*चुनाव खर्चे का हिसाब न देने पर निर्वाचन आयोग ने आगरा के रामजीलाल विद्यार्थी सहित फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी जिले के 24 पूर्व प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया—*
आयोग ने इसकी सूची सभी जिला प्रशासन के अफसरों को भेज दी है।
चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से अयोग्य घोषित प्रत्याशियों की जारी की गई सूची में आगरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके रकाबगंज निवासी रामजीलाल विद्यार्थी का नाम है। साथ ही फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र के भारौल निवासी प्रदीप कुमार 107 मैनपुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। दो जुलाई 2023 तक के लिए अयोग्य घोषित किया है।
मैनपुरी से ही चुनाव लड़े महाराज सिह, नगला शीशग्राम हिमायूंपुर निवासी रामनरेश, मोहल्ला श्रोतियान निवासी सुरेशचंद्र, सतेंद्र सिंह एवं सुरजीत सिंह को सात सितंबर 2023 तक के लिए अयोग्य घोषित किया है। *108 भोगांव से चुनाव लड़े सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार एवं पुष्पेंद्र कुमार* एवं किशनी विधानसभा से चुनाव लड़े नाथूराम एवं नेत्रपाल सिंह को भी सात सितंबर 2023 तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया है।
*इन नेताओं को भी अयोग्य घोषित किया गया*
80 सिकंदराराऊ से चुनाव लड़ चुके चंद्रशेखर को 18 अगस्त 2023 तक तथा रती का नगला निवासी राकेश पुत्र कुंवरपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, राजशेखर सेंगर, हुसैनपुर निवासी श्रीचंद्र को एक जुलाई 2024 तक के लिए अयोग्य घोषित किया है। 79 सादाबाद विधानसभा से चुनाव लड़े नगला सलीम निवासी कुसुमा देवी, कैलाश सिंह, प्रेमचंद्र ओझा, यतेंद्र सिंह, सुभाषचंद्र, रामेश्वर सिंह को 18 अगस्त 2023 तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है।
निर्वाचन आयोग ने 13 जुलाई 2023 तक मथुरा विधानसभा से औरंगाबाद निवासी जगवीर सिंह, आगरा विधानसभा से चुनाव लड़े ईदगाह, कटघर रकाबगंज निवासी रामजीलाल विद्यार्थी, इटावा के मानिकपुर निवासी रफक्कत कुमार शामिल है।
फिरोजाबाद के वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग उन्हीं प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित करता है जो चुनाव लड़ने के बाद खर्चे का हिसाब समय से नहीं देते। आयोग के दिशा निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं करते हैं। फिरोजाबाद जिले से चुनाव लड़ने वाला कोई प्रत्याशी अयोग्य घोषित होने की कोई जानकारी नहीं है। आगरा, मथुरा, मैनपुरी सहित अन्य जिलों की सूची तो आयोग ने भेजी है