Saturday , November 23 2024

admin

गौरी पुत्र गजानन महाराज की आरती उतार कर भक्तों ने आस्था जताई

भरथना। कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर निवासी आशीष दुबे के आवास पर विराजित श्री गणेश महाराज जी के समारोह में कई श्रध्दालु मोहल्लावासियों ने पूजा अर्चना कर आरती उतारी और भोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया गया।

इस मौके पर राजीव यादव,पंकज,अजय कल्लू,अंशु,आलेश कुमार,बबलू,किशन,संतोष व रोशन पोरवाल आदि के अलावा महिला श्रद्धालुओं की भी मौजूद रही।

 

50,000 से ज्यादा बिल बकाया वालों का कनेक्शन चलता ना मिले,हर हाल में राजस्व वसूली में लाये तेजी: रजत शुक्ला

दैनिक माधव संदेश किशनी/ मैनपुरी – एसडीओ रजत शुक्ला जी ने आज उपखण्ड कार्यालय किशनी पर सितंबर माह की कार्य योजना हेतु अवर अभियंता,टीजी-2,लाइनमैन व रीडर्स के साथ समीक्षा की जिसमे उन्होने कड़े निर्देश दिये कि बडे वकायेदारो पर प्रभावी कार्यवाही करे 50 हजार से ऊपर के वकायेदारो का कनेक्शन चलता हुआ ना पाया जाये,1 लाख से ऊपर के सभी वकायेदारो का कनेक्शन पीडी कर खण्ड कार्यालय में आरसी हेतु भेजे, पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो को प्राथमिक्ता पर चेक करे, मीटर रीडर्स बिलिंग करने के दौरान रजिस्टर में उपभोक्ता का नाम,मोबाइल नम्बर,मीटर नम्बर अवश्य लिखे, बिलिंग के दौरान कोई मीटर खराब हो तो उन्हे सूचित करे/ जिससे कि मीटर बदला जा सके, बीट प्लान के अनुसार ही बिलिंग की जाये, किसी भी उपभोक्ता द्वारा गलत बिल की शिकायत प्राप्त नही होनी चाहिये।

संवेदनशील चोरी वाले क्षेत्र की लिस्ट सौपे जिससे वे स्वयं पुलिस बल क छापेमारी कर सके । वकायेदारो के विरुद्ध विच्छेदन अभियान तेजी से चलाये प्रत्येक लाइनमैन का दिन में दस वकायेदारो के कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित हो, विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतो का प्राथमिक्ता पर निस्तारण करने के निर्देश दिये ।

युवक ने रुपये माँगना पड़ा भारी,हास्पिटल मे मौत

इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव नगला महासिंहपुर में बिगत दिनों साइकिल मरम्मत कार्य करने बाले युवक ने रुपये माँगने पर नामजद लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा।

पच्चीस दिन बाद युवक की ग्वालियर हास्पिटल मे सोमवार की शाम मौत  हो गयी।

युवक की पिटाई से मृतक की माँ सदमे की हालत खराब सैफाई अस्पताल मे28 तारीक को उपचार के दौरान मौत हो गयी।

स्वजनो ने बताया कि थाना पुलिस ने मृतक माँ की 28 तारीक को पुलिस ने देर शाम आनन फानन ने शव का अन्तिम संस्कार करा दिया था।

26 दिनों में बेटे और माँ की मौत से गाँव में कोहराम मचा।

मृतक की पत्नी भी पहले खत्म हो हो गयी थी। मृतक के घर में पाँच पुत्री अपने पीछे छोङ गया है।

मृतक का शव गाँव पहुँचे  गाँव में कोहराम मचा।

मृतक के गाँव आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी संगठन जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता गाँव में न्याय दिलाने के लिये ङटे।

भरथना सीओ विजय सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स गाँव में पहुँचाl

भरथना सीओ विजय सिंह मृतक के स्वजनों को समझाने बुझाने में जुटे।

दूसरे दिन भी जारी रहा पिछडा मौन आमरण अनशन

दिबियापुर। 5 सितंबर शिक्षक दिवस से अपनी पुरानी मांगों को लेकर रेल प्रांगण में बैठे समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा ने रेल मंत्रालय सहित प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं रेल प्रबंधक इलाहाबाद सहित सभी को लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया था कि फफूंद रेलवे स्टेशन दिल्ली हावड़ा रूट पर जनपद औरैया का एकमात्र रेलवे स्टेशन है जहां पर औरैया जनपद कन्नौज जनपद कानपुर देहात एवं अन्य जनपदों से यात्रीगण आकर अपने गंतव्य को जाने के लिए रेल का सहारा लेते हैं फफूंद रेलवे स्टेशन प्रथम श्रेणी का रेलवे स्टेशन है जिसकी आय करीब ₹13 करोड़ हुआ करती थी लेकिन कोरोना काल के कारण रुकने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस आभा उद्यान तूफान एक्सप्रेस देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस पैसेंजर गाड़ियां एवं कानपुर से फफूंद वाली पैसेंजर गाड़ी को भी हटा कर इटावा कर दिया है जबकि इटावा से आगरा जाने वाली गाड़ी को लिखित तौर पर कहा गया था कि वह फफूंद रेलवे स्टेशन से सुचारू रूप से चलाई जाएगी पिछले दिनों रेल मंडल अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया था कि जोधपुर हावड़ा एवं अन्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस फफूंद रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी लेकिन वह गाड़ियां नही रोकी गई और रुकने वाली मुरी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस तूफान एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों को बंद करके यात्रियों के लिए एक बड़ा आघात किया है जिसके कारण यात्री बहुत परेशान होकर अपने गंतव्य को जाते हैं इन्हीं मांगों को लेकर दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी श्री किशन पिछड़ा ने मांग की है कि हमारी पुरानी ट्रेनों को विधिवत रोका जाए और नई ट्रेनों का ठहराव चालू किया जाए जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे अगर जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम अपना दम भी तोड़ देंगे जिसकी जिम्मेदारी संपूर्ण जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की होगी वही प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार मंडल सहित अन्य समाजसेवी संगठनों ने भी अपना समर्थन समाजसेवी श्री कृष्ण पिछड़ा को दिया है और अनवरत उनकी देखभाल और उनके साथ खड़े होकर सही और जायज मांगों को रेल प्रशासन को मनाने के लिए बाध्य करेंगे तथा अगर रेल प्रशासन नहीं माना तो एक बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार रेल प्रशासन स्वयं होगा उक्त बातें समाजसेवी श्री किशन पिछड़ा ने कही.मनगलावर को उनके साथ अजय पैराडाइज , पत्रकार मनोज दुबे सहित कई लोग साथ रहे।

महिला सशक्तिकरण पर आधारित है सुकन्या फिल्म

औरैया – आधुनिक युग के उभरते फिल्मी कलाकार बलवंत राज ने मुंबई जाते समय बताया हिंदी वेब सीरीज सुकन्या का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसमें उन्होंने सरपंच का किरदार निभाया है यह फिल्म महिला सशक्तिकरण एवं न्याय पर आधारित है सुकन्या फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी हो चुका है ।अगली वेब सीरीज फिल्म ब्लैक डायरी का कार्य प्रगति पर है जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया हॉलीवुड की फिल्मों में भी शीघ्र कार्य प्रारंभ होने जा रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियों का विज्ञापन का ऑफर मिल रहा है यह सब प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आशीर्वाद है जिसके कारण आज हम और हमारी टीम के डायरेक्टर मनीष वर्मा तथा फिल्म की हीरोइन आराधना सचान लगातार सामाजिक उत्थान अंधविश्वास महिला सशक्तिकरण एवं आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने से संबंधित फिल्मों का निर्माण कराया जा रहा है इससे पूर्व बलवंत राज दर्जनों वेब सीरीज फिल्मों में कार्य कर चुके हैं सुकन्या में मुखिया का किरदार दमदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्रीज में एक नई छाप छोड़ी है।

इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए फिल्म लांच पर आमंत्रण करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से योगाचार्य ए के राज, मोहित, पंकज सिंह, कृष्ण पाल सिंह, संगीत वादक मोहन सक्सैना, शैलेंद्र पाल, एवं अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने तथा नल के कनेक्शन देने की प्रक्रिया अत्यधिक धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

औरैया । कार्य में तेजी लाने के लिए कार्य करने वाली टीमों में जनशक्ति बढ़ाई जाए। जिससे कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके और लोगों को पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो, अन्यथा की स्थिति में आप के विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उपरोक्त निर्देश जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्य यथा पाइपलाइन बिछाने तथा नल के कनेक्शन देने की प्रक्रिया अत्यधिक धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि कार्य करने वाली टीमों के तेजी से कार्य करने तथा आधार कार्ड आदि प्राप्त करके कनेक्शन देने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए। उन्होंने कहा कि कार्य में देरी होने से लागत तो बढ़ती है, परंतु शासन की मंशा भी पूर्ण नहीं हो पाती और आमजन को समय से योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी बैठक में संतोषजनक प्रगति नहीं मिलेगी तो कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।

लॉयन सफारी पार्क एक दिन पूरे हिन्दुस्तान की अलग पहचान बनेगा- के पी मलिक (वन राज्य मंत्री)

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के वन, जीव जन्तु एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री के पी मालिक ने आज सिंचाई विभाग के सभागार में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। वन राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार लॉयन सफारी पार्क के प्रचार प्रसार के लिये प्रतिबद्ध हैं और हम चाहते है कि, जनपद की पहचान लॉयन सफारी भविष्य में उत्तर प्रदेश में ही नही बल्कि, पूरे हिंदुस्तान में अपनी अलग पहचान बनाये। वनों के कटान के सवाल पर उन्होंने कहा कि, प्रदेश में वृक्षारोपण सिर्फ कागजों पर नही बल्कि हकीकत में भी हो रहा है। हम पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष योजनाओं पर कार्य कर रहे है जल्द ही परिणाम आप सबके सामने होंगे। जनपद में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के साथ सर्पदंश जागरूकता व सर्प रेस्क्यू कर रहे सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने वन राज्य मंत्री से विशेष मुलाकात कर जनपद की पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । डॉ आशीष ने लॉयन सफारी पार्क में जनता के मनोरंजन के बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ साथ सफारी पार्क की आय बढ़ाने के क्रम में एक स्नेक पार्क बनवाने का भी विशेष अनुरोध किया जिसे मंत्री जी ने तत्काल रूप से नोट कर भविष्य में लॉयन सफारी पार्क में एक स्नेक पार्क बनवाने की बात कही।

उन्होंने जिले के विकास कार्यो को तेज गति चलाने के भी निर्देश दिये। वन राज्य मंत्री ने इटावा सफारी पार्क को एक विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट बताते हुये उन्होंने कहा कि,इटावा सफारी पार्क जैसा दूसरा पार्क अभी दुनिया मे कही भी नही है। उन्होंने कहा कि सरकार इटावा सफारी पार्क को और विकसित करेगी इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है नेशनल हाइवे व आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़े बड़े ग्लो शाइन बोर्ड लगाने के लिये जगह चिन्हित की जायेगी। हमने इसके प्रचार प्रसार के सभी निर्देश सफारी पार्क के सम्बन्धित अधिकारियों को भी दे दिये है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, भाजपा के जिला मंत्री शिवाकांत चौधरी,अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे मौजूद रहे। तत्पश्चात विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जन प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सासंद प्रो रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया,जिलाधिकारी अवनीश राय,एसएसपी जयप्रकाश, डीएफओ अतुल कांत समेत जिले भर के आला अधिकारी मौजूद रहे।

लोक भवन गेट पर बैठा वृद्ध व्यक्ति

लखनऊ – लोक भवन गेट नंबर 3 पर वृद्ध आदमी गेट पर बैठा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की कर रहा था बात

पुलिस की कारवाही से परेशान हैं वृद्ध व्यक्ति

लोक भवन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दी पुलिस को सूचना

मौके पर पहुंचकर हजरतगंज पुलिस आदमी को कोतवाली लेकर गई

पंजाब में दो टोल प्लाजा को बंद करने का एलान

चंडीगढ़- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि हम जिस वक्त वाहन खरीदते है तो रोड टैक्स किस बात का देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का एक भी पैसा बरबाद नहीं किया जाएगा, जो लूटा गया है वो ब्याज के साथ पूरा वापस दिया जाएगा। ”इससे पहले कोई मुख्यमंत्री टोल प्लाजा में नहीं आया होगा। ऐसे ही बिना कही जाएं साइन कर देते हैं, इसलिए मैं इस बात का एलान कर रहा हूं कि आज रात 12 बजे से धुरी और अमरगढ़ दोनों टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा”।

जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं को 1-1 लाख की मदद

वाराणसी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1-1 की आर्थिक मदद की

EVM को लेकर हंगामे में जेल में बंद है सपा कार्यकर्ता

कई सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हुआ था मुकदमा

गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से जेल में मिले थे अखिलेश यादव।

सपा कार्यकर्ताओं से मदद किए जाने का किया था वादा

सपा पदाधिकारी घर जाकर आर्थिक मदद पहुचाएंगे।