Friday , November 22 2024

admin

फिर दिखा रफ़्तार का कहर

जालौन / तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर।टक्कर लगने के बाद उछलकर सड़क पर जा गिरा वाइक सवार युवक

मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत।मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद मौके से भाग निकला कार सवार

आनन फानन में राहगीरों ने समीपवर्ती पुलिस थाने को दी सूचना।सूचना मिलने पर जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी।समूचा घटनाक्रम जालौन कोतवाली क्षेत्र के कमतरी के पास का

 

रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन

लगभग आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहे पेशेवर अपराधी व फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी नामक व्यक्ति ने डी0एम0 व डीएसओ सहारनपुर के खिलाफ़ धमकी भरा विडिओ जारी किया

 फोट- फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी                                                                                                        खुद को कभी बीजेपी का नेता व कभी *मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताने वाले बिना डिग्री डिप्लोमा वाले कथित डग्गामार पत्रकार *इमरान अंसारी* ने अपने ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार व रंगदारी के मुकदमों की जांच से बिलबिला कर डी0 एम0 व डीएसओ सहारनपुर के खिलाफ़ धमकी भरा विडिओ जारी किया है, ये फ़र्जी व्यक्ति पूरे ज़िला सहारनपुर प्रशासन व जनता के लिए सरदर्द बना हुआ, इसके सहयोगी *मुन्शी सलीम पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अनियमितता पाये जाने और मुन्शी सलीम द्वारा एडवोकेट पूजा नरुला का घर फर्जी रसीद बना कर बेचने का मुकदमा* खुल जाने पर अब ये दोनों लोग *डी0एम0 व डीएसओ सहारनपुर* को *डराने व धमकाने* की कोशिश में लगे हुए हैं । वहीँ सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ब्लैकमेल करके पैसा कमाने की इनकी फ़िराक कई बार नाकामयाब होने पर, ये दोनों पेशेवर अपराधी बार बार प्राधिकरण के अधिकारियों को, खुद को बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य बताकर डराना धमकाना चाहते हैं ।

फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी नामक व्यक्ति संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं, जिसमें से कुछ मुकदमों का विवरण इस प्रकार है

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0144  को0 नगर  16/05/2020
*धारा* 186/386, 384/506

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0164 को0 नगर  15/06/ 2019
*धारा* 384/506

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0780  को0 मंडी 17/11/2019
*धारा* 420/406/504/506

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0375  सदर बाजार 04/06/2019
धारा 384/501

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0283  जनकपुरी  17/11/2019
धारा 383

अब देखना ये है कि सहारनपुर शासन प्रशासन  को ठेंगा दिखा रहे हैं ये लोग कब सलाखों के पीछे जायेंगे, अगर सही समय पर कार्यवाहियों नही की गयी तो, ये प्रदेश सरकार के सभी अच्छे कार्यों को शून्य कर देंगे, इतने सारे मुकदमों में वांछित चल रहे बिना डिग्री वाले पत्रकार व उसके सहयोगियों का खुला घुमना, एक सभ्य समाज के लिए बड़ा खतरा है । ये लोग *माननीय मुख्यमंत्री योगी जी* की *ज़ीरो टोलेरेंस* की नीति को खुला चैलेंज कर रहे हैं, इनके खिलाफ़ लंबित मुकदमों व इनकी पत्रकारिता व अन्य डिग्रियों की जल्द से जल्द जाँच कराकर इनको इनकी असली जगह पहुंचाने में सहारनपुर शाशन प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करने की कृपा करें ।

तहसील सैफई में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

इटावा / जनपद की तहसील सैफई सभागार में आयेजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी इटावा एवं बारिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आई शिकायतों /समस्याओं को सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभागार में उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षता के साथ समय पर किया जाए। जिससे कोई भी फरियादी को शिकायत के लिए बार-बार न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा संबंधित अधिकारी समय से करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी स्तर पर शिकायत लंबित न रहने पाए और आवेदक को बार-बार परेशान न होना पड़े।

उक्त अवसर पर धन सिंह पुत्र नाथूराम ग्राम छिमारा ने शिकायत की कि उनके ही गांव के लल्ला सिंह पुत्र हीरालाल, सुनील कुमार पुत्र देवीदीन, कुंवर सिंह पुत्र नाथूराम, विद्याराम पुत्र अतिबल सिंह उनके खेतों के पास चकरोड़ को अपने कब्जे में कर लिया है, जिससे कि प्रार्थी को खेत में कृषि करने व टैक्टर ले जाने में दिक्कत होती है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सैफई को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर अग्रिम कार्यवाही करें, अरविंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला बरी मौजा छिमारा सैफई की चकमार्ग संख्या 85 बनामई मार्ग से सरकारी ट्यूबवेल तक काश्तकारों द्वारा जोत ली गई है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी सैफई को निर्देश दिए कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें, किताब श्री पत्नी महेश राम नगला बरी गाटा संख्या 1030 के खेत पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है ,जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया जल्द से जल्द कब्जा हटवाया जाए, शालू पुत्री भारत सिंह निवासी नगला सेवा सैफई, ने शिकायत की कि उनके पति राहुल कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम इमलिया प्रार्थिनी के मां, बाप, भाई सभी की मारपीट कर रहा है प्रार्थिनी को जबरदस्ती ससुराल ले जाना चाहता है वहां पर प्रार्थिनी की हत्या करना चाहता है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्राप्त आवेदनों को सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त कराए जाने के उपरांत निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण तेजी के साथ किया जाये। निस्तारण में किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही के लिए संबंधित को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना और निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण, गुणवत्ता के साथ किया जाए, जिससे पुनः उसके संबंध में शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े।
उक्त अवसर पर कुल 44 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएल संजय, उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

मातृ वंदना योजना के बारे में हेल्पलाइन नंबर-104 पर मिलेगी जानकारी

इटावा।* प्रधानमंत्री मातृ वंदना  योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो कि सिफ्सा मुख्यालय द्वारा संचालित की जा रही है इसीलिए इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या हेतु  हेल्पलाइन नंबर-104 जारी किया गया है जिससे योजना के संदर्भ में लाभार्थी  आसानी से जानकारी ले सकते हैं यह जानकारी आरसीएच नोडल डॉ. शिवचरन ने दी।

*उन्होंने बताया* कि राज्य स्तर पर संचालित मातृ वंदना योजना का पहले यह हेल्पलाइन नंबर 7998799804 था।जिसको बदल कर अब हेल्पलाइन नंबर 104 में परिवर्तित कर दिया गया है।इस नंबर पर आमजन संपर्क कर सकते हैं और सारी जानकारी ले सकते हैं।
*क्या है मातृ वंदना योजना*
*डॉ.शिवचरण ने बताया* कि इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर (मां बनने) महिला को तीन किस्तों में ₹5000 दिए जाते हैं।प्रसव चाहे सरकारी या निजी अस्पताल में कराया गया हो गर्भवती को इस योजना का लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्ड मां की बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी जरूरी है और मां का बैंक अकाउंट जॉइंट नहीं होना चाहिए निजी अकाउंट ही मान्य होगा।
*उन्होंने बताया* यदि बच्चे को जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों का टीकाकरण का प्रमाणिक पर्चा व जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।उन्होंने बताया पंजीकरण कराने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में ₹1000 दिए जाते हैं।प्रसव के पूर्व कम से कम एक जांच होने पर दूसरी किस्त के रूप में ₹2000 और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण को पूरा होने के बाद तीसरी किस्त के रूप में ₹2000 दिए जाते हैं।
*डीसीपीएम प्रभात बाजपेई ने बताया* अप्रैल 2022 से अब तक 1945 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है व 88 लाख 29 हजार रुपए की राशि इन महिलाओं के खाते में जा चुकी  है। *उन्होंने बताया* जनपद में अब तक कुल 38,123 महिलाएं मातृ वंदना  योजना का लाभ ले चुकी हैं।

इस्कॉन के जन्माष्टमी महामहोत्सव में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्र मुग्ध

*इटावा। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ” इस्कॉन” इटावा के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व वृंदावन गार्डन में महा महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर तुलसी आरती, नाम संकीर्तन, प्रवचन एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भगवान श्री कृष्ण का महाभिषेक किया गया।*

*इस्कॉन इटावा केंद्र के प्रमुख गोविंद गिरिधारी दास के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संपन्न हुए कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उक्त महा महोत्सव की कई माह पूर्व से तैयारियां की गईं और शहर इटावा के कई स्कूलों के बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण से जुड़ीं विभिन्न लीलाओं का भव्य स्टेज पर दिव्यतापूर्ण गायन, वादन, नृत्य के साथ मंचन किया। महोत्सव का शुभारंभ सबसे पहले इस्कॉन के साधकों द्वारा प्रभु नाम संकीर्तन से किया गया, फिर तुलसी आरती की गई, जिसमें इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया ने भाग लिया।

*इसके बाद विशाल सभागार के मंच पर इस्कॉन केंद्र के साधक बालक बालिकाओं तथा स्कूलों के बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुति दी जिसमें सेविन हिल्स स्कूल के कार्तिक दुबे ने “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” गीत, इसी स्कूल के बच्चों ने “आओ नंद गांव से होली खेलें” ग्रुप डांस, “प्रलंबासुर का वध लीला” , शिवम दुबे ने “अरे द्वारपालो” गीत, जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने श्री कृष्ण की लीलाओं का बड़ा ही भव्य मंचन तथा “वैष्णव जन” गीत पर डांस, पान कुंअर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने “भगवान कहां है तू” संत विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने “कान्हा मोर बनाओ” गीत पर ग्रुप डांस तथा इसी स्कूल की बालिका अमृषा ने “वृषभानु की लली गुडधानी लागे, महाने जमुनाजी को खारों खारों पानी लागे” गीत पर सुंदर नृत्य, इस्कॉन के साधक बच्चों यशिका, श्रेया ,यथार्थ ने “राधा कृष्ण की बंशी” गीत, “कन्हैया कन्हैया गीत पर ब्राह्मण पत्नियों का उद्धार की लीला” तथा शची माता द्वारा ” नंदलाल कन्हैया” गीत पर नृत्य, मोक्षदा माता द्वारा “राधा रमण” गीत पर नृत्य तथा इसी केंद्र की साधक बालिका आराध्या द्वारा “यशोमति नंदन ब्रज वन नागर” गीत पर प्रस्तुत किए गए शानदार नृत्य ने खचाखच सभागार में बैठे दर्शकों व श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।*

*इसके उपरांत इस्कॉन केंद्र के प्रमुख एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक गोविंद गिरिधारी दास ने पर्व के संबंध में प्रवचन देते हुए कृष्ण प्रेम तथा जन्माष्टमी के महत्व पर तात्विक प्रकाश डाला। मध्य रात्रि होते ही श्री कृष्ण के जन्म और युगल विग्रह पर महाभिषेक का अनुष्ठान आरंभ कराया गया जिसमें दूध, दही, घृत, शहद, गंगाजल, फल, फूल, इत्र, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान आदि से अभिषेक कर श्री राधाकृष्ण का श्रंगार किया गया। सभी ने मिलकर आरती की और महा प्रसाद ग्रहण किया।*

*कार्यक्रम में अपर जिला जज राम मिलन सिंह, इस्कॉन मंदिर के लिए भूमि दान देने वाले डा. अशोक चौधरी, समाजसेवी राम शरण गुप्ता, डीडी मिश्रा एडवोकेट समेत अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विराट रूप वराह दास, मुरारी अर्चन दास, विपिन बिहारी दास, भागीरथ, विश्वदेव, सुंदरम प्रभु, प्रभव प्रभु, भरत प्रभु, प्रशांत, इंद्रदेव, लाल सिंह प्रभु का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश प्रभु ने किया*।

सीएम योगी की प्रशासन पर पैनी नजर, अच्छे और खराब अधिकारियों की तैयार हो रही गोपनीय रिपोर्ट

*UP News:* सीएम को जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) और सीएम हेल्पलाइन (1076) में आने वाली आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण की हर माह रिपोर्ट दी जा रही है। इसमें मासिक रैंकिंग के आधार पर टॉप टेन अच्छे और टॉप टेन बॉटम काम करने वाली की फेहरिस्त भी है।

आम लोगों की शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करने के निर्देश। हर माह टॉप टेन अच्छे और खराब काम करने वालों की बन रही फेहरिस्त

सीएम योगी को जिले, तहसील और थाने स्तर तक की पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब शासन से लेकर निचले स्तर तक कहां कैसा काम हो रहा है। इस पर बारीकी से नजर रखते हैं। उन्होंने जनसुनवाई समाधान प्रणाली और सीएम हेल्पलाइन में आने वाली आम लोगों की शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिकायतें बार—बार आने पर नाराजगी भी जताई है। अच्छी सरकार चलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर शासन स्तर से लेकर तहसील और थाने स्तर तक की सीक्रेट रिपोर्ट पर है। सीएम को जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) और सीएम हेल्पलाइन (1076) में आने वाली आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण की हर माह रिपोर्ट दी जा रही है। इसमें मासिक रैंकिंग के आधार पर टॉप टेन अच्छे और टॉप टेन बॉटम काम करने वाली की फेहरिस्त भी है। सीएम योगी को जिले, तहसील और थाने स्तर तक की पूरी खबर है। सीएम को शासन स्तर के विभाग और फील्ड में तैनात कमिश्नर, डीएम, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, नगरायुक्त, तहसील, थाना स्तर तक की रिपोर्ट हर माह दी जा रही है। इसी तरह पुलिस विभाग में एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी की भी रिपोर्ट दी जा रही है।
सीएम योगी ने जिले स्तर पर तैनात अफसरों को निर्देश दिया है कि तहसील, थाना और ब्लॉक स्तर पर ही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटारा करें। जिले स्तर पर जनशिकायतों के निस्तारण से आम जन को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। सीएम योगी ने आईजीआरएस और 1076 हेल्पलाइन पर एक ही शिकायत बार-बार आने और जिले की निम्न स्तरीय शिकायतें भी शासन स्तर तक आने पर कई बार नाराजगी जाहिर की है।

*जुलाई में सबसे अच्छा काम करने वाले ये रहे टॉप 10 विभाग*
जुलाई माह में शासन स्तर पर सबसे अच्छा कार्य करने वाले टॉप टेन विभागों में सहकारिता, ग्राम्य विकास, भूतत्व एवं खनिकर्म, श्रम, नगर विकास, गृह एवं गोपन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, सिंचाई जल संसाधन और पंचायती राज हैं। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बॉटम टेन विभागों में नियुक्ति, कार्मिक, आयुष, प्राविधिक शिक्षा, कृषि विपणन, अवस्थापना और औद्योगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, व्यवसायिक शिक्षा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन है।

*यूपी के 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले थाने*
दस सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले थानों में लखीमपुर खीरी में महिला थाना, कौशाम्बी में महिला थाना, बुलंदशहर में महिला थाना, महराजगंज में महिला थाना, श्रावस्ती में महिला थाना, संभल में महिला थाना, सोनभद्र में माछी, लखीमपुर में चंदन चौकी, वाराणसी में महिला थाना बड़ागांव और इटावा में भरेह है। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले थानों में आगरा में बसई अरेला, मनसुखपुरा, सोनभद्र में रामपुर बर्कोनिया, गौतमबुद्धनगर में थाना सेक्टर 113, शाहजहांपुर में परौर, गाजीपुर में शादियाबाद, बलिया में फेफना, प्रयागराज में सिविल लाइंस, बहरिया और मउआइमा है।

*यहां के कमिश्नरों ने किया सबसे अच्छा काम*
सबसे अच्छा कार्य करने वाले टॉप फाइव कमिश्नरी में मिर्जापुर, सहारनपुर, झांसी, अयोध्या और गोरखपुर हैं। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बॉटम फाइव में मेरठ, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और देवीपाटन मंडल है।

डीपी सिंह यादव के पिता जी की मूर्ति स्थापना दिवस में शामिल हुए शिवपाल सिंह

उत्तर प्रदेश/ आज़ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष
माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी नोएडा में
माननीय श्री डी पी यादव जी के पिता जी मूर्ति स्थापना दिवस में शामिल हुए ।

तिरंगे को सा सम्मान उतारने की अपील की जाए तो राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान नहीं हो पाएगा

इटावा अधिकारियों के आवासों,सरकारी कार्यालय व थाने स्थर से भले ही तिरंगा सा सम्मान उतार दिए गए हो परंतु अभी भी जनपद व शहर में कई थाने व चौकियों और रोडवेज परिसर,घरों व प्राइवेट वाहनों में तिरंगे झंडे फेरते हुए नजर आ रहे हैं कई वाहनों में तो फटे हुए तरंगे अभी भी फेरते नजर आ रहे हैं यह तो सरेआम तिरंगे का अपमान अपने जनपद में हो रहा है जबकि हर इंसान का फर्ज है कि किसी भी हाल में हम सभी लोग तिरंगे का अपमान न होने दे,जिस तरीके से प्रशासन ने *हर घर तिरंगा* लगाने की अपील की थी अगर उसी तरीके से तिरंगे को सा सम्मान उतारने की अपील की जाए तो राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान नहीं हो पाएगा,

इटावा के जिलाधिकारी और एसएसपी से विनम्र निवेदन है कि अगर आप के माध्यम से जनपद के सभी ग्राम प्रधानों व थानों को सूचित कर दिया जाए जिससे एलाउंसमेंट करवा कर तिरंगे झंडे को वाहनों व घरों और कुछ सरकारी स्थानों पर लगे तिरंगे झंडे को सा सम्मान उतार दिया जाए जिससे तिरंगे का अपमान होने से बचाया जा सकता है

नकली फ़ूड सप्लीमेंट और स्टेरॉयड पर छापा।मौके से नोटों का जखीरा बरामद

तहखाने से निकल रही नोटों की गड्डियां कई थानों की फोर्स मौके पर।

एसपी क्राइम अनित कुमार की टीम ने मारा छापा।

अब तक 42 लाख 68 हजार रुपये बरामद नकली फ़ूड सप्लीमेंट और स्टेरॉयड बरामद।

कंकरखेड़ा इलाके का मामला।

भिंड पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज बोले

*भिंड पत्रकारों पर हुई f.i.r. के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज भड़के कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारों को भिंड से जड़ से मिटाना चाहते हैं भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस।

*भिंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने कहा कि यदि प्रशासन ने पत्रकारों पर हुई f.i.r. वापस नहीं ली तो प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और प्रशासन की ईट से ईट बजा देगी।

*इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ भारद्वाज ने कहा कि कलम पर अंकुश लगाना लोकतंत्र की हत्या।

*भिंड वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारों पर एफ आई आर के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व को भी अवगत कराया जा चुका है।