Thursday , October 24 2024

Editor

रिटायर्ड फौजी की क्रूरता, पिस्टल से नाबालिग बेटे का सीना कर दिया छलनी; घटना से दहशत में पूरा परिवार

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार शाम को घर में सेवानिवृत्त फौजी धीरज गुर्जर ने 16 वर्षीय बेटे विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि पिता नशे में था। घरवालों को गाली दे रहा था। बेटे ने ऊंची आवाज में बोलने से मना किया। घर के अंदर जाने के लिए कहा था। आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित उखर्रा की है।

एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि धीरज शराब पीने का आदी है। बुधवार सुबह भी शराब पीकर आया था। इस बात पर घर में झगड़ा हो गया। शाम को 7 बजे भी गाली दे रहा था। उस समय बेटा विवेक भैंस को सानी लगा रहा था। उसने पिता को गाली देने से मना किया। कहा कि घर के अंदर जाओ। यहां पर सब लोग देख रहे हैं। इस पर वो और गाली देने लगा। बेटा तेज आवाज में पिता को बोलने लगा।

इससे धीरज इतना नाराज हुआ कि वह घर के अंदर से लाइसेंस पिस्टल ले आया। विवेक को अंदाजा नहीं था कि पिता गोली चला देगा। विवेक के सीने में गोली लगी। वह गिर पड़ा। आवाज सुनकर मां सुधा और छोटा भाई नितिन आ गए। वह विवेक को उठाने के लिए दौड़े। उधर, धीरज भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। विवेक को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कक्षा नौ का छात्र था विवेक
विवेक कक्षा नौ का छात्र था। पिता की जगह घर के कामकाज वही संभालता था। पिता से बेहद प्यार करता था। मगर, किसी को क्या पता था, जिसको वह प्यार करता है, वही एक दिन उसकी जान भी ले लेगा। परिवार के लोग पिता को कोस रहे थे। कह रहे थे कि बेटा तो सिर्फ समझा रहा था।

उसकी जान क्यों ले ली? जीते जी अपने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी पिता अपने साथ पिस्टल भी ले गया है। पुलिस ने घर से एक और लाइसेंस दोनाली भी बरामद की है। बेटे की मौत से मां का हाल बेहाल है। वह रोये जा रही थीं। उन्हें परिवार के लोग किसी तरह संभाल रहे हैं।

पुरातत्व विभाग के प्रथम महानिदेशक ने अटाला मस्जिद को बताया था देवी मंदिर, दो सितंबर को आएगा आदेश

जौनपुर: अटाला माता मंदिर केस की सुनवाई बुधवार को सिविल न्यायालय सीनियर डिवीजन कोर्ट में हुई। इस दौरान अटाला मंदिर केस में पोषणीयता व क्षेत्राधिकार पर दो सितंबर को आदेश आएगा।वादी अधिवक्ता ने बहस में कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के प्रथम महानिदेशक अलेक्जेंडर कनिंघम ने अपनी रिपोर्ट में अटाला मस्जिद को अटाला देवी मंदिर बताया है, जिसका निर्माण कन्नौज के राजा जयचंद राठौर ने करवाया था। अंग्रेज अधिकारी जेपी हेविट और ईबी हावेल ने अटाला मस्जिद की शिल्प कला को हिंदू शिल्पकला बताया।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट में अटाला देवी मंदिर के अनेक फोटोग्राफ दिए गए है जिनमें शंख, त्रिशूल, षटदल कमल, गुड़हल के फूल, बंधन बार आदि हैं जो कि हिंदू शिल्पकला है। वादी अधिवक्ता ने बताया कि अटाला मस्जिद की जमीन राजस्व अभिलेखों में जामा मस्जिद के नाम से दर्ज है, जिसकी वर्तमान मालिक केंद्र सरकार है।

अटाला मस्जिद का वक्फ एक्ट 1995 की धारा चार के अनुसार आज तक सर्वे नहीं हुआ है जिस कारण उनके केस पर वक्फ कानून लागू नहीं होता है। अटाला मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन संरक्षित स्मारक है जिस कारण केस पर पूजा स्थल अधिनियम 1991 लागू नहीं होता। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए पोषणीयता व क्षेत्राधिकार पर आदेश की तिथि दो सितंबर नियत की है।

वे तीन मौके जब महिला सुरक्षा पर बोले थे शाहरुख खान, अपने बेटों को देते हैं यह सलाह

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। नागरिक इस घटना से काफी नाराज है और जगह-जगह इस मामले को लेकर विरोध जताया जा रहा है। इस मामले के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई है। मनोरंजन जगत से भी इस केस को लेकर प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली है। कई कलाकारों ने महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। शाहरुख खान भी कई साल पहले अलग-अलग मौकों पर इस मामले पर अपनी ओर से सुझाव दे चुके हैं।

यह बात उन दिनों की है, जब शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का प्रचार कर रहे थे। यह 2013 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान उनसे कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर सवाल पूछा गया था।अपने जवाब में शाहरुख खान ने बच्चों की परवरिश के तौर-तरीके में बदलाव करने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा था कि लड़कों को बताया नहीं जाता कि उन्हें किस तरह से सम्मानजनक, विनम्र और अच्छा होना चाहिए।

शाहरुख खान ने साल 2017 में भी अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि माता-पिता को अपने बेटे को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए। वहीं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ वाले प्रचार कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जब वो आर्यन से लड़कियों के बारे में बात करते हैं तो उन्हें सलाह देते हैं कि लड़की के साथ नरमी से पेश आओ। अगर किसी महिला के खिलाफ हुए अत्याचार को नजरअंदाज करोगे तो मैं और तुम्हारी मां माफ नहीं करेंगे।

‘एक रात हम डिनर पर गए और फिर बातचीत शुरू हुई’, ऐसे हुई मनीष-करण की दोस्ती की शुरुआत

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और निर्देशक करण जौहर इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के लिए काफी मशहूर है। वे एक-दूसरे को तब जानते थे, जब उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में साथ काम किया था, जहां करण ने सहायक के तौर पर काम किया था और मनीष ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। अब हाल ही में मनीष ने करण के साथ अपनी पुरानी दोस्ती को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं।

मनीष ने हालिया इंटरव्यू में अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा कि एक दोस्त के साथ प्रोफेशनली काम करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने करण की कहानी को भी बताया कि उनके बीच एक बार प्रोफेशनली असहमति थी, जिसके दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर लहंगे फेंके थे।

वी आर युवा यूट्यूब चैनल पर मनीष ने कहा, “मैं आपको बताऊंगा कि मैं उनसे कैसे मिला। श्रीदेवी ने मुझे गुमराह के लिए बुलाया था, जिसे यश जौहर जी ने प्रोड्यूस किया था और सेट पर ही मेरी मुलाकात करण से हुई थी। और फिर, जब भी मैं सवालों के लिए यश जी को फोन करता, करण फोन उठाते। मैं बस यही कहता, ‘क्या मैं यश जी से बात कर सकता हूं?’

मनीष ने आगे कहा, एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम कभी हाय नहीं कहते और मैंने कहा, “ओह, मुझे बहुत दुख है। हाय करण, आप कैसे हैं, क्या मैं यश जी से बात कर सकता हूं’। तो ऐसा ही हुआ। और फिर मैं उनसे सेट पर एक-दो बार मिला और एक रात हमने डिनर पर जाने का फैसला किया और उस समय हमने बातें कीं। इस तरह हम दोस्त बन गए।”

मनीष ने कहा कि यह 1993 की बात है। जब उनसे पूछा गया कि किस बात ने उन्हें करण की ओर आकर्षित किया, तो उन्होंने कहा, ”करण को कपड़ों में बहुत दिलचस्पी थी। मैं जो करता हूं, फिल्मों के लिए डिजाइनिंग में उनकी बहुत रुचि थी। हम दोनों को फिल्में पसंद थीं। इस तरह हम करीब आए।” और फिर डुप्लीकेट बन रहा था और मैं जूही चावला के कपड़े बना रहा था, और मुझे याद है कि वह कपड़ों में दखल दे रहे थे। हालांकि, मैं करण का बहुत आभारी हूं। दिलवाले उन्हीं के जरिए बनी है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ का विस्फोट, पहले सप्ताह दुनियाभर में कमाई पहुंची 400 करोड़ पार

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस की रानी बनी बैठी है। इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक छाई हुई है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं। पहले ही सप्ताह में फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये पार पहुंच गई है और अब इसने 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

आज का राशिफल: 22 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है, तो आपको उससे दूर रहने की आवश्यकता है। आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। आप किसी से कोई बात बोले, तो बहुत ही सोच समझकर बोले। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर कुछ समस्या महसूस करेंगे। आपको अपने भाई बहनों का कामों में साथ लेना पड़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आप बेफिजूल के खर्चे में लगे रहेंगे, जिसके बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपके किसी लिए गए फैसले से आपको पछतावा होगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें। किसी काम को लेकर यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपकी मनमानी आपके कामों पर भारी पड़ेगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी काम को पूरा करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा करेंगे। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव की योजना बना सकते हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी काम को लेकर बाहर जा सकते हैं। आपको किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आप किसी दूसरे पर आश्रित ना रहें और अपनी बुद्धि व विवेक से काम ले। माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां में ढील देने से बचना होगा। आप यदि कहीं घूमने फिरने जाएं, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। आपका कोई रुका हुआ काम बन सकता है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपके धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपको किसी बेवजह के काम में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आपकी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट रहेगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपके सामने कुछ काम ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। संतान के मनवाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने व्यवसाय को विदेशों तक फैलाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसके लिए आप कुछ नए लोगों से कांटेक्ट करेंगे। आप अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें, नहीं तो कोई विवाद विवाद होने की संभावना है। आप किसी काम को लेकर चिंतित न हो।
ला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी, लेकिन शेयर मार्केट से जुड़े लोग कोई जोखिम उठाने से बचें। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी वह अपने कामों को समय से पूरा करके देंगे। अविवाहित जातकों के लिए आज कोई बेहतर रिश्ता सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में भी सोचें। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि कहीं घूमने फिरने जाएं, तो उसमे कोई लापरवाही ना करें। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आप अपने कामों में कोई ढील दी, तो आप समस्या में आ सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आप किसी काम को पूरे उत्साह से करेंगे, तो आपके विरोधी भी आपसे दूर रहेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए व्यस्त रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी के साथ घूमने फिरने के लिए समय निकालना होगा, नहीं तो दोनों के बीच मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। आपकी संतान के भविष्य को लेकर आपको प्लानिंग कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को किसी परीक्षा को देना पड़ सकता है। निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। कारोबार में कोई परिवर्तन करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। पारिवारिक बिजनेस में कोई बंटवारे को लेकर बातचीत हो सकती है, जो आपको परेशानी दगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम में हाथ आजमा सकते हैं। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से उनका नाम रोशन होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। परिवार के सदस्य आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपके पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें उन्हे राहत मिलेगी। आप परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामों में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है।

वाराणसी से पिकनिक मनाने भलदरिया दरी गए थे छह दोस्त, पैर फिसलने से एक युवक बहा; तलाश जारी

मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैजू बाबा आश्रम भलदरिया दरी के पास बुधवार की दोपहर पानी के बहाव में वाराणसी के छह सैलानी बहने लगे। इसमें पांच को बचा लिया गया है। एक युवक बह गया। उसकी तलाश के लिए टीमें लगी है।

बनारस से छह युवक आनंद गुप्ता, बिज्जू जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अमित पटेल, वीरेंद्र सिंह, राजिंद्र वर्मा पर्यटन स्थल भलदरिया बैजू बाबा आश्रम के पास पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से आनंद गुप्ता निवासी शरीकपुर सोनारपुरा भेलूपुर वाराणसी बह गया। जबकि पांच लोगों को मौके से बचा लिया गया।

घटना की सूचना देकर ई- रेस्क्यू टीम बुलाई गई। लापता युवक की गोताखोर तलाश कर रहे हैं। हादसा अचानक जलप्रपात में पानी बढ़ने से हुआ है। घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

बारामुला में बलिदान हो गया सुहागनगरी का लाल, सीआरपीएफ में था तैनात; खबर मिलते ही बिलख पड़े घरवाले

फिरोजाबाद:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले विक्रम यादव जम्मू कश्मीर के बारामुला में बलिदान हो गए। वह सीआरपीएफ में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान वह बलिदान हो गए। खबर आई तो घरवाले बिलख पड़े। जानकारी मिली तो आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।

मटसेना थाना क्षेत्र के खद्दूसपुर ढकपुरा निवासी मान सिंह के दो बेटे सीआरपीएफ में तैनात थे। वर्तमान में बड़े बेटे विक्रम यादव (49) की पोस्टिंग बारामुला, तो छोटे बेटे विमल कुमार यादव की पोस्टिंग इंफाल में थी। बड़े बेटे विक्रम के कार्यालय से घर पर फोन आया कि वह बलिदान हो गए हैं।
उनका छोटा भाई हवलदार है। उसे सूचना मिली तो वह इंफाल से सीधे बारामुला के लिए निकल गए। विक्रम की पत्नी रेखा रानी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मान सिंह ने बताया कि विक्रम के बलिदान होने की सूचना आई है। यह नहीं बताया गया कि क्या घटना हुई है। छोटा बेटा वहां के लिए निकल गया है। देर शाम 7 बजे तक पार्थिव शरीर गांव आने की संभावना है।

बरेली में सड़कों पर उतरे हजारों लोग, शाहजहांपुर-बदायूं में भी विरोध प्रदर्शन; देखिए तस्वीरें

बरेली:  आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। बरेली में ‘भारत बंद’ का आह्वान तो बेअसर दिखाई दिया, लेकिन आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी समेत तमाम संगठनों के लोगों ने सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ों प्रदर्शनकारी चौकी चौराहे पर बैठ गए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यहां से कलक्ट्रेट पहुंचे।करीब 30 मिनट तक प्रदर्शन के बाद लोग लौट गए। उधर, शाहजहांपुर और बदायूं में भी आरक्षण पर फैसले के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। लखीमपुर खीरी में रैली निकालकर विरोध जताया गया।

शाहजहांपुर में बुधवार सुबह दस बजे से खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में विभिन्न संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां से रैली निकाली जो अंटा चौराहा, अंजान चौकी, घंटाघर, बहादुरगंज एवं सदर बाजार होते हुए खिरनीबाग मैदान में वापस आकर समाप्त हुई। वहीं, भारत बंद का आह्वान पूरी तरह से निष्प्रभावी नजर आया। शहर का पूरा मार्केट खुला रहा।

प्रदर्शनकारी लोगों की मांग थी कि एससीएसटी को दिए गए आरक्षण के उपवर्गीकरण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संसद द्वारा रद्द किया जाए। आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। सपा और बसपा के तमाम पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने मांगों का समर्थन किया।

सपा-बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, हाईवे जाम

लखनऊ: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा, बसपा, कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। अंबेडकरनगर में युवाओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बलरामपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। वहीं, झांसी में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर यूपी डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम से खुद तैयारियों को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। डीजीपी ने बताया कि बंद को शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं।

डीजीपी मुख्यालय द्वारा जिलों को आठ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। जिलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जो भी उपद्रवी तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अंबेडकरनगर: बांदा नेशनल हाईवे जाम कर दिया
अंबेडकरनगर में युवाओं ने बुधवार सुबह नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आरक्षण में क्रीमी लेयर तय करने के फैसले पर प्रतिक्रिया के स्वरूप बड़ी तादाद में पहितीपुर बाजार के निकट युवक एकत्र हुए और टांडा से बांदा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इससे बड़ी तादाद में वाहन वहां फंस गए। इसमें एंबुलेंस के साथ ही स्कूली वाहन शामिल रहे। जाम की खबर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इससे पहले करीब एक घंटे तक वहां मार्ग जाम रहा।