Saturday , November 23 2024

admin

बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया

औरैया/*सन्दिग्ध वाहन पर सवार 2 युवकों की तलाश मे जनपद पुलिस हुई हाई अलर्ट।*

*थाना कोतवाली चौकी पुलिस समेत चीता व डायल 112 भी सघनता से चेकिंग मे जुटी।*

*पुलिस की सतर्कता और चेकिंग से बिना नम्बर वाली बाइक व बिना कागजो के बाइक चलाने व बिना हेलमेट के बाइक चला रहे सवारों में मचा हड़कम्प।*

उत्तर प्रदेश मे थाना और तहसील दिवस के बाद अब ब्लाक दिवस होंगे आयोजित

लखनऊ/यूपी के आज सभी ब्लाकों मे आयोजित होंगे ब्लॉक दिवस।*

*ग्राम्य विकास मंत्री एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दिए निर्देश।*

*प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को अयोजित होंगे ब्लॉक दिवस।*

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- मथुरा

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल।

घायल बदमाश अजय उर्फ अज्जू देता था चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम।

मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद पुल के समीप हुई मुठभेड।

4 अगस्त को इंदुपुरम कालोनी में मॉर्निग वॉक करते समय एक व्यक्ति की चैन स्नैचिंग की घटना को दिया था अंजाम।

 

अपहरण के मामले में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास

रिपोर्ट // प्रताप सिंह
लोकेशन /- मथुरा। सोमवार को जनपद के एडीजे के सम्बंध संजय चौधरी जज ने अपहरण के मामले में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए सभी आरोपियों पर दस दस हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया. अगर जुर्माना जमा नहीं किया तो सभी आरोपियों की छह छह माह की अतिरिक्त सजा और बढ़ जाएगी.

28 दिसंबर 2006 सुबह 5:00 बजे शहर के पीर पंच गली के रहने वाले विनोद शंकर शर्मा टहलने के लिए जा रहे थे तभी बुरा गैंग के लोगों ने विनोद शंकर का अपहरण कर लिया दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से शहर में हड़कंप मच गया बदमाशों ने विनोद शंकर को छोड़ने के लिए 70 लाख रुपय की फिरौती मांगी

विनोद शंकर शर्मा के अपहरण के मामले में पुलिस ने 11 बदमाशों के खिलाफ रोबी हुसैन उर्फ सिराज,हनी उर्फ दीपक चौधरी ,बेबी यादव उर्फ फौजी, रामबाबू ,किसनो उर्फ कृष्णा, पप्पू यादव ,राजकुमार गौतम, प्रशांत, भोले उर्फ पिंटू, भूरा एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की घटना के 3 दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने विनोद शर्मा को छोड़ने के लिए 70 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई परिजनों द्वारा विनोद शंकर को छुड़वाने के लिए चार लाख रुपए दे दिए गए तब बदमाशों ने विनोद शंकर को सुरक्षित छोड़ दिया गया पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।

सौंख स्थिति प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टरनी बच्चों पढ़ाई के स्थान पर लगवाती है झाड़ू

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- सौंख ( मथुरा )फरह ब्लॉक के गांव हतावली के बाद का सौख प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पत्रकार को दी छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी पत्रकार रेखा शर्मा के साथ चौधरी हरवीर सिंह कवरेज के दौरान दी धमकी

वीडियो में झाड़ू लगाते दिख रहे ये नन्हे मुंन्हे बच्चे कस्बा सौंख स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं है। आप देख रहे हैं कि बच्चों को खुद यहां झाड़ू लगानी पड़ रही है। जबकि मामला विधालय की प्रधानाचार्या सीमा वर्मा की दबंगई जे जुड़ा है। बता दें की विधालय में पढ़ाई के लिए चार टीचर तैनात जिसमे शिक्षा मित्र रेखा शर्मा आज एसडीएम कार्यालय पहुचीं जहां उन्होंने मीडिया के सामने रो रो कर बताया कि सीमा वर्मा स्कूल कभी कभी आती है और अपने पद का लाभ उठा कर उन पर हमेशा दबंगई दिखाती है। एक स्टाफ़ उनके साथ ही रहता है वो भी विद्यालय कभी कभी आता है । रेखा शर्मा ने बताया कि उसकी बीएलो में ड्यूटी लगी है। जिसे सीमा सही से नही करने देती बार बार सस्पेंड कराने की धमकी देती है। जिसके चलते वो कई बार बीमार भी हो चुकी है , इतना ही नही सीमा वर्मा छोटे छोटे बच्चों से झाड़ू तक लगवाती है। अब देखना होगा कि प्रशाशन इस तरह की दबंग टीचर पर क्या कार्यवाही करता है।

 

बेगमपुर गांव में दो पक्षों में हुआ संघर्ष जमकर चले लाठी-डंडे वीडियो हुआ वायरल आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- मांट ( मथुरा )मांट थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्ष आपस में कहासुनी को लेकर भिड़ गई जिसमें जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे बरसे जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग महिलाओं सहित घायल हो गए दोनों पक्षों के लोग मांट थाने पहुंचे और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल उपचार व डाकटरी के लिए भेजा और वही कई लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच व कार्रवाई में लगी है घायल लोकेश द्वारा बताया गया की एक महिला को प्रति अपशब्द बोले जाने को लेकर यह मारपीट हुई है जिसमें हम सारे भाई बुरी तरह से घायल हैं और महिला भी घायल हो गई।

 

 

भतीजे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चाचा ने सात लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला बाग निवासी कैलाश बाबू ने गांव के ही 6 लोगो सहित उनके एक रिश्तेदार पर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि विपक्षियों ने मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे घर पर आकर मेरे भतीजे सुधीर कुमार के साथ अकारण ही गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जिससे उसके शरीर पर चोटे आई है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

मारपीट कर 15 हजार रुपए सहित मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत रमायन सराय गांव निवासी नागेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह इटावा में प्राइवेट नौकरी करता है,हर रोज की तरह सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे जब वह भरथना पहुँचकर गांव जाने के रास्ते पर घर की तरफ जा रहा था,रास्ते मे छोला बम्बा के पास पहले से फिराक लगाये मौजूद छोला गांव निवासी तीन लोगों व उनके तीन अन्य साथियों ने पीछे से आकर पकड़कर मारपीट करते हुए 15 हजार रुपए व मोबाइल छीन कर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया

भरथना। श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति के तत्वाधान में मेला परिसर में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल का मंगलवार की शाम सवा चार बजे कोतवाल केएल पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि अखाड़े में पहुचकर खलीफा दीनानाथ यादव की मौजूदगी में  पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया गया।

उद्धघाटन कुश्ती में इटावा के पहलवान शाहनवाज ने दांव पेंच दिखाकर नगला कलू के रितिक को पछाड़ कर जीत हासिल की। इसके अलावा दंगल में सैफई,कुंदनपुर,समथर आदि स्थानों के पहलवान अपने जौहर दिखाने को बेताब रहे जिनकी कुश्तियां बाद में हुई। बुधवार को दंगल का झंडा कुश्ती के साथ समापन होगा। दंगल में पहलवानों के कुश्ती को देखकर एकत्र लोग रोमांचित बने रहे।

इस दौरान समिति संरक्षक विनोद वर्मा,अध्यक्ष महेंद्र पाल भूरे, मंत्री विनोद गोश्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल,श्रीकृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर तड़के ही श्री बालरूप हनुमान जी का मंगल स्नान

भरथना। बुढवा मंगल  पर्व पर  श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर तड़के ही श्री बालरूप हनुमान जी का मंगल स्नान, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन के बाद 56 भोग का महाप्रसाद चढाया गया। तदुपरान्त भोर होते ही हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर अपने आराध्य का पूजन अर्चन व प्रसाद चढाया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), दीपू दीक्षित, अमित मिश्रा, राहुल दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, राजू महेश्वरी, अन्नू दीक्षित आदि पदाधिकारी व सेवाकर्मी मौजूद रहे

श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर लंगूर की मठिया पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजन अर्चन भोग प्रसाद चढाने का क्रम शुरू हो गया। मन्दिर की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए वरिष्ठ संरक्षक  राजेन्द्र चौधरी, बलखण्डी सेंगर, समिति अध्यक्ष महेन्द्र पाल भूरे, महामंत्री विनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, विनोद वर्मा, भगवान दास शर्मा, श्रीकृष्ण दास शर्मा सहित समस्त समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान दोनों मन्दिरों में लगे मेले में लोगों ने खेल-खिलौनों, घर गृहस्थी के सामान की दुकानें, चाट पकौडी, झूलों आदि का भी खूब आनन्द लिया।

इसके अलावा नरसिंह मन्दिर, ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम, दाऊजी मन्दिर, बडे हनुमान जी मन्दिर, हनुमान मन्दिर में पूजा पाठ का सुबह से ही क्रम बना रहा।