Saturday , November 23 2024

बलरई क्षेत्र में चोरियों का तांता, घटनाओं की नही होती रिपोर्ट दर्ज

*जसवन्तनगर/बलरई(इटावा), टाइम्स।ब्यूरो*।पुलिस का पहला दायित्व घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करना होता है। मामले की तफ्तीश कर घटना का अनावरण और दूध का दूध पानी का पानी करना और अपराधियों को सलाखों के भीतर पहुंचाना उसकी कार्यशैली का हिस्सा होता है।
मगर इटावा जिले के बीहड़ में स्थित बलरई पुलिस थाने में एफआईआर  की जिल्द लॉकर में  बंद रहती है।दस में से दो तीन मामले भी इस थाने में  दर्ज हो जाएं तो बहुत बड़ी बात होती है। अपराधी और दलालों के इशारे पर थाना चलता है, ये प्रायः थाने में  जमे देखे जा सकते हैं, थानाध्यक्ष से लेकर यहां के दरोगाओं तक के ऐसे लोग मेहमान होते हैं।
इसी वजह इस थाना क्षेत्र में  धड़ाधड़ घटनाएं घटती रहती हैं। चोरी, राहजनी और पशु चोरी की घटनाएं यहां के गांवों में लोगों की नाक में दम किए हैं।
रविवार की रात ग्राम नगला रामसुंदर निवासी एक किसान किशन सिंह तोमर के घर में चोरी हो गई ।पांच हजार नगदी व सोने की अंगूठी, जंजीर और अन्य सामानों सहित 70 – 80 कीमत का माल चोर साफ कर ले गए।
बताया गया है कि इससे दो दिन पहले भी राजीव तोमर व राजा सिंह के घरों से 7 हजार की नगदी व कीमती मोबाइल चोरी हुए थे।
पुलिस इस इलाके में एक गांव में एक दलित उत्पीड़न का मामला पूरी तरह दबा दी गई ।उस दलित द्वारा घर में पेंट करने की मेहनत मजदूरी के पैसे मांगने पर उसे गांव जाति सूचक गालियोंसे नवाजकर पीटा गया और गांव निकाला दे भगा दिया गया। बलराई पुलिस ने भी दलित को भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया तो यहां की पुलिस ने उस दबंग के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
बलरई-जसवंतनगर रोड पर आए दिन लूट और राहजनी की घटनाएं होती।ब्राह्मणी मेले में कई श्रद्धालुओं की जेब साफ कर दी गई थी,जंजीर खींच ली गई थी, मोबाइलश्रद्धालुओं के उड़ा लिए गए, मगर कोई कार्यवाही पुलिस ने नही की।
इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीहड़ी इलाका होने से पुलिस की सांठगांठ से लकड़ी की जमकर कटाई होती है। चोर बिजली लाइनें।चोरी करने के अलावा ट्रांसफार्मर तक उठा ले जाते हैं, मगर पुलिस को इन घटनाओं के अनावरण की वजाय यमुना बालू के खनन और मछली के अवैध शिकार में ज्यादा रुचि रहती है।कचौरा रोड पर पुलिस पिकेट में लगने वाली इस थाने की  पुलिस ओवरलोडिड अवैध वाहनों से होनेवाली कमाई में जुटा रहनाअपनी पुलिसिया धर्म मानती   है।