Friday , November 22 2024

admin

मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक करने के अभियान के तहत लगाए कैम्प

भरथना/नगर क्षेत्र अंतर्गत बीआरसी भवन के मतदान केंद्र पर रविवार को पोलिंग बूथ संख्या 43 व 44 पर मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक करने के अभियान के तहत लगाए कैम्प में सांड की दहशत से ड्यूटी पर तैनात बीएलओ पंकज चौहान व सुमित सहित मतदाता भी भयभीत बने रहे,सांड से बचने के लिए ड्यूटी पर तैनात बीएलओ ने चेनल बंद कर पालिका कर्मियों को सूचना देकर डंडा व पानी से सांड को हटाए जाने का प्रयास करते रहे,लगभग आधा घंटे के बाद सांड तो हट गया मगर परिसर के आसपास रहने से मतदाता बचते बचाते आते-जाते रहे।बताते चले एक दिन पहले भी इसी सांड द्वारा बीआरसी परिसर में घुसकर उत्पात मचाया था।

बीएलओ ने बताया कि अब तक पोलिंग बूथ 44 पर सात मतदाताओं ने आधार लिंक के लिए प्रपत्र दिए है,साथ तीन नए मतदाताओ ने अभिलेख जमा कराए है,पोलिंग बूथ 43 पर कोई मतदाता नही पहुचा,आधार कार्ड लिंक करने के लिए गरुणा एप्प का सर्वर डाउन रहने से परेशानी आ रही है।

इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पोलिंग बूथ 37 के बीएलओ पवन पोरवाल ने बताया कि 18 मतदाताओ के आधार कार्ड लिंक करने के लिए प्रपत्र जमा कराए गए, पांच नए मतदाताओं ने भी अभिलेख जमा किए है। पोलिंग बूथ 36 के बीएलओ प्रमोद कुमार के अनुसार पांच मतदाता वोटर सूची से आधार लिंक कराने के लिए आए।

 

कालोनी वासी  गंदा व बदबूदार पानी पीने के लिए हुए मजबूर 

लखनऊ/ वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई /१ से लेकर सेक्टर 5 ई/5 तक  कालोनी वासी  गंदा व बदबूदार पानी पीने के लिए हुए मजबूर  ।

दो दिन से  काफी गंदा एवं बदबूदार पानी  पी रहे है कालोनी वासी , इससे पहले कई बार शिकायत की गयी परन्तु जल कल विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है , कालोनी वासीयो का पेट खराब हो रहा है , छोटे बच्चे भी वही पानी पीने के लिए है मजबूर ॥

यह मामला नगर निगम जोन 8 वृन्दावन कालोनी तेलीबाग का है ॥

प्रान्तीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया

बकेवर इटावा।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा  सत्य प्रकाश उपाध्याय के निर्देशन में विवेक कुलश्रेष्ठ मधुर श्रीवास्तव डॉक्टर एसएन त्रिपाठी दिनेश दीक्षित डॉक्टर अवधेश अभिषेक द्विवेदी की देखरेख में शनिवार को लखना नगर में कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया। वही लखना नगर से गठित भारत विकास परिषद शाखा की कार्यकारिणी सदस्यों की टीम को मिष्ठान वितरण कर उनका स्वागत किया गया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय के निर्देशन में लखना नगर में कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ अमित दीक्षित कोषाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता सचिव पंकज तिवारी उपाध्यक्ष दीपक द्विवेदी उपाध्यक्ष गणेश पोरवाल सचिव अरविंद पोरवाल उपसचिव मनोज महेश्वरी महिला संयोजिका नीरज दुबे को मनोनीत कर भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी में शामिल किया।वही *प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने बताया कि भारत विकास परिषद की शाखा में प्रदेश के भारत जिले में और जगह कार्यकारिणी सदस्यों को गठित कर संगठित की जाएगी।*

राहुल तिवारी बकेवर ।

फर्जी व्हाट्सएप ग्रुपों पर जल्द ही चलेगा प्रशासन का चाबुक

*BREKING*
*ALL INDIA NEWS*

*नई दिल्ली*।
*व्हाट्सएप पर समाचार ग्रुप बनाकर खबर चलाने वालों के* *लिए सूचना मंत्रालय ने जारी किया नया दिशा निर्देश*। *आरएनआई वाले समाचार पत्र और उनके प्रतिनिधियों के अतिरिक्त फर्जी व्हाट्सएप ग्रुपों पर जल्द ही चलेगा* *प्रशासन का चाबुक। फर्जी पत्रकारों में मचा हड़कंप*

दिव्यांगजन सहायता शिविर आज 3 बजे तक

*👆🏻इटावा शहर में पक्का तालाब पर स्थित आईएमए भवन में लायन्स क्लब इटावा द्वारा हाथ कटे,पैर कटे व पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों हेतु दिव्यांगजन सहायता शिविर आज 3 बजे तक आयोजित होगा।👆🏻*

सीएम योगी खुद कर रहे जनता से जुड़ी शिकायतों की मॉनिटरिंग

लखनऊ/ प्रदेश के सभी जिलों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास

शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अफसर रडार पर

सीएम योगी खुद कर रहे जनता से जुड़ी शिकायतों की मॉनिटरिंग

जनता दर्शन, हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट ले रहे सीएम

जल्द हो सकती है कई जिले के अफसरों पर कार्यवाही

4 अप्रैल 2022 से 16 अगस्त के बीच आई 28715 शिकायतें

26258 शिकायतों का किया जा चुका निस्तारण

शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता के आधार पर अफसरों को दंड और इनाम

नकली फ़ूड सप्लीमेंट और स्टेरॉयड पर छापा

मेरठ ब्रेकिंग

नकली फ़ूड सप्लीमेंट और स्टेरॉयड पर छापा

मौके से नोटों का जखीरा बरामद

तहखाने से निकल रही नोटों की गड्डियां कई थानों की फोर्स मौके पर

एसपी क्राइम अनित कुमार की टीम ने मारा छापा

अब तक 42 लाख 68 हजार रुपये बरामद नकली फ़ूड सप्लीमेंट और स्टेरॉयड बरामद

कंकरखेड़ा इलाके का मामला

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत

 

*इटावा:-सैफई पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र की मौत को बताया आत्महत्या, जबकि परिजन साथी छात्रों और वार्डन, सुरक्षा कर्मियों पर लगा रहे है हत्या का आरोप*

*गोरखपुर का रहने वाला हिमांशु गुप्ता शाक्य मुनि हास्टल के रूम में रहता था। रात आठ बजे के करीब साथी छात्रों की सूचना पर शव को कमरे से बाहर निकाला गया*

*हिमांशु के पिता शिव जी गुप्ता, मां सरिता समेत परिवार के सदस्य पहुंचे सैफई*

*पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी जांच के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे*

*विकलांग कोटे से इसी साल हिमांशु गुप्ता को एमबीबीएस पहले साल में एडमिशन मिला था*

*पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है*

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त इदरीश गिरफ्तार

⏺️ मैनपुरी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित‌के  निर्देशानुसार गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त इदरीश पुत्र बाली को गिरफ्तार किया। थाना बिछवां पुलिस की टीम ने द्वारा अभियुक्त को मुठभेड़ में किया घायल।

⏺️ थाना भोगांव से  गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त इदरीश पुत्र बाली  को किया गिरफ्तार।अभियुक्त से 01 तमंचा 315 बोर,02 जिंदा व 03 खोला कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल बरामद किये गये।

विकास कार्यो को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समय सेे पूरा किया जाये

इटावा / मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक में उपरोक्त बात कही गयी।
उनके द्वारा समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 जैसी अनेक योजनाओं के अलावा समस्त विभागों की योजनाओं में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी ली गयी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मंडल में प्रथम स्थान पर है,और प्रथम पर ही रहना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो इसी के साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, राज्य औद्योगिक मिशन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ियों का कार्य, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, सामुदायिक शौचालय, पंचायतभवन, स्वच्छ भारत मिशन, उद्योगबन्धु, पोषाहार का वितरण, कौशल विकास मिशन आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं, उनमें मवेशियों को भूसा, हरा चारा, पानी आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुओं के लिए पानी, शेड आदि व्यवस्थित रहे व एक भी पशु आवारा नहीं घूमना चाहिए। सभी को गौ संरक्षण केंद्रों में संरक्षित किया जाए। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आच्छादित योजनाओं को तत्काल पूरा करने, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग एवं खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली गयी। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ावर्ग, प्रोबेशन विभाग द्वारा चलायी जा रही छात्रवृति, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रम पद्धति की मरम्मत की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिए कि शिलान्यास या उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सभी अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए गांव का समय-समय पर निरीक्षण कर हाल चाल लेते रहे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल संजय,बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, वनाधिकारी अतुल कांत शुक्ला ,अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस यादव, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।