Sunday , October 20 2024

जालौन कैलोर में गो पूजन व गौशाला की वीडियो ने देखी व्यवस्था*

  1. जालौन कैलोर में गो पूजन व गौशाला की वीडियो ने देखी व्यवस्था*

माधौगढ़ (जालौन) – कैलौर मे गौशाला का दीपक यादव ने ब्लाक प्रमुख चितामन व प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह के साथ मौके पर पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान वीडियो दीपक यादव ने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौवंशो की नियमित देखभाल कर साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखें ताकि सरकार द्वारा बनाया गौ आश्रय व्यवस्था सही रह सके उन्होने यह भी कहा कि कस्बे में अन्ना मवेशियों पर भी निगरानी रखे ताकि सफाई व्यवस्था खराब ना हो हालांकि यदि देखा जाये तो सरकार ने अन्ना गौवंशो से निजायत के तौर पर अस्थायी गौ आश्रय बनवाये है ताकि स्वच्छता के साथ साथ किसानों को होने वाले नुकसान को बचाया जा सके इसके लिए शासन प्रति अन्ना गाय 30 रुपये दिया जायेगा व गौशाला में गायों को टेगकर प्रतिमाह धन मुहायै कराया जायेगा व गौवंशों की देखभाल व सफाई व्यवस्था के लिये सफाई कर्मचारियों को रखा जायेगा इस दौरान दीपक यादव ने गौवंशो की देखभाल चारा – पानी की व्यवस्था को देखा
और गौशाला में अच्छी व्यवस्था को देखकर प्रधान की प्रशंसा की
। इस अवसर पर जे ई चंद्रभान ब्लाक प्रमुख चिंतामन दोहरे एडीओ पंचायत छेदा लाल प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेत, सचिव संजीव जोशी गुलाब सिंह सुशील सहित लोग मौजूद रहे

 

रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन