Saturday , November 23 2024

इटावा ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव,एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी*

*ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव,एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी*

जसवंतनगर। 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवतियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इसका एक ताजा उदाहरण क्षेत्र में देखने को मिला जब एम्बुलेंस में तैनात कर्मियों की तत्परता कुशलता एवं अनुभव से एक गर्भवती का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया गया।
क्षेत्र के नगला भारे निवासी प्रीतम सिंह की 30 वर्षीया गर्भवती पत्नी मंजू को प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी थी तो उनके परिजनों ने एंबुलेंस बुलवाई। रास्ते में गर्भवती की हालत नाजुक देख 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ईएमटी ने गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। ईएमटी ओपेन्द्र ने बताया कि गर्भवती के परिवार वालों ने एंबुलेंस बुलाने में बहुत देर कर दी थी। गर्भवती के घर जब पहुंचे तो उसके प्रसव पीड़ा से व्याकुल थी इसलिए तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तो रास्ते में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। अगर अस्पताल पहुंचने का इंतजार करते तो शायद अनहोनी हो सकती थी। ओपेन्द्र ने बताया कि आकस्मिक समय में उन्हें प्रसव कराने का प्रशिक्षण दिया गया है वही काम आया। उन्होंने पायलट सुदीप की मदद से एम्बुलेंस में प्रसव कराया। अब जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
डॉ. सुशील कुमार ने ईएमटी की कार्यकुशलता पर उनकी प्रशंसा की और बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।