Saturday , November 23 2024

admin

बाघंबरी गद्दी महंत नरेंद्र गिरी के मौत मामला

➡प्रयागराज- बाघंबरी गद्दी महंत नरेंद्र गिरी के मौत मामला,आनंद गिरी की कल HC में जमानत पर सुनवाई,कोर्ट ने CBI से मांगा है फर्द बरामदगी का रिकॉर्ड,मामले में CBI की तरफ से हाईकोर्ट में होगी बहस,आनंद गिरी ने HC में दाखिल की जमानत अर्जी,CBI ने रिपोर्ट में आनंद गिरी को बताया मौत का जिम्मेदार।

 

आकाशीय बिजली गिरने से चंदौली में जनहानि, मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर गहरा दुख जताया

➡लखनऊ- आकाशीय बिजली गिरने से चंदौली में जनहानि, मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर गहरा दुख जताया, मृतक के परिजनों को 4 लाख की मदद के निर्देश।

PWD मंत्री जितिन प्रसाद का लखीमपुर खीरी दौरा

➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद का लखीमपुर खीरी दौरा,जितिन प्रसाद अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत,स्थलीय निरीक्षण कर बैठकें भी करेंगे जितिन प्रसाद.

 

लखनऊ कमिश्नरेट में 4 एसीपी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

➡लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में 4 एसीपी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,अनिद्य विक्रम सिंह एसपी काकोरी बनाए गए,आशुतोष कुमार एसीपी अलीगंज बनाए गए,विजय राज सिंह एसीपी गाजीपुर बनाए गए,राजकुमार सिंह गाजीपुर से एसीपी लेखा बने।

 

ब्लड बैंकों पर छापेमारी की कार्रवाई का मामला

➡लखनऊ- ब्लड बैंकों पर छापेमारी की कार्रवाई का मामला,तीनों ब्लड बैंकों के लाइसेंस निरस्त किए गए,STF,औषधि विभाग की टीम ने मारा था छापा,2 जुलाई को ब्लड बैंकों में मारा गया था छापा,जांच रिपोर्ट के आधार पर लाइसेंस निरस्त किए।

 

भीमराव अंबेडकर विवि के वीसी पर मुकदमा दर्ज

➡लखनऊ- भीमराव अंबेडकर विवि के वीसी पर मुकदमा दर्ज,अंबेडकर विवि के वीसी पर धोखाधड़ी का मुकदमा,आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,कुलपति संजय सिंह समेत 3 पर मुकदमा दर्ज,जालसाजी, रंगदारी और अमानत में खयानत का केस दर्ज,उपेंद्र बहादुर सिंह ने दर्ज कराई वीसी पर एफआईआर।

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दो दिवसीय दौरा

➡वाराणसी- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दो दिवसीय दौरा,कुछ देर में वाराणसी पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वाराणसी दौरा,भूपेंद्र चौधरी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह,बीजेपी कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत करेंगे,भूपेंद्र चौधरी का जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे स्वागत,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे भूपेंद्र चौधरी,वाराणसी में आयोजित कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,कल रोहनिया स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक में होंगे शामिल।

 

 

भगवान लड्डू गोपाल के प्रकट होने का किया गया दावा

➡लखऩऊ- भगवान लड्डू गोपाल के प्रकट होने का किया गया दावा,बाजार खाला क्षेत्र स्थिति मंदिर प्रशासन ने किया दावा,चित्ताखेड़ा में नर्मदेशवर महादेव मंदिर के पुजारी का दावा,भगवान लड्डू गोपाल जी मंदिर से बाहर आकर बैठे-पुजारी,भगवान लड्डू गोपाल के चरण को देख लोगों मे उत्साह,दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर लोगों का लगा हुजूम।

 

10 पीपीएस अफसरों के तबादले

➡लखनऊ- यूपी में 10 पीपीएस अफसरों के तबादले,अभय प्रताप मल्ल एसीपी लखनऊ नगर,गिरिजा शंकर त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक जालौन,रामाशीष यादव पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरनगर,विजय आनंद पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव,जगदीश लाल टम्टा पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर,पंकज कुमार श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक PTS मेरठ,प्रदीप कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक फूड सेल मेरठ,जयराम पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर,रमेश चंद्र पांडेय एसीपी गौतमबुद्धनगर,पीतम पाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक लखीमपुर खीरी।

 

मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों पर लिया एक्शन

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों पर लिया एक्शन,जल्दी न्याय में बाधा बन रहे अफसरों पर एक्शन,जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी पर एक्शन,सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को नोटिस,लापरवाह 73 अफसरों को जारी किया गया नोटिस,संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय,10 शासन स्तर के विभागाध्यक्षों, 5 कमिश्नरों को नोटिस,10 डीएम, 5 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को नोटिस,5 नगरायुक्त और 10 तहसीलों को भी नोटिस जारी,पुलिस महकमे में 3 एडीजी और आईजी को भी नोटिस,5 आईजी और डीआईजी को भी नोटिस जारी किया,10 कमिश्नरेट, SSP और एसपी को भी नोटिस जारी,10 थानों से भी मांगा गया स्पष्टीकरण।