भारत के ऋषि मुनि प्रकृति की शरण में योग करते हुए 150 वर्ष तक जीते थे – हरीशंकर पटेल
इटावा दिनांक 15 जून 2022 प्रातः 6:00 बजे से जनहित कारी संस्था ” समाज उत्थान समिति ” इटावा द्वारा वैष्णवी उत्सव गार्डन ,पक्का तालाब ,इटावा में वाणिज्य कर के उपायुक्त अजय वर्मा , सहायक आयुक्त रमेश पांडे , नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ,डीपीएम -सुनील कुमार तथा विभागीय कर्मचारियों को योग प्रशिक्षक “हरिशंकर पटेल” इटावा की देखरेख में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ
योग प्रशिक्षक हरिशंकर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की भारत के ऋषि मुनि प्रकृति की शरण में योग करते हुए 120 से 150 वर्ष तक जीते थे।
विनय मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी इटावा ने बताया कि कर्मचारियों को डिप्रेशन से योग ही बचा सकता है।
वाणिज्य कर के उपायुक्त अजय वर्मा , सहायक आयुक्त रमेश पाण्डेय ने भी सयुक्त रूप से बताया कि प्रतिदिन योग करने वाले लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हैं।
योग शिविर को सफल बनाने में सफाई एंव खाद्य निरीक्षक नथ्थी लाल कुशवाहा , सफाई नायक नरेश , रविप्रकाश , राम रूप , मुहम्मद आमीर , सफाई कर्मचारी – कल्लू ,तथा बृजेश , राजेश बाबू , आदि का योगदान रहा।