अनिल गुप्ता
बाग मे चार मोर म्रत पडे मिलने से हडकंप मच गया सूचना पर पहुचे वन विभाग के अधिकारियों ने सभी मोरो का पोस्टमार्टम कराया है
ताखा क्षेत्र के मामन हिम्मतपुर गांव के समीप एक बाग में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अलग अलग कोनो पर चार राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे हुए पडे देखे तो दंग रह गए ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग व ऊसराहार पुलिस को दी घटना की सूचना पाकर ऊसराहार थाना पुलिस व रेंजर भरथना प्रवल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे रेंजर ने सभी मोरो को अपने कब्जे में लेकर ताखा पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया रेंजर प्रवल प्रताप ने बताया मोरो की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह बाग मे अलग अलग कोनो मोर पडे मिले हैं इससे अनुमान है कि किसी किसान ने अपने खेत में कीटनाशक दवाई डाली होगी जिसके बाद मोरो की खेत मे मौत हो गई और उन्हे उठाकर बाग मे डाल दिया गया उन्होंने बताया जांच की जा रही है उसके बाद कारवाई की जाएगी