उन्नाव टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवान
प्रमोद अवस्थी
उन्नाव मुख्यमंत्री की मंशा के अनरूप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग एवं खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में जनपद के युवा प्रतिभागियों की सहभागिता हेतु आज जनपद उन्नाव के नोडल अधिकारी राकेश कुमार अपर जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ बाईपास स्थित पं0दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम से 125 प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद युवक/महिला मंगल दल, सदस्यों जिसमें 50 प्रतिभागी ( 25 पुरूष एवं 25 महिला) एवं 75 खिलाड़ियों (50 युवक एवं 25 महिला) इकाना स्टेडियम लखनऊ में प्रतिभाग करेगें। इस कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों को शासन द्वारा ट्रैक सूट एवं जिला प्रशासन द्वारा जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भेजा गया।
इस अवसर पर जनपद के जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, जिलाक्रीड़ाधिकारी अनीता कनौजिया, अखिलेश सिंह चैहान, पायल कुमारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी, डा0आर0डी0पाल उपक्रीड़ाधिकारी एवं खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।