Saturday , November 23 2024

admin

कोठीपुर के स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हुई संगोष्ठी

फफूंद,औरैया 10 सितंबर*- आज ग्राम पंचायत कोठीपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत हुई संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ इसको संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है इसको समय रहते पहचान लिया जाए तो टीवी रोगी पूरी तरीके से सही हो सकता टीबी रोगी समाज का एक अंग है इसको और अधिक प्यार की आवश्यकता हम लोगों को टीवी रोगी से कोई दुर्भावना नहीं करना चाहिए बल्कि और ज्यादा प्यार देने की आवश्यकता है पूरा सम्मान देने की आवश्यकता है हम सब की यह जिम्मेदारी है कि यह रोग किसी भी व्यक्ति को टीवी के लक्षण दिखाई दे तो उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं और उसकी मदद करें इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता ने कहा की यह किसी व्यक्ति को खाँसी 2 हफ्ते से अधिक या असमय शरीर का वजन कम होना या रात्रि में सोते समय अत्यधिक पसीना आना आदि जैसी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र आकर टीवी की जांच करवाएं टीवी की दवाएं पूर्णतया सुरक्षित मुफ्त दी जाती है और सरकार की तरफ से 500 रुपए पोस्टिक भोजन के लिए दिए जाते हैं इसके बाद भी समाज की भी जिम्मेदारी है कि जो लोग सक्षम हैं बह टीबी मरीज को गोद लेकर उनके लिए पॉस्टिक आहार की ब्याबस्था करे ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने संजू बल्मीक जो कि टीबी का मरीज है गोद लेकर पोस्टिक आहार फल चना आदि भेंट किए इस अवसर पर आशा किरणदेवी,आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमवती, दीक्षा, मित्र राजेश कुमार, मंजू कठेरिया, अजय तिवारी, अमन शुक्ला, अन्नू कठेरिया, नबाब रामशंकर शर्मा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,ऊँचा गांव से काम देखकर लौट रहा था युवक

फफूंद,औरैया* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शनिवार शाम अपनी बाइक पर सवार होकर मुरादगंज से फफूंद की ओर आ रहा था जहाँ मुरादगंज रोड पर उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर जोरदार मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।

थाना क्षेत्र के ग्राम हज्जी का पुरवा निवासी 22 वर्षीय रवि पुत्र हुलासी सिंह शनिवार शाम लगभग 4 बजे अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊंचा से काम देखकर लौट रहा था जैसे वह मुरादगंज रोड स्थित ग्राम टिकुरिया बाग के समीप पहुँचा तभी फफूंद की ओर से आ रहे किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गयी टक्कर इतनी तेज थी बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पुलिस व सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया भी पहुँच गयीं जिन्होंने परिवारीजनों को समझा बुझाकर शव को थाने पहुंचवाया जहाँ से पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एचटी लाइन की चपेट में आया किशोर तड़पकर हुई मौत,आक्रोशित परिजनों ने नही उठने दिया शव

फफूंद,औरैया* चपटा सब स्टेशन के अवर अभियंता व लाइनमैनों की लापरवाही से क्षेत्र के गांव विजयपुर डेरा में खेतों में टूटे पड़े हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर बकरी चराने गया एक किशोर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सिको ने उसे म्रत्यु घोषित कर दिया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की लेकिन विद्युत विभाग का कोई अधिकारी नही पहुंचा जिससे ग्रामीणों ने शव को नही उठने दिया।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर डेरा नगला पाठक निवासी विश्वनाथ नायक का 11 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ भोले जो कि नगला पाठक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था शनिवार सुबह बकरी लेकर अपने छोटे भाई अंकुश के साथ गांव के नजदीक खेतो में चराने गया था।जैसे ही वह मुन्ना पाल के खेतों में पहुंचा तो वहां टूटे पड़े हाइटेंशन तार से खेतों में सुरक्षा को लगाए गए तारों में उतरे करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस कर खेतो में ही गिर पड़ा। साथ गया छोटा भाई अंकुश भाग कर गांव आया और परिजनों को बताया जिस पर परिजन वहां पहुंचे और उसे किसी तरह तारों से अलग किया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सांस की आस में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसे म्रत्यु घोषित कर दिया गया।किशोर के शव को परिजन गांव वापस ले आये जब तक फफूंद थाने के अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाते हुए शव को उठाने का प्रयास किया जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे और जिला अधिकारी व बिजली बिभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।गांव का माहौल बिगड़ने की आशंका से पुलिस बैकफुट पर आ गयी।मौके पर् सीओ सदर सुरेंद्र नाथ भी पहुंच गए और परिजनों को समझाया लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नही थे।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने शव को नही उठने दिया था।

जमीनी विवाद में दबंगों ने किया मरणासन्न

औरैया* शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तालेपुर में जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उसका उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं घायल के चाचा ने बताया कि सत्येंद्र का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते उन लोगों द्वारा उसे बुला कर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा घायल युवक के परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस संबंध में डॉक्टर प्रत्यूष ने बताया कि युवक के सर तथा हाथ में गंभीर चोट आई थी। जिसके कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

संविधान-आरक्षण पर मंडराता खतरा रोकने को एकजुट हों

भरथना,इटावा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित सामाजिक एकता मैत्री सम्मेलन में भारी संख्या में एससी-एसटी और ओबीसी के साथ अल्पसंख्यक समाज के समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया,जिसमें एबीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०एमपी सिंह अंबेडकर ने कहा कि जिस समय देश में षड्यंत्र के तहत सबसे बड़े लोकतंत्र को संविधान और संविधान में प्रदान कमजोर मजलूम वंचितों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खतरा हो भारतीय समाज में जाति उपजाति वर्ग वर्ण धर्म के आधार पर नफरत फैलाकर भारतीय समाज को बांटकर कमजोर बनाया जा रहा हो उस समय इस सामाजिक एकता मैत्री सम्मेलन की सार्थकता बढ़ गई है।

देश में आर्थिक एवं सामाजिक गैर बराबरी बढ़ाने वाले षड्यंत्र जैसे निजी करण संविदा भर्ती आउटसोर्सिंग लैटरल एंट्री प्रक्रिया को बढ़ावा देना देश में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति दोहरी शिक्षा नीति अल्पकालिक अग्नि वीरों की भर्ती वर्तमान में असंवैधानिक तरीके से की जा रही भर्ती आदि किए जा रहे हैं जो कि पूंजीवाद को बढ़ावा देंगे देश में आज तक वंचित वर्ग एससी एसटी ओबीसी का कोटा किसी भी विभाग में पूर्ण नहीं किया गया। लाखों की संख्या में बैकलॉग पूर्ण नहीं किया गया, देश में अधिकांश प्रदेशों में आए दिन कमजोर वंचितों महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर जुल्म अत्याचार अन्याय उत्पीड़न बलात्कार हो रहे हैं जिससे सामाजिक नफरत फैल रही है महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
कार्यक्रम में प्रो०जितेंद्र कुमार,प्रो०अजय कुमार, प्रो०रीना आर्य,प्रो०संजय विश्वकर्मा,डॉ०संजीव कुमार,प्रो०इंद्रजीत कनौजिया,पूरन सिंह, शिवराम सिंह,अनिल चौधरी,शीलू दोहरे,हरेंद्र कुमार,लाला राम दोहरे, ओम प्रकाश जाटव,डॉ० सुनील कुमार,रमन कुमार अन्ना,प्रधान संघ अध्यक्ष हरगोविंद यादव,प्रभाकांत, जयप्रकाश के अलावा किसान यूनियन के मधुर यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के आयोजन में रवि यादव का विशेष योगदान रहा।

इटावा में 12 से 17 सितंबर तक ईंट भट्टों पर एक भी ईंट नही बिकेगी

जसवंत नगर (इटावा)।ईंट निर्माताआ की समिति के आव्हान पर चल रही देश व्यापी ईंट भट्टों की हड़ताल में औऱ धार देने के लिए 12 सितंबर से 17 सितंबर तक किसी भी भट्टे से एक भी ईंट नही बिकेगी। इस वर्ष ईंट  भट्टों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पूरे देश मे तब तक जारी रहेगी, जब तक जीएसटी, कोयला, प्रदूषण तथा मिट्टी खनन जैसे मसलों पर केंद्र और प्रदेश सरकारें ईंट निर्माताओं की मांगों को पूरा नही करती।

शनिवार को यहां सागर होटल पर जनपद ईंट निर्माता समिति की बैठक जसवंत नगर इकाई की मेजबानी  में आयोजित हुई , जिसमे जिले भर के 200 से ज्यादा भट्टों के मालिकों ने हिस्सा लेते एक जुटता प्रदर्शित की।  सरकार की भट्टों के प्रति शोषण की नीति के विरुद्ध मोर्चा खोला।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमुदेश चंद्र यादव ने की । जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने संचालन किया।

कुमुदेश चंद्र यादव ने दो टूक लहजे में कहा कि भट्टा मालिक किसी भी कीमत पर एक परसेंट की बजाय छह परसेंट की गई जीएसटी  नही देंगे। कोयला और  तूरी की मंहगाई पर नियंत्रण तथा  प्रदूषण के नाम पर भट्टो के शोषण को भी रोका जाना सरकार को तय करना होगा।

उन्होंने कहा कि हम एक जुट हैं, किसी भी भट्टे में इस वर्ष नवंबर, या मार्च में आग नही पड़ेगी। 12 से 17 सितंबर तक भट्टों पर स्टॉक की एक भी ईंट नही बेची जाएगी। यदि किसी भी भट्टे से ईंट बेची गयी, तो उस भट्टा मालिक पर 10 हजार का जुर्माना होगा।

श्री यादव ने कहा कि  हमारी औऱ प्रदेश समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुख्य मंत्री से 2 बार भेंट हो चुकी है। कुछ प्रदेश स्तर की मांगों पर जल्द भट्टा मालिकों के पक्ष में फैंसला होगा।

इस बैठक में एक संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसका सर्वसम्मति से आशीष राजपूत को अध्यक्ष चुना गया। आशीष राजपूत ने अपने पदग्रहण में कहा कि हम अब तब तक चुप नही बैठेंगे, जब तक हम भट्टा मालिकों की मांगें मान नही ली जातीं।

करीब तीन घंटे चली बैठक को मंत्री सुरेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण यादव, मायाराम यादव, यदुनाथ सिंह बरेला अतुल लाला, जितेंद्र कुमार गुप्ता, राधेश्याम यादव, भगीरथ करु, विनोद जैन, सर्वेश यादव  आदि ने भी विचार व्यक्त किये।अंत मे राहुल गुप्ता ने सभी आभार व्यक्त किया।

 

हिन्दू विद्यालय की टॉपर छात्रा ने ‘नीट’ में दिखाई काबिलियत

जसवंतनगर(इटावा) नगर के मोहल्ला कटरा खूबचंद की निवासिन तथा हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा रही ‘अल-अशरावी’ ने नीट परीक्षा में अच्छे अंकों से क़वालीफाई कर नगर का गौरव बढ़ाया है।

हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के राष्ट्रपति पुरुस्कृत  प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने  इसे कॉलेज के शिक्षण की गौरव पूर्व पूर्ण उपलब्धि बताते हर्ष व्यक्त किया है, साथ ही छात्रा को बधाई दी है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा अलअशरावी 6 से 12 वीं कक्षा तक विद्यालय  में टॉपर रहकर वर्ष 2016 में कक्षा 10 परीक्षा में जनपद में  टॉपर्स में स्थान पाया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसे सम्मानित किया था। 2018 इंटरमीडिएट में भी जनपद में छठवां स्थान प्राप्त।किया था। वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनपद  की तत्कालीन डीएम सेल्वा कुमारी ने  छात्रा की काबिलियत को सम्मानित किया था। इस छात्रा की माता संजीदा बेगम बेसिक विद्यालय में प्रधानाचार्या हैं व पिता तुफैल अहमद एक व्यापारी है।उसके शिक्षको संजीव कुमार, प्रदीप यादव, अनिल पोरवाल आदि ने भी हर्ष व्यक्ति किया है।

 

समाधान दिवस में सात फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में ग्राम पंचायत पालीखुर्द के मजरा नगला भगवान निबासी एक प्राइवेट विद्युत कर्मी व किसान की विद्युत करेन्ट से मौत होजाने पर पीड़ित परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।

आपको बतादें भरथना थाना समाधान दिवस में मकान व भूमि से कब्जा हटवाने आदि को लेकर कुल सात फरियादियों ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमे मात्र दो फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का तत्काल मौके पर निस्तारण ही सका है। किया गया। वहीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालीखुर्द के मजरा नगला भगवान निबासी एक प्राइवेट विद्युत कर्मी व किसान की विद्युत करेन्ट लगने से बीते तीन दिन पूर्व हुई दुःखद मौत हो जाने पर पीड़ित परिजनों ने विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।
इसी क्रम में नगला रुन्द्र निबासी दिनेश चंद्र तिवारी ने घर की ओर जाने वाले रास्ते को कब्जेदारों से मुक्त कराये जाने व उनके विरुद्ध कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई गई है जिसपर उपजिलाधिकारी श्री तिवारी ने पुलिस को उक्त कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र के ग्राम भैंसाई निबासी सहदेव सिंह ने ग्राम पंचायत की भूमि की पैमाइश कराने व ग्राम जारपुरा निबासी शिवराज ने नामजद विपक्षियों पर सरकारी नाली को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए सरकारी नाली खुलवाए जाने की गुहार लगाई है।
वहीं क्षेत्र के ग्राम रमायन निबासी विजय नरेश व निर्मला देवी ने अलग-अलग दिए दो प्रार्थना पत्रों में बताया कि उसके खेत की भूमि है पर पशुओं के बांधने का बाड़ा व पशुओं के भूसे का कूप बना हुआ है,जिस पर गांव के ही कुछ नामजदों द्वारा कूड़ा डालकर अबैध रूप से कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है,विरोध करने पर मार पीट गाली गलौज करने पर आमादा होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया है।
वहीं उसी भूमि से जुड़ा उनकी पत्नी के नाम एक मकान है जिसपर नामजद कब्जा किए है जबकि कब्जेदारों का उक्त मकान पर कब्जा करने का कोई हिस्सा नही है। पीड़ित महिला पुरुष के अनुसार उक्त सम्बन्ध में वे पूर्व में भी कई वार प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगा चुके हैं,लेकिन उन्हें अभी तक कोई न्याय नही मिल सका है। जिसपर एसडीएम विजय शंकर तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को पुलिस टीम के साथ मौके मुआयना कर जांच कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाल के०एल०पटेल, एसआई सत्यपाल सिंह,उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह,नितिन चौधरी के अलावा राजस्व विभाग कर्मी मौजूद रहे।

ऑटोचालक ने पालिका कर्मी को घर मे बन्द कर 4500 रुपये लूटे

जसवंतनगर(इटावा)। ऑटो स्टैंड पर वाहन पार्किंग शुल्क वसूल कर रहे नगर पालिका कर्मी से ऑटो चालक द्वारा मारपीट करते उसका कैश लूट लिया गया। मामले की तहरीर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए दी गयी है।

दबंग ऑटो चालक कर्मचारी को झांसा देकर अपने ऑटो में बैठाकर अपने गांव अपने घर तक ले गया था और वहां कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया था।

नगर के एनएच 2 चौराहे पर पुल के नीचे नगर पालिका का कर्मचारी सत्येंद्र बाबू पुत्र गंगा सहाय निवासी विचारपुरा, थाना सिविल लाइन इटावा  रविवार को सभी ऑटो वाहनो से वाहन पार्किंग शुल्क वसूल रहा था। इसी  दौरान एक ऑटो चालक शब्बीर निवासी ग्राम डुड़हा अपने ऑटो में सवारी भरने लगा, जब उससे वाहन पार्किंग शुल्क  मांगा, तो उसने कहा कि अभी मेरे पास पैसा नही है।मेरे ऑटो में बैठो, मैं रास्ते मे डुढहा पर चलकर शुल्क चुका दूंगा। वसूली कर्मचारी झांसे में आ गया और ऑटो में बैठ गया। ऑटो चालक ऑटो चलाता उसे ग्राम डुडहा स्थित अपने घर ले गया, जहां कमरे में बंद कर कर्मी से मारपीट की तथा जेब से वाहन पार्किंग शुल्क में वसूले गए 3700 रुपये व सरकारी रसीद बुक संख्या छीन ली।  इसके अलावा जेब में रखे उसके अपने नगद 800 रुपये  भी छीन लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर  से बाहर लाया। इसके बाद  भाग खड़ा हुआ। पालिका कर्मी बाद में ग्रामीणों की मदद से जसवंतनगर थाना पहुंचा और तहरीर देते हुए  दोषी के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार की।

थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि तहरीर प्राप्त  हुई है, जांचोरांत मामला दर्ज किया जाएगा।

 

सर्राफ की मौत पर फूटा गुस्सा-शव रखकर हाईवे जाम

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र कस्बा भरथना में रविवार की सुबह करीब पौने 8 बजे नगर के कुछ लोगों का आक्रोश उस समय फ़ूटपडा जब बीते दिनों हुई मारपीट में घायल हुए नगर के एक सर्राफ की इलाज के दौरान शनिवार को दुःखद मौत होने जाने के बाद जैसे ही सर्राफ का शव घर पहुँचा,जिसपर गुस्साए परिजनों के साथ नगर के कुछ लोगों ने मृतक सर्राफ का शव नगर के मुख्य मौना स्वीट हाउस चौराहा पर रखकर इटावा-कन्नौज हाईवे जाम कर दिया।

मृतक सर्राफ का शव रखकर हाईवे जाम करने की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
जिसपर भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स के साथ जाम स्थल पर मौके पहुँच गये और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे। लेकिन मृतक के परिजन व आक्रोशित समर्थक दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गए। और हाईवे पर लगे जाम को खोलने के लिए तैयार नही हुए।
कुछ देर बाद जाम स्थल पर पहुँचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मृतक के परिजनों व आक्रोशित लोगों पुलिस चौकी में बुलाकर उनकी मांग को समझा और तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए करीब ढाई घण्टे से लगा जाम करीब साढ़े 10 बजे स्वतः ही आक्रोशित लोगों ने शव हटाकर जाम खोल दिया।
घटना क्रम के इस प्रकरण में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार भरथना कोतवाली कस्बा के सर्राफ सौरभ वर्मा उर्फ भोले 45 बर्ष पुत्र विष्णु विहारी वर्मा सरांय रोड़ के एक आवासीय मकान-दुकान को लेकर एक नामजद आरोपी पक्ष से न्यायालय में कानूनी विवाद चल रहा था।
बताया गया है कि बीते 10-12 दिन पूर्व उक्त विवाद को लेकर आरोपी पक्ष ने प्रातः ही सौरभ वर्मा उर्फ भोले को घर से निकलते ही मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही कर हिदायद देकर उपजिलाधिकारी कार्यालय से छोड़ दिया जबकि उक्त मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से एससी,एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सौरभ वर्मा उर्फ भोले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था।
आपको बतादें इस बीच मारपीट से घायल सौरभ वर्मा उर्फ भोले की अचानक तवियत विगड़ गई जिसपर परिजनों ने सौरभ को इलाज हेतु आगरा जे पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सौरभ की शनिवार को दुःखद मौत हो गई।
मृतक के भाई गौरव वर्मा उर्फ शोले पुत्र विष्णु विहारी वर्मा ने बताया भरथना नगर के मोहल्ला सरांय रोड़ स्थित एक आवासीय दुकान मकान को लेकर नामजदों के मध्य न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। जिसको लेकर आरोपी नामजदों ने विगत 30 अगस्त को भोर होते ही मृतक भाई सौरभ वर्मा उर्फ भोले सहित उसकी बुजुर्ग माँ प्रकाशवती को मारपीट कर घायल कर दिया था।
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक सौरभ वर्मा की बुजुर्ग माँ प्रकाशवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर पांच नामजदों के विरुद्ध बीते दिन शनिवार को ही मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है,जिसमें नामजद दो आरोपियों को प्रदीप उर्फ रज्जन व शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर किया गया है।
सर्राफ सौरभ वर्मा की मौत के बाद इटावा-कन्नौज हाईवे अन्तर्गत भरथना कस्बा के मुख्य चौराहा मौना स्वीट हाउस पर आक्रोशित लोगों द्वारा शव रख कर जाम लगाने की खबर मिलते ही दिवियापुर के विधायक प्रदीप यादव,इटावा सांसद प्रो०राम शंकर कठेरिया के प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,भरथना प्रेस क्लब अध्यक्ष दिवाकान्त शुक्ला,सभासद शिवराम सिंह यादव,अंशू सिंह वर्मा,छुल्लू यादव सहित कई गणमान्य लोग पहुँच गये। इससे पूर्व जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों की भीड़ को नियन्त्रित करने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने घटना क्रम के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए बकेवर,ऊसराहार के अलावा कई थानों का फोर्स बुला लिया था। जाम स्थल पर प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल प्रत्येक व्यक्ति पर नजर जमाये हुए थे।