Saturday , November 23 2024

admin

जैन मन्दिरों में श्रद्धालुओं ने श्रीजी पर श्रृद्धा से धारे डाली

इटावा।रविवार को शहर में जैन समाज के पांच मंदिरों पर जल धारा कार्यक्रम विधि-विधान के साथ किया गया।गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में समाज के श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

पंसारी टोला जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ पुजारी जुलूस के रूप में बरहीपुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचे, वहां भगवान पार्श्वनाथ व महावीर स्वामी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के बाद धारे डाले।तदोपरान्त जलूस के साथ पीतवस्त्रधारी पुजारी लालपुरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचे पूजा अर्चना के बाद धारे लेकर आये पुजारियों ने दूध, दही,घी,रस एवं जल की धारा भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर डाली।इसके बाद जुलूस कटरा सेवाकली स्थित जैन मंदिर पर पहुंचा वहां भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर धारा डाली गयी।

अंत में करनपुरा स्थित जैन मंदिर में जुलूस पहुंचा,वहां संगीतमय पूजा अर्चना के बाद धारा डाली गई।लालपुरा मंदिर की व्यवस्था मंत्री महेश चन्द्र जैन रपरिया,विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन,अभय जैन,अतिशय जैन,किशोर जैन, अरविन्द पोद्दार,संदीप जैन,सुशील जैन पप्पी सम्भाले थे।

सुदिति ग्लोबल एकेडमी में मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस

 

इटावा।पूरे भारत में पर्यावरण, वनों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 सितंबर को वन शहीद दिवस मनाया जाता है।यह बात सुदिति ग्लोबल एकेडमी इटावा में आयोजित राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य कमल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि 11 सितंबर 1730 को राजस्थान के तत्कालीन महाराजा ने खेजड़ली गांव के पेड़ों को काटने का आदेश दिया था।चूंकि यहां के विश्नोई समाज के लोग खेजड़ली के पेड़ों को पवित्र मानते थे इसलिए उन्होंने इन्हें काटे जाने का विरोध किया।फलस्वरूप 160 से अधिक लोग मारे गए थे।इसी नरसंहार के उपलक्ष्य में इस दिवस की शुरुआत की गई।

प्रबंधक सतीश यादव ने कहा कि जोखिम भरी ड्यूटी होने के बावजूद मुस्तैदी से सुरक्षा में लगे वन अधिकारी व कर्मचारियों को हम सब सैल्यूट करते हैं।प्रबंध निदेशक मयंक यादव ने कहा कि शिकारियों और वन जीवों के आक्रमण के कारण वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वन रक्षकों को अपना जीवन बलिदान भी करना पड़ता है। इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस से संबंधित द्विपक्षीय संवाद भी किया।

जीवन जीने की चाह कभी नहीं छोड़नी चाहिए संस्कृति विवि में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय में ‘वर्ल्ड सुसाइड प्रिंवेंशन डे (विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस)’ पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपने पोस्टर प्रदर्शित करते हुए। साथ में डीन और शिक्षिकाएं

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंसेज द्वारा ‘वर्ल्ड सुसाइड प्रिंवेंशन डे (विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस)’ पर आयोजित कार्यक्रमों में संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में जहां एक ओर जीवन के महत्व की बात की वहीं जीवन में कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ने पर जोर दिया।
इन कार्यक्रमों की विशेष बात यह थी कि इनको विद्यार्थियों द्वारा संचालित और समन्वित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लघु नाटक, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में बताया कि देश के साथ-साथ दुनियाभर में बढ़ती आत्महत्याओं पर रोक लगाने और उसके लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के सहयोग से हर वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। छात्रा प्रीती ने कहा कि अवसाद समेत कई अन्य कारणों से देश-दुनिया में आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। इसपर रोक लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह प्रयास निश्चित ही हम युवाओं को जागृत करने में बड़ी मदद करेगा। छात्रा प्रियंका ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, आत्महत्या की वजह से हर साल दुनियाभर में आठ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते देते हैं। डब्ल्यूएचओ का यह भी कहना है कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर 15-29 साल के लोग शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर किशोर और युवा उम्र के लोग हैं। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, आत्महत्या की अधिकतर घटनाएं विकसित और विकासशील देशों में सामने आ रही हैं। पढ़ाई का दबाव और नौकरी न मिलना आत्महत्या की प्रमुख वजह है।
लघु नाटकों के माध्यम से छात्रा कोमल, निशु, मथु, प्रीति, फैजिया, निकिता, प्रियंका, नैना, छात्र आनंद ने काम के जरिये उम्मीद पैदा करने का संदेश दिया। यह संदेश ही इस वर्ष डब्लूएचओ द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम है। डब्ल्यूएचओ इस थीम के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि आत्महत्या करने के बारे में सोचने वाले लोगों को कभी भी जीने की चाह नहीं छोड़नी चाहिए।
कार्यक्रम में उद्घाटन वक्तव्य असिस्टेंट प्रोफेसर उर्वशी शर्मा ने और संस्कृति स्कूल आफ साइकोलाजी की डीन डा. मोनिका अबरोल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र निशु गौतम ने किया। इस मौके पर विवि के अकेडमिक डीन डा. योगेश चंद्र, स्कूल आफ बेसिक साइंस एंड एप्लाइड साइंस के डीन डा. डीएस तौमर, इंक्यूबेशन सेंटर के सीईओ डा. अरुण त्यागी, डा. विनय मलिक, डा. रतीश शर्मा, शिक्षिका तन्वी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

गाली गलौज कर आपस मे मारपीट को आमादा दो युवकों को शांति भंग में पाबंद किया

भरथना/उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत नगला बाग निवासी सुधीर कुमार व हीरेन्द्र कुमार को आपस में कारण गाली गलौज कर मारपीट करने पर आमादा होने की शिकायत पर दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।

महिला ने रास्ते मे घेरकर गाली गलौज कर मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाते तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की

भरथना/नगला बाग (कुसुना) गांव की पिंकी देवी पत्नी सुधीर कुमार ने बताया कि  शनिवार की सुबह करीब 6 बजे वह 6 वर्षीय बालक के साथ दिल्ली से आने वाली बस से भरथना-इटावा मुख्य मार्ग पर गांव जाने वाले मोड़ पर उतरकर घर की तरफ पैदल जा रही थी,रास्ते मे हथनोली-खानपुरा गांव के बीच बगिया के पास गांव के ही तीन लोगों ने घेर लिया और गाली गलौज 0 हुए सोने का मंगलसूत्र छीन कर ले गए। घटना के संबंध में  मौके से डायल 112 को फ़ोन नही लगने पर थाने जाकर पुलिस को सूचना दी गई है।

इस संबंध में कोतवाल के एल पटेल ने बताया महिला से गाली गलौज व मंगलसूत्र छीनने की घटना असत्य है।गांव के दो पक्षो के बीच पहले से झगड़ा चला आ रहा है,शनिवार की सुबह दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति के खिलाफ आपस में झगड़ा करने पर शांति भंग की कार्यवाई की गई है।

 

 

मध्य-प्रदेश के नवनियुक्त सहप्रभारी का हुआ भव्य स्वागत

इटावा। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री इटावा लोकसभा क्षेत्र क भाजपा सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया को आगामी लोकसभा चुनाव को सफल सम्पन्न कराने के लिए मध्य-प्रदेश का सह प्रभारी बनाये जाने के बाद जनपद में प्रथम बार आगमन पर पार्टी नेताओं व पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत सत्कार किया गया है।

आपको बतादें मध्य-प्रदेश के नवनियुक्त सह प्रभारी इटावा के सांसद प्रो०श्री कठेरिया का शनिवार को आगरा से इटावा आते समय जनपद की सीमा ग्राम कठफोरी से लेकर सिंचाई विभाग के अतिथि गृह तक भाजपा समर्थकों ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत सत्कार किया है।
सिंचाई विभाग अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद प्रो०श्री कठेरिया ने पार्टी हाईकमान को मध्य-प्रदेश की जिम्मेदारी देने के लिये बधाई दी,उन्होंने कहा की आने वाले चुनाव के लिये केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी उस पर खरा उतरने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मध्य-प्रदेश में पहले से ही संगठन मजबूत है,उन्होंने कहा कि वो अपने पुराने अनुभवो के आधार पर कह सकते है कि पार्टी के सभी लोग एकजुट होकर मध्य-प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाएंगे।

मथुरा दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किए ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन प्रदेश के सुख समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- वृन्दावन ( मथुरा )
मथुरा — उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे कर विधि विधान से मंदिर में पत्नी के साथ ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की वही देश और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए ठाकुर बाँके बिहारी जी से आशीर्वाद लिया।वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे पर कहा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने ओर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने का लगातार काम कर रहे है। वही उपमुख्यमंत्री पार्टी के पदाधिकारी और जिले के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे ओर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण पर कहा आप सब को ज्ञात है, उस पर काम चल रहा है।

पार्टी के पदाधिकारियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

 

जीर्ण-शीर्ण मोक्षधाम समाजसेवियों ने कराया जीर्णोद्धार

भरथना,इटावा। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में स्थापित नगर के प्रमुख अन्त्येष्टि स्थल मोक्षधाम के जीर्णोद्धार के लिए समाजसेवियों ने अपना कदम बढाया। विभिन्न समाजसेवियों द्वारा दी गई निर्माण सामग्री व अन्य सहयोग के चलते मोक्षधाम पर आवश्यक निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

आपको बतादेना भरथना नगर के मुहल्ला सती मन्दिर स्थित मोक्षधाम के जीर्णोद्धार के लिए नगर क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा उठाये गये कदम के चलते ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम भरथना के मुख्य न्यासी व समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया ने अन्त्येष्टि स्थल के दोनों मुख्य द्वारों पर बडे-बडे लोहे के गेट स्थापित करवाये हैं।
समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया ने बताया कि मुख्य द्वार पर गेट न होने के कारण अधिकांशतः अन्त्येष्टि संस्कार क्रिया उपरान्त सूनसान पडे मोक्षधाम पर आवारा जानवर अस्थियों को दूषित कर इधर-उधर ले जाकर फेंक देते हैं। जिसके चलते मुख्य द्वार पर दोनों गेट लगवाये गये है। श्री चौरसिया के द्वारा पूजन अर्चन उपरान्त विधिवत राजमिस्त्री व मजदूरों के सहयोग से गेट लगवाया गया। साथ ही अन्य समाजसेवियों लक्ष्मी ईंट भट्टा ने 3 ट्राली ईंटों की रोरी,सुबोध कुमार ने 1 ट्राली मोहरंग व 10 बोरी सीमेण्ट,रोहित विश्नानी ने 1हजार 500 रूपये लेवर भुगतान हेतु,अवनीश पाल ने 10 बोरी गिट्टी,गोपाल पोरवाल ने 5 बोरी सीमेण्ट,राजकुमार भारती ने 2 पानी कैम्पर प्रतिदिन मजदूरों के पीने के लिए, राजकमल गुप्ता ने 5 बोरी सीमेण्ट,राजीव दीक्षित ने 10 बोरी सीमेण्ट,निशान्त पोरवाल एड० ने समर सेविल,अवनीश शर्मा ने 13 बोरी मोहरंग, श्रीभगवान ने 10 बोरी सीमेण्ट,अमित गुप्ता ने 18 बोरी मोहरंग व अंशू सिंह वर्मा सभासद ने निर्माण के समय तक उपयोग हेतु पौंरा,छैनी,हथौडा,दुरमुट, ड्रम,तसला आदि समेत सभी निर्माण उपकरण देकर सहयोग किया है।
आपको यह भी बताना जरूरी है बीते दिन नगर के समाजसेवी ओमप्रताप सिंह गौर बण्टू ने उक्त मोक्षधाम की दुर्दशा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उसके जीर्णोद्धार कराने के तहत एक मुहिम की शुरूआत कीगई थी। तदुपरान्त अन्य समाजसेवी दानदाताओं का सहयोग मिलने पर वह अपनी देख-रेख में मोक्षधाम में प्लास्टर,हैण्डपम्प वाले स्थान व कमरा की भराई समेत अन्य निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन-जिन समाजसेवियों द्वारा सहयोग किया गया है, उनके द्वारा आवश्यकता पडने पर पुनः सहयोग का वादा किया गया है। श्री गौर ने बताया कि मोक्षधाम की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सत्यम रघुवंशी द्वारा लगातार बीते कई वर्षों से की जा रही है।

जेल जाने के डर से अदालत से भागा दारोगा, फिर पहुंचा जेल

बाराबंकी।दरियाबाद थाने के प्रभारी को सुलतानपुर जिले की एक अदालत से फरार होने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दारोगा शुक्ला मंगलवार को अदालत से जेल जाने के डर से भाग गये थे लेकिन बुधवार को अंततः जेल पहुंच ही गए।

दरियाबाद के थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला को पूर्व में सुल्तानपुर के लम्भुआ कोतवाली में अपनी तैनाती के दौरान क्षेत्र के एक गांव में हुए छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के एक मामले में विवेचक (जांच अधिकारी) बनाया गया था। मामला स्कूल से लौटते समय मोटरसाइकिल से कथित तौर पर कुचलकर 14 वर्षीय बच्ची की मौत का है। लड़की की दादी ने अपनी प्राथमिकी में नाबालिग समेत तीन लोगों पर आपत्ति जताने से पहले उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। शुक्ला मामले में जांच अधिकारी थे। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
हुआ है यह कि सुल्तानपुर की विशेष लोक अदालत ने दुर्गा प्रसाद शुक्ला को जिरह के लिए पिछली दो जुलाई, 16 अगस्त और 25 अगस्त को तलब किया था। मगर वह अदालत में हाजिर नहीं हुए। इस पर अदालत ने विवेचक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दारोगा शुक्ला मंगलवार को लगभग साढ़े चार बजे अदालत पहुंचकर गैर जमानती वारंट निरस्त करने के लिए अर्जी दी, लेकिन विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) पवन कुमार शर्मा ने उनकी अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। इसी बीच शुक्ला दारोगा अदालत से फरार हो लिए। फिर शुक्ला ने वकीलों से राय- मशविरा लेने के बाद बुधवार की सुबह अदालत में फिर पेश हुए और न्यायाधीश से गैर जमानती वारंट निरस्त करने की गुहार लगायी, जिसे खारिज करते हुए कोर्ट मोहर्रिर उन्हें हिरासत में लेने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

इंस्पायर्ड अवार्ड से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

भरथना। इंस्पायर्ड अवार्ड से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद इटावा के नोडल प्रभारी इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदीप कुमार व राघवेंद्र सिंह लिंकन नोडल प्रभारी बसरेहर ब्लॉक  के नेतृत्व में की गई । जिसमे ब्लॉक भरथना के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मीरा पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यशाला में नोडल प्रभारी प्रदीप कुमार ने पीपीटी के माध्यम से तथा अपने द्वारा बनाए गए मॉडल के द्वारा टीचरों को इंस्पायर्ड अवार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद राघवेंद्र सिंह ने कई प्रकार के नवीन आइडियाज के बारे में बताया।रामवीर नोडल प्रभारी इंस्पायर्ड अवॉर्ड भरथना ने भी संबोधन किया।

कार्यक्रम में एआरपी विष्णु कुमार, सलीम असरफ, जौली शाक्य ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पवन कुमार, यशवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रईस अहमद, विनोद कुमार, अवनेश तिवारी, चंद्रमणि, महेंद्र सिंह,अविनाश कुमार,सत्येंद पाल, रिषभ द्विवेदी, पूनम गुप्ता, सपना यादव, कुसुम, निशी, अनुराधा आदि ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन एआरपी सुशील कुमार  द्वारा किया गया ।