Sunday , November 24 2024

फिरोजाबाद सृष्टि महिला प्रशिक्षण केंद्र पर किशोरियों एवं महिलाओं को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के वितरित किये प्रमाण पत्र !

नरेन्द्र वर्मा
किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सर्व सखी स्वाभिमान परियोजना एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई के सहयोग से संचालित सृष्टि महिला प्रशिक्षण केंद्र सुदामा नगर पर किशोरियों एवं महिलाओं को 90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रों का वितरण महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान चौकी प्रभारी आसग्रान थाना उत्तर एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा किया गया !
90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रमाण पत्र पाकर किशोरियों एवं महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे !
अलवीना पठान ने सभी किशोरियों एवं महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप सभी इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी आजीविका को बहुत ही अच्छी तरह से चला सकती हैं आपको किसी के सामने मोहताज होने की जरूरत नहीं है तथा किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य जो कोमल फाउंडेशन और आईडीएफ कर रही है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इस कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं !
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन द्वारा तथा इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई की सर्व सखी स्वाभिमान परियोजना के अंतर्गत किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सृष्टि महिला प्रशिक्षण केंद्र पर करीब 22 किशोरियों एवं महिलाओं को 90 दिवसीय ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है !
90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आज किशोरियों एवं महिलाओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है !
कोमल फाउंडेशन एवं आईडीएफ का यह संयुक्त प्रयास है कि हमारे समाज में बेटियां और महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर सशक्त बने !
कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल मीना कुमारी,प्रशिक्षका कुमारी रोशनी राठौर,राजेश कुमारी,सोनी राठौर,इंडियन गांधी,रवि राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !