*उदघाटन के लिए तैयार बुंदेलखंड एक्सप्रेस, भगवान राम के वनवास काल के लिए प्रसिद्ध चित्रकूट धाम की यात्रा पर इटावा, मैनपुरी,औरैया क्षेत्र की जनता न जाने पाए इसलिए राजनैतिक कारणों से अपने को राम भक्त कहलाने वाली भा ज पा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट नहीं देने दे रही है।(उदय भान सिंह यादव)*
*इटावा* जनपद में ब्लॉक ताखा से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले स्थान पर आवागमन के लिए रास्ता न देकर सीधा पुल के माध्यम से जोड़ा गया है जिससे इस क्षेत्र के और इससे लगी सीमा के अन्य जनपद की जनता बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर यात्रा न कर सके। जबकि ताखा के सैकड़ों किसानों की उपजाऊ जमीन ली गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर यात्रा करने के लिए कट दिए जाने जाने की मांग करते हुए *समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट धाम पर न जाने के लिए राजनैतिक कारणों से रोकने का कार्य राम भक्त कही जाने वाली भा ज पा सरकार द्वारा किया जा रहा है क्योंकि ताखा क्षेत्र विधानसभा जसवंतनगर और लोकसभा मैनपुरी में आता है जहां से सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार,पूर्व मुख्यमंत्री ,वर्तमान में मैनपुरी लोकसभा के सांसद मुलायम सिंह यादव की कर्मस्थली है। हमारी मांग है कि इस क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए और चित्रकूट धाम की यात्रा पर आवागमन के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट दिया जाए। जनहित की मांग के लिए सपा चुप नहीं बैठ सकती है और हमेशा जनता की आवाज को बुलंदहौसलों से उठाते हुए संघर्ष करते रहेंगे।