जानकारी अधिकारियों को घटना क्रम की फोटो सहित व्यक्तिगत व्हाट्सएप एवं फोन करके भी सूचित किया ,दर्ज़नो गायो की मृत्यु को मात्र 8 गायों की मौत को ही जिम्मेदारों ने स्वीकारा जबकि video में स्थिति स्पष्ट है। मुख्यमंत्री के निर्दोषों की खुली अवहेलना पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना तथा पतसेनी के ग्राम प्रधान एवं सचिव कर रहे हैं ।पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना ,हरदोई ने अपने कुकृत्य को छिपाने के लिए भाजपा नेता व गौरक्षक सुनील शुक्ला के विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि हमारे देश के गौ,गीता, गायत्री,गंगा मुख्य आधर है।इन चारों को बचाना अति आवश्यक है इन्हें बचाने का आपका प्रयास हैं।आपने लाखों गायो का वध होने से बचाया है वधशालाओं को बंद कराया है।गांव – गांव पशु आश्रय स्थल खुलवाए हैं और उन्हें चारा, दाना ,भूसा ,पानी व चिकित्सा सुलभ कराने को धन आवंटित किया हैं ।इतना होने के उपरान्त भी गौवंश चारा आदि का कोई प्रबन्ध न होने के कारण गो आश्रय स्थलों पर आए दिन जुम्मेदारो की अव्यवस्था के कारण मरते रहते हैं।दोषी ग्राम प्रधान व सचिव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी की घोर लापरवाही को मानने के पश्चात भी दोषी जनो के खिलाफ मुकदमा न लिखवाकर ,सूचना देने वाले गौरक्षक पर ही कछौना कोतवाली में मुकदमा लिखवा दिया जिससे दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को बचाया जा सके।जोकि विचारणीय व निन्दनीय हैं।
श्री सुनील शुक्ला ने सूचना इस आशय से दी कि भविष्य में गोवंशों की देखरेख ठीक ढंग से हो और आगे उन्हें मरने से बचाया जा सकें।श्री शुक्ला गौरक्षा के लिये 20 वर्षो से कार्य कर रहे ,गौतस्करी में लिप्त पशु बाजारों को बंद कराया ,हरदोई जनपद के ही सण्डीला कस्बे में दो स्लाटर हाउसों को धरना व प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करके लगने नही दिया था हजारों गौवंशों को कटने से भी बचाया था,ऐसे समाजसेवी व गौरक्षक भाजपा नेता पर मुकदमा लिखवाया जाना अतिनिन्दनीय हैं।हम सब गायत्री परिवार के लोग विनम्र आपसे आग्रह करते हैं कि सुनील शुक्ला पर फर्जी मुकदमा लिखा गया हैं तत्काल स्पंज करवाने का कष्ट करें।श्री शुक्ला सदैव समाजहित के कार्य ईमानदारी से करते है एवं सज्जन व्यक्ति हैं
अतः विनम्र अनुरोध है कि फर्जी मुकदमा को समाप्त कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगति धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेश निर्गत करें जिससे गौ संवर्धन एव सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री जी के आदेशों का उलंघन करने का कोई साहस न कर सके।
जनपद की सभी सरकारी गौशालाओं में स्थानीय अधिकारियों के द्धारा जमकर बेजुबान गौवंशो का दाना, हरा चारा नही दिया जा रहा हैं,खाने के नाम पर केवल सूखा भूसा मुश्किल से मिलता है अवगत कराना है कि दाना, हरा चारा व भूसा का बहुत बड़ा घोटाला ठेकेदारों ,ग्राम सचिव ,पशु चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारियों के द्धारा किया गया , जिसकी उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर सभी गो आश्रय स्थल की जावें।
गायत्री परिवार के आर 0बी शर्मा मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी ,डॉ0 नरेश चंद्र त्रिपाठी, पी0सी0शुक्ल ,राधेश्याम त्रिपाठी , भगवत शरण अवस्थी, हरिहर बक्श सिंह,विपिन मोदी,प्रदीप कुमार द्विवेदी , रामपाल,राजू ,रमेश चन्द्र शुक्ला, मनिक कश्यप, विश्वराज सिंह ,अजय कुमार सिंह, शुभम गाँधी, आयुष सिंह, आदि दर्जनों गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे