Saturday , November 23 2024

admin

असिस्टेंट कमांडेंट बने सुमित गुप्ता की तमन्ना आईएएस बनने की

जसवंतनगर। यूपीएससी में 261वीं रैंक हासिल कर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बने सुमित गुप्ता की तमन्ना आईएएस बनने की है। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।

नगर के कैला देवी मंदिर रोड निवासी राजेश गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता की प्राथमिक शिक्षा नगर में स्थित मां सरस्वती शिशु मंदिर से हुई इसके बाद वे संत विवेकानंद इटावा में पढ़े और वर्ष 2012 के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में टॉप टेन सूची में शामिल थे। वर्ष 2013 से 2017 तक इलाहाबाद में रहकर कर एनआईटी से बीटेक किया और 2017 में ही दिल्ली जाकर सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे। वर्ष 2019 में दिए यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट फिलहाल आया तो उसमें उन्हें 261वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई तो घर में खुशियां छा गईं। सुमित गुप्ता के घर में उनकी मां कृष्णा गुप्ता गृहिणी व पिता राजेश गुप्ता चीनी व उससे जुड़े उत्पादों के दुकानदार हैं छोटा भाई पिता के काम में हाथ बंटाता है।
सुमित गुप्ता ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि युवाओं को अपने भविष्य के लिए तैयारी करते हुए अपने निर्णय पर डटे रहना चाहिए तथा अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेगेटिविटी फैलाने वालों से दूर रहें किसी भी तरह से हार नहीं मानना है सिर्फ लगे रहना है। अच्छे दोस्त बनाकर अच्छी संगत में रहना बहुत जरूरी है‌। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तैयारी ऑनलाइन कोचिंग से करते हुए दोस्तों व गुरुजनों से भी मदद ली है‌।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कुछ साल पूर्व ही स्वर्गवासी हुए अपने बाबा मुरारीलाल गुप्ता व माता-पिता तथा छोटे भाई को दिया है। घर में खुशी का माहौल है तथा शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक

उत्तर प्रदेश में सशर्त नक्शा पास करने पर लगाई रोक

*लखनऊ: योगी सरकार ने सशर्त नक्शा पास करने पर रोक लगा दी है।* *नक्शा तभी स्वीकृत किया जाएगा जब इस संबंध में संबंधित विभाग से स्पष्ट अनापत्ति प्राप्त हो जाएगा।*

*योगी सरकार* ने लेवाना *होटल अग्निकांड* के बाद *विकास प्राधिकरणों* और *आवास विकास परिषद* द्वारा *सशर्त नक्शा पास करने पर रोक लगा दी है।* प्रमुख सचिव आवास *नितिन रमेश गोकर्ण* ने बुधवार को इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि *नक्शा तभी स्वीकृत किया जाएगा* जब इस *संबंध में संबंधित विभाग से स्पष्ट अनापत्ति प्राप्त हो जाएगा।* पूर्व में *कोई नक्शा सशर्त स्वीकृत किया गया है,* तो *परिषद व प्राधिकरण* ऐसे सभी *नक्शे वाले स्थलों का परीक्षण कराते हुए यह सुनिश्चित कराएंगे कि तय शर्तों का पालन कर लिया गया है या नहीं।* नक्शा पास करते वक्त रखी गई *शर्तों का पालन न होने या उल्लंघन होने पर नियमानुसार सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए नक्शा तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा*

 

विश्व साक्षरता दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

उदी,इटावा।विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर विद्यालय परिवार के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने,मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।आधी रोटी खाएंगे हम भी पढ़ने जाएंगे,हम भी स्कूल जाएंगे पापा का मान बढ़ाएंगे इत्यादि नारे लगाकर स्कूली छात्रों ने लोगों को पढ़ाई-लिखाई के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक डा.ब्रजमोहन गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस विश्व भर में 8 सितंबर को मनाया जाता है।इसका मुख्य उद्देश लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और मानव विकास व चेतना को बढ़ावा देना है।यह दिन हमें साक्षरता के महत्व की याद दिलाता है,इसलिए हम सबको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है।इसके लिए छोटे कस्बे गांव में साक्षरता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य बनता है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सूर्यभान यादव,दिनेश कुमार वर्मा,काजल शाक्य,मोहम्मद शमी,दिनेश पटेल सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।

बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए-सदर विधायका

इटावा।महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बालिका वर्ग की कुश्ती खिलाड़ी को हाथ मिलाकर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए।खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता सर्वेश चौहान पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी व्यापारी नेता रामशरण गुप्ता जिला संयोजक ओम रतन कश्यप महिला नेत्री नीतू नारायण मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री चंदन पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इकदिल में बकरी चोर गैंग सक्रिय

इटावा/इकदिल कस्बा में गरीब विधवा महिला के घर के बरामदे में बधी तीन बकरिया फोर व्हीलर से आए चोर चुरा ले गए जब तक जाग कर हंगामा काटा तब तक चोर गाड़ी मैं तीनों बकरियों को लादकर फरार हो गए।

घटना दिन बृहस्पतिवार को लगभग 3:00 बजे सुबह की है इकदिल कस्बा के मोहल्ला खेड़ापति की रहने वाली गरीब विधवा महिला शारदा देवी के घर के बाहर बरामदे में बंधी बकरियां चोर जो कि अपने फोर व्हीलर गाड़ी लेकर आए थे इंधौआ रोड ट्रांसफार्मर के पास उन्होंने फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी कर दी बकरियों की रस्सी काट कर दिया उठाकर गाड़ी में लाद रहे थे तभी लोगों के जागने पर वह जल्दी से बकरिया अपनी गाड़ी में लाद कर रफूचक्कर हो गए बेचारी महिला रोती बिलखती रह गई बकरा बकरी चोरी की घटना इससे पहले भी बस्ती में हो चुकी हैं।

पूर्व एसडीएम संगीता कनौजिया जिन्दगी की जंग हार गयी

उत्तराखंड। पड़ोसी राज्य उतराखंड में लक्सर की पूर्व एसडीएम संगीता कनौजिया का आज एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। बता दें कि 26 अप्रैल 2022 को लक्सर में सोलानी पुल पर तत्कालीन एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई थी। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण संगीता कनौजिया को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कनौजिया को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। 4 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए आखिरकार आज उन्होंने दम तोड़ दिया। कनौजिया के निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की।

13 पीपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। माया राम पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव बनीं

श्योदान सिंह सेनानायक 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर

देशराज सिंह पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय प्रयागराज

बाल गोविंद पुलिस उपाधीक्षक, ACO, लखनऊ

लल्लन प्रसाद साहू पुलिस उपाधीक्षक,वाराणसी

सईद अहमद पुलिस उपाधीक्षक, PAC मुख्यालय

अंबिका चरण पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुख्यालय

जीतेंद्र बाबू पुलिस उपाधीक्षक,सुरक्षा मुख्यालय,लखनऊ

कृष्ण चंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक, लखनऊ नगर

राजकुमार पुलिस उपाधीक्षक, गोपनीय,गाजियाबाद

मलखान सिंह,पुलिस उपाधीक्षक,तकनीकी सेवाएं,लखनऊ

सरयू प्रसाद शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक,सतर्कता अधिष्ठान

रवि कुमार शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय लखनऊ

महानंदा एक्सप्रेस की चपेट में आने से विक्षिप्त महिला की कटकर मौत

भरथना। भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच स्थित पोल संख्या 1143/22-23 के पास सेंगर नदी पुल के नजदीक गुरुवार की शाम करीब सवा चार बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने एक युवती की मौत हो गई,आसपास लोगो के मुताबिक महिला रेललाइन पार कर रही थी,उसी दौरान ट्रेन आने से हादसा हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस से मौके पर पहुचकर मृतिका का पंचनामा भरकर मोर्चरी ग्रह भेजा गया।

इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि ट्रेन हादसे में एक विक्षिप्त महिला की कटकर मौत हो गई है,महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

पशुओं को लंपी स्किन डिसीज की बीमारी,टीकाकरण अभियान प्रगति पर

जसवंतनगर: क्षेत्र में पशुओं को लंपी स्किन डिसीज की बीमारी को देखते हुए टीकाकरण अभियान की प्रगति को देखने के लिए जिला अधिकारी अविनाश राय ने आधा दर्जन से ज्यादा गांव में पहुंच कर किसानों से बातचीत की और डॉक्टरों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे जिला अधिकारी जगोरा, अंडावली, कोकावली , पीहरपुर, नगला रामसुंदर आदि गांव पहुंचे और उन्होंने वहां पशुपालकों से टीकाकरण की जानकारी ली एक पशुपालक संतोष कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि 8 माह की उनकी बछिया है जिसे यह बीमारी हो गई है ।।
जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि जो बीमार है उसका इलाज करे तथा अन्य पशुओं को टीकाकरण करिए। पशु चिकित्सा अधिकारी जसवंतनगर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को लगभग 400 से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण किया गया है इस टीकाकरण के लिए चार टीमें गठित की गई है जिसमें डॉ चंद्रशेखर, पशुधन प्रसार अधिकारी विमल कुमार ,रविंद्र कुमार , सहायक सत्यवीर सिंह आदि लोग शामिल है ।
उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ने बताया लंपी स्किन डिसीज के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीमें लगाई गई है साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि जो पशु प्रभावित हैं उनसे अन्य पशुओं को अलग रखा जाए जिससे बीमारी और आगे ना बढ़े उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से अपील की है कि जहां भी बीमारी प्रतीत हो वे अस्पताल आकर अपने पशुओं की जांच करा लें तथा इसके अलावा वह तहसील आकर भी संपर्क कर सकते हैं उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

फ़ोटो: किसानों से बातचीत करते जिलाधिकारी अविनाश राय

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट में जसवंतनगर के युवक  शिवेंद्र राजपूत ने क्वालीफाई करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया

जसवंतनगर। संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल आलमपुर हौज इटावा और सिरसागंज पब्लिक स्कूल का छात्र रहे शिवेंद्र के पिता ग्राम विकास अधिकारी शिव ओम राजपूत का  गत वर्ष निधन हो गया था, मगर बेसिक शिक्षक हरिमोहन राजपूत की प्रेरणा ने उसे इस अखिल भारतीय एंट्रेंस परीक्षा में अच्छी रेंक के साथ सफलता दिलाई। बधाइयों का तांता लग गया।