Sunday , November 24 2024

इटावा सीडीओ ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

*सीडीओ ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

*इटावा-* विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने सभी मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर शौचालय, पानी,रैम्प,विद्युत लाइन आदि मूलभूत सुविधाओं का सर्वे कर सूचना उपलब्ध कराये जाने,पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग/सम्पर्क मार्ग का सर्वे किये जाने,बाढ़ क्षेत्र के बूथ वाले क्षेत्रों के खराब एप्रोच रोड को ठीक कराये जाने,विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति हेत विद्युत लाइन डलवाये जाने,मतदेय स्थलों पर मतदेय स्थल का नाम,पता,ईआरओ का नाम, बीएलओ का नाम मोबाइल नम्बर आदि लिखवाये जाने के निर्देश दिये।
*यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय* ने जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर सुनिष्चित न्यूनतम सुविधायें एवं मुख्य मार्ग/सम्पर्क मार्ग से संबंधित पाई गयी कमियों को सही कराये जाने के संबंध में दिये।
*उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों/उप जिलाधकारियों से कहा* कि वह अपने अपने क्षेत्र में मतदेय स्थल तक जाने आने के लिए मुख्य मार्ग/सम्पर्क मार्गो का सर्वे कर आपस में समन्वय स्थापित कर एप्रोच मार्ग ठीक कराएं।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जिन गांवों की सड़कें बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी उन पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि मतदान पार्टियां आसानी से अपने अपने निर्धारित पोलिंग बूथ पर पहुंच सके।
*उन्होंने अधिषासी अभियन्ता विद्युत से कहा* कि जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां विद्युत कनेक्शन नहीं है उनमें विद्युत लाइन डलवायी जाये।
*उन्होंने कहा* कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु समस्त मतदेय स्थलों पर,मतदेय स्थल का नाम,पता,ईआरओ,एईआरओ, सुपरवाइजर,बी.एल.ओ.,मतदाता पंजीकरण केन्द्र का नाम एवं नम्बर तथा बाल राइटिंग करायी जाये,सभी मतदेय स्थलों पर कमरों के खिड़की, दरवाजे विद्यालयों में भवन,रैम्प, पेयजल,शौचालय,वेटिंग रूम आदि का सर्वे कर सूचना उपलब्धय करायी जाये।
*इस अवसर पर*  अपर जिलाधिकारी वि.रा.जय प्रकाश,समस्त उप जिलाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनयमणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।