Friday , November 22 2024

admin

उत्तराखंड में बाढ़-बारिश का कहर

उत्तराखंड / अबतक 7 लोगों की मौत, 13 लोग अभी भी लापता, कई सड़कें अभी भी बंद

उत्तराखंड के धनौल्टी में आपदा प्रभावित इलाके में पहुंचाई गई राहत सामग्री, प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से 232 राशन किट का किया वितरण.

सड़कें बनी तालाब, यूपी को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बना बालावाली पुल दरका.

पाल बघेल समाज सेवा संघ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा का अनावरण

  • अहमदाबाद सूत्र/ अहमदाबाद वटवा विधानसभा के अंतर्गत मंथन चार रस्ता के पास पाल बघेल समाज सेवा संघ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा का अनावरण गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, केंद्रीय कानून मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और पूर्व गृह मंत्री गुजरात व वटवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप सिंह जाडेजा एवं मेयर किरीट भाई परमार के कर कमलों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ।
    इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि हिंदू समाज में सर्वप्रथम मंदिर निर्माण लोकमाता अहिल्याबाई ने कराया इसलिए पाल बघेल समाज के हिंदुत्व व राष्ट्रीयता की भावना को भुलाया नहीं जा सकता। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पाल बघेल समाज हमेशा देश के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। वटवा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप सिंह जाडेजा बोले कि आप लोगों को पता है कि मैं हमेशा बटवा क्षेत्र के उत्थान व विकास के लिए सजग व प्रयत्नशील रहता हूं लेकिन आज मैं कॉर्पोरेशन के पदाधिकारियों जलपा बहन सोनल बहन सुशील भाई राजपूत गिरीश पटेल वटवा वार्ड के हिंदी भाषा भाषी संयोजक शैलेश सिंह भूमिहार राजेश सिंह राजपूत मेंबर बृजपाल यादव संग्राम सिंह परिहार जय सिंह को धन्यवाद दूंगा कि लोकमाता मूर्ति अनावरण कार्यक्रम इतना भव्य कर डाला। इस अवसर पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में पाल बघेल समाज व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

देर शाम नेशनल हाईवे पर औरैया एडीजे की गाड़ी टकराई अन्ना गोवंश से

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर जोनई चौकी के नजदीक रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने औरैया जिले में तैनात एडीजे अपने नोएडा स्थिति मकान से फिरोजाबाद की तरफ अपनी किया कार से आ रहे एडीजे ओरेया की गाड़ी टकराई अन्ना गोवंश से।

विवरण के अनुसार फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे एडीजे ऑरेया गोपाल जी अपनी पत्नी सहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ फिरोजाबाद जिले की तरफ से इटावा की तरफ़ जा रहे थे जैसे ही एडीजे की गाड़ी नेशनल हाईवे के जसवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोनई चौकी से आगे पहुंची जैसे ही रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने जैसे ही पहुची तो अन्ना गोवंश सड़क पर अचानक गाड़ी के सामने आ गए जिसमें गाड़ी में सवार बाल बाल बचे और गाड़ी क्षति ग्रस्त हो गई, गाड़ी की टक्कर से अन्ना गोवंश की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सनत कुमार मौके पर पहुंचे एडीजे औरैया गोपाल जी दूसरी गाड़ी से औरैया के लिए रवाना हो गए।

आज कस्बा बकेवर से मुस्लिम समुदाय के लोग उमरा हज करने को सऊदी अरब रवाना हुए

इटावा। नगर के निवासी, उमरा हज करने जा रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा शमी ऐजाज, पूर्व सभासद रासिद खां, अमीन खां टायर वाले, मुस्लिम भाईयों का आज बकेवर के प्रमुख चौराहे पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा द्वारा माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
उमरा हज करने जा रहे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा ने गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं और नगर, देश, प्रदेश की खुशहाली की दुआ की । उमरा हज यात्रा पर जा रहे सभी लोगो को नगरवासियों ने उनकी शुभयात्रा की कामना की । एवम नगर की सदैव हिंदू – मुस्लिम एकता की मिसाल मजबूत रहे, ऐसी कामना की ।
         इस दौरान प्रमुख रूप से स्वागत करने वालो में – वरिष्ठ छात्रसंघ नेता/ समाजसेवी आदित्य मोहन शर्मा, गौरव शर्मा, रिंकु श्रीवास्तव, इस्लाम खां, केशव शर्मा, गुड्डू ठाकुर , नफीस खान, महेंद्र, संजू शर्मा, गौरव, अनिल, अंकितरहे।प्पू , सचिन इत्यादि लोग मौजूद रहे

ट्रक में घुसी रोडवेज बस,15 यात्री घायल

बसरेहर। लखनऊ से मथुरा जा रही रोडवेज बस रविवार सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में 15 सवारियां चोटिल हुई है । सभी को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया। हाथरस डिपो की बस 52 सवारियां लेकर लखनऊ से मथुरा जा रही थी रविवार सुबह एक्सप्रेस के किलोमीटर संख्या 121 पर आगे चल रहे ट्रक मे बस पीछे से जा टकराई । हादसे में 15 सवारियां चोटिल हो गई सूचना पर एसपी देहात सत्यपाल सिंह सैफई सीओ नगेंद्र चौबे घटनास्थल पर पहुंच गए।