Saturday , November 23 2024

admin

महाविद्यालय के शिक्षक हुए सम्मानित

बकेवर,इटावा। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनता कॉलेज बकेवर में छात्रसंघ भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा के नेतृत्व में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन 10वां उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रमुख समाजसेवी एवँ जनता कॉलेज बकेवर के वरिष्ठ छात्रसंघ नेता आदित्य मोहन शर्मा ने अपने साथियों,छात्रो एवँ पूर्व छात्रो के साथ महाविद्यालय पहुँचकर, कॉलेज प्राचार्य समेत कॉलेज के सभी प्राध्यापक, प्रधायापिकाओ,व अन्य सदस्यों को भी तिलक- बन्धन कर मिठाई ख़िलाकर,पुष्प वर्षा कर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया। वही इस दौरान कॉलेज के सभी कर्मचारी, सदस्यों,सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भी छात्र नेता ने सम्मान किया गया।

कॉलेज परिवार ने कार्यक्रम प्रमुख श्री शर्मा समेत मौजूद छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान प्रमुख रूप से- कॉलेज के समस्त वरिष्ठ प्रोफेसरजन,वरिष्ठ छात्र व भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा समेत पूर्व छात्र समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव,आलोक उपाध्याय,विकास पांडेय, सहित छात्र आकाश, प्रतीक,अभिषेक कुमार, अनमोल,मोहित सिंह, उत्तम पांडेय,उद्तिराज, दीपेंद्र,मोहित,सूरज, मनमोहन इत्यादि लोग मौजूद रहे।

भाजपा विधायक का सपा प्रमुख पर पलटवार

इटावा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बिहार की तरह उत्तर-प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर केशव प्रसाद पर दिए गये बयान को लेकर इटावा की भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कड़ा पलटवार किया है।

इटावा की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने कहां मैने खुद सदन में अखिलेश यादव को हमारे बड़े ओबीसी नेता केशव जी की बड़ी बेइज्जती और अपमान करते हुए देखा है, जिसका हमें और पूरे देश को बहुत बुरा लगा था उसके बाद भी अखिलेश यादव केशव जी को अपने साथ लेकर ओबीसी वोट बैंक पर निगाह बनाने की कोशिश कर रहे है,ऐसा कभी भी हो नहीं सकता।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंची थी इटावा की भाजपा सदर विधायक श्रीमती भदौरिया इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश चौहान,विकास भदौरिया, संजू चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

जबाबी कीर्तन के जंगी मुकाबले में दोनों ही पार्टियों का मुकाबला बराबरी पर रहा

भरथना। बीती रात्रि श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय मंगल महोत्सव के दौरान जबाबी कीर्तन का जंगी मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल आदि ने फीता काटकर किया तथा समिति अध्यक्ष महेन्द्र पाल भूरे, महामंत्री विनोद गोस्वामी, राजेश पोरवाल, विनोद वर्मा,श्री कृष्ण दास शर्मा आदि ने आगन्तुक अतिथियों का बैज अलंकरण, पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।

सुशील दिनकर इलाहाबाद व पूनम आजाद राठ महोबा के कलाकारों के बीच रातभर चले जंगी मुकाबले में कीर्तन गूंजते रहे। दोनों ही पार्टियों के बीच भोर होने तक चली कीर्तनों की प्रस्तुति को श्रोताओं ने बराबरी का मुकाबला घोषित किया। समिति द्वारा दोनों ही पार्टियों को नगदी व प्रतीक चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छुन्नी पोरवाल, भगवान दास शर्मा, सत्यप्रकाश यादव राजा, शिवराम सिंह यादव  समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

 

किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का पुलिस ने मामला दर्ज किया

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला सबल के भूपेंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है कि बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव का ही अश्वनीत मेरी 13 वर्षीय बहिन को बहला फुसलाकर ले गया।पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

श्रीगणेश गजानन की स्तुति से पंडाल गूंजा, खाटूश्याम के दर्शन व पूजा आरती कर भक्तों ने आस्था व्यक्त की

भरथना। नगर क्षेत्र अंतर्गत दान सहाय मंदिर परिसर में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में बुधवार की देर शाम को खाटू श्याम जी के दरबार के पट खुलते ही मौजूद भक्तों ने गगनभेदी जय जयकार कर पूजा अर्चना की,साथ ही भगवान गणेश, माता शेरावाली,भगवान शंकर, हनुमान जी आदि देवों की भक्तों ने भक्ति  भाव से दर्शन भोग लगाकर आरती-पूजा की गई।

बुधवार को सांसद प्रतिनिधि  श्रीभगवान पोरवाल ने सपरिवार पहुचकर भोग लगाकर भगवान श्रीगणेश की आरती कर पूजा अर्चना की,साथ ही छोटेलाल फौजी, संतोष कुमार, हलवा भोग  शुभ वर्मा  द्वारा भोग चढ़ाकर प्रसाद वितरण  कराया गया।

इस दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल,राम प्रकाश पाल, बॉबी यादव, सचिन कौशल, राजू माहेश्वरी, रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी, रामजी सविता, सूरज कुमार,बउआ सेगार, पम्मी यादव, प्रेम वर्मा, बबलू सविता, भरत पोरवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

पीसापुरा के डिम्पल व फिरोजाबाद के प्रवीण के बीच झंडा कुश्ती बराबरी पर छूटी

भरथना। श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति के तत्वाधान में मेला परिसर में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल के समापन दिवस बुधवार की शाम साढे 6 बजे झंडा कुश्ती में पीसापुरा के पहलवान डिम्पल व फ़िरोजाबाद के पहलवान प्रवीण के बीच कांटे की टक्कर हुई,कुश्ती के दौरान दोनों पहलवानों ने जमकर दांवपेंच आजमाए, मगर  झंडा कुश्ती के लिए समिति द्वारा निर्धारित 15 मिनट के समय मे दोनों पहलवान एक दूसरे को पटखनी देने में सफल नही होने पर झंडा कुश्ती बराबरी पर घोषित की गई। दंगल के दौरान दीनानाथ यादव आदि ने खलीफा की भूमिका का निर्वहन किया।

इसके अलावा दंगल में शिकोहाबाद, इटावा,गपकापुर,एटा सैफई,कुंदनपुर,समथर आदि स्थानों के पहलवान अपने अपने दांवपेंच दिखाए जिसे देखकर एकत्र लोग रोमांचित बने रहे।

इस दौरान समिति संरक्षक विनोद वर्मा,अध्यक्ष महेंद्र पाल भूरे, मंत्री विनोद गोश्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल,श्रीकृष्ण शर्मा,भगवान दास शर्मा, सत्यप्रकाश यादव राजा, आदि मौजूद रहे।

 

आज कृषि मंत्री रहेंगे उन्नाव तथा कानपुर दौरे पर

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल दिनांक 08 सितम्बर, 2022 को अपराह्न 02 बजे लखनऊ से उन्नाव के लिए रवाना होंगे। अपराह्न 03 बजे मंत्री सदर तहसीन उन्नाव में किसान सम्मान निधि के अंतर्गत भू-लेख सत्यापन का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात 04ः10 बजे मंत्री चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर पहुँचेंगे। 40ः30 बजे वे विश्वविद्यालय के कृषि फार्म तथा डेयरी फार्म का निरीक्षण करेंगे। सायं 06 बजे विश्वविद्यालय में ही ड्रोन डिमॉस्ट्रेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

अपना दल एस इटावा ने चलाया विशेष सदस्यता अभियान

*इटावा। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं कानपुर मंडल के सदस्यता प्रभारी  विनोद गंगवार  के मार्ग दर्शन में राज्यपाल द्वारा सम्मानित पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (व्या .मं.) हरी शंकर पटेल के नेतृत्व में अपना दल एस इटावा की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता पटेल जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अवधेश पटेल तथा जिला महामंत्री राजेश पटेल के संयुक्त देखरेख में विशेष सदस्यता अभियान वृहद रूप से  पुरबिया टोला इटावा में चलाकर अपना दल एस पार्टी के विचारों से सहमत महानुभावो को सदस्य बनाया गया।*

*हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान 2 अक्टूबर तक निरंतर संचालित रहेगा। अपना दल एस पार्टी में आस्था रखने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि अपना दल एस के पदाधिकारियों व सदस्यों से मिलकर या या मोबाइल नंबर  8869033955 पर कॉल कर सदस्य बन समाज व राष्ट्र सेवा कर सकते है* ।

हाईटेंशन करेन्ट लगने से लाइनमैन की हुई मौत

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला ताल(पालीखुर्द)में विद्युत लाइन जोड़ते समय हाईटेंशन लाइन से करेन्ट लगने पर प्राइवेट लाइनमैन किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला ताल पालीखुर्द में बुधवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे क्षेत्र के एक सरकारी विद्युत लाइनमैन के निर्देश पर एक ग्यारह हजार की विद्युत लाइन जोड़ते समय प्राइवेट लाइनमैन जगवीर सिंह 35 बर्ष पुत्र स्व०छोटेलाल निबासी नगला भगबान पालीखुर्द की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घरना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी है।
आपको बतादें मृतक जगवीर सिंह के पिता छोटेलाल का बीते एक माह पूर्व ही दुःखद निधन हो गया था,जबकि मृतक की पत्नी संजू देवी बीते चार बर्ष पूर्व अपने एक पुत्र हिमांशू 14 बर्ष,पुत्री कु०पायल 8 बर्ष को छोड़ कर स्वर्गसिधार चुकीं थी।
मृतक अपनी खेती किसानी करने के अलावा क्षेत्र के एक सरकारी लाइनमैन के साथ बतौर उनका सहयोग करने व प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्य करता था। घटना बाले समय भी क्षेत्र के एक सरकारी लाइनमैन के निर्देश पर गांव की विद्युत लाइन जोड़ने को हाईटेंशन विद्युत लाइन पर काम कर रहा था,अचानक करेन्ट लगने से वह विद्युत पोल से जमीन पर गिर गया जहां मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मोवाइल से बयान डिलीट करने पर आक्रोश फूटा

बकेवर इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महासिंहपुर में मृतक के मोबाइल से बयान डिलीट करने की सूचना पर भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम की स्थिति पैदा करदी। जिसके कारण गांव में एक आक्रोश ने जन्म लेलिया। वही ग्राम वासियों ने और उसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया उन्हें एक दिन शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामवासी भड़के उससे हाईवे नेशनल पर जाम की स्थिति पैदा करने लगे इसी बीच पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। घटना की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह मय पुलिस फोर्स पहुंच गये। जिससे ग्राम महासिंहपुर छावनी में तब्दील हो गया। वहीं एडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी व सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ कई थानों के स्पेक्टरों सहित फोर्स मौके पर पहुँच गया।

ग्रामवासी व उसके परिजनों ने एक अपनी मांग रखते हुए कहा कि मृतक के बच्चे हैं जिसके कारण भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री निधि से 50 लाख रुपये व 5 बीघा जमीन की मांग पर अड़ गए ग्रामीण को उच्च अधिकारियों के समझाने पर शव का दाह संस्कार सम्पन्न हो सका। मृतक द्वारा घायल अवस्था मे दिए गए प्रार्थना पत्र में जिसमें 3 लोग नामजद थे उसी में दो लोगों को पकड़कर थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने जेल भेजा है जिसमें राजवीर व मयंक पिता पुत्र को पकड़ कर जेल भेजा और एक की तलाश जारी है।