अनिल गुप्ता ऊसराहार
ओवरलोड मोरंग लेकर दौड रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पकड कर सीज किया
ऊसराहार क्षेत्र में पिछले कई दिनो से रात के अंधेरे में ओवरलोड मौरंग से भरे ट्रक दौडते है ट्रक के चालक ट्रक मे मौरंग भरने के बाद ऊपर से तिरपाल डाल कर चलते हैं जिससे पता न चले कि ट्रक मे ओवरलोड मौरंग भरी हुई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बीती रात मौरंग से ओवरलोड भरे हुए दो ट्रक पकडकर सीज कर दिए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया बीती रात मे दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है इससे पहले भी दो ट्रकों को सीज किया जा चुका है