Thursday , October 24 2024

Editor

घर में हैं बुजुर्ग तो उन्हें बनाकर खिलाएं ये पकवान, पेट भरने के साथ मन भी रहेगा खुश

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे हमारे शरीर में भी काफी परिवर्तन होते हैं। इन परिवर्तनों की वजह से शरीर में अलग तरह के पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है। खासतौर पर जब कोई बुजुर्ग हो जाता है तो उनके खाने का ध्यान घर वालों को ही रखना पड़ता है। शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जिसमें बुजुर्ग ना रहते हों। जिस प्रकार से जब घर में कोई बच्चा आता है, तो उसका ध्यान रखना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार से घर के बुजुर्गों का भी काफी खास ध्यान रखना पड़ता है।

उम्र बढ़ने के साथ दांत कमजोर होने लगते हैं, जिस वजह से बुजुर्गों आप कुछ भी खाने को नहीं दे सकते। उन्हें वही चीजें खाने को दी जाती हैं, जिसे वो सही तरह से चबा लें। कई बार हेल्दी चीजें देने के चक्कर मे हम उनके स्वाद के बारे में भूल जाते हैं। इसीलिए आज के लेख में हम आपको कुछ स्वादिष्ट पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने घर के बड़ों को दे सकते हैं।

दलिया

दलिया एक ऐसी चीज है, जिसे आप नाश्ते और खाने दोनों समय खा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो नाश्ते में अपने घर के बुजुर्गों के लिए दूध और दलिया तैयार कर सकते हैं। अगर खाने में उनका दलिया खाने का मन है तो आप उन्हें नमकीन दलिया बनाकर खिला सकते हैं।

टमाटर का सूप

बुजुर्गों को ऐसी चीजें काफी पसंद आती हैं, जिसे उन्हें चबाना ना पड़े। ऐसे में आप अपने परिवार के बुजुर्गों को टमाटर या मिक्स वेजिटेबल का सूप तैयार करके परोस सकते हैं। ध्यान रखें कि ये ज्यादा तीखा ना हो, वरना उन्हें पेट की समस्या हो सकती है।

चीला

चीला खाने में काफी नरम और स्वादिष्ट होता है। ऐसे में मूंग दाल का चीला आप उन्हें बनाकर खिला सकते हैं। इसे उनकी पसंदीदा चटनी के साथ ही परोसें। ताकि उनका मन भी भर जाए।

इडली

साउथ इंडियन खाना हर किसी को पसंद आता है। ऐसे में आप भी अपने घर के बुजुर्गों को स्वादिष्ट इडली बनाकर खिला सकते हैं। अगर उन्हें चटाकेदार खाना पसंद है, तो आप इसे फ्राई भी करके उन्हें परोस सकते हैं।

ढोकला

ये काफी मुलायम होता है और इसे बनाना भी काफी आसान होता है। ऐसे में आप अपने घर के बड़ों को हरी चटनी के साथ ढोकला परोस सकते हैं।

गर्मियों के मौसम में लड़कियों को पसंद आते हैं ऐसे फ्लोरल अनारकली सूट

जब भी बात आती है पारंपरिक परिधान की तो जहन में सबसे पहले साड़ी का ही ख्याल आता है। शादी-विवाह से लेकर दफ्तर तक में भी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। पर, परेशानी उन महिलाओं के सामने आती है, जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आता। ऐसे में वो साड़ी के अलावा सूट पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी सूट खरीदने का सोच रही हैं तो गर्मी के मौसम में फ्लोरल प्रिंट का अनारकली सूट सबसे खूबसूरत दिखता है।

आपको ऑनलाइन से लेकर बाजार तक में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अनारकली सूट मिल जाएंगे। फ्लोरल प्रिंट वाले सूट देखने में भी काफी प्यारे लगते हैं। अनारकली सूट न सिर्फ देखने में काफी रॉयल लगता है बल्कि साथ में ये काफी आरामदायक होता है। अगर आप ऐसा सूट लेना चाहती हैं तो पहले कुछ अभिनेत्रियों के लुक पर नजर डाल सकती हैं। तो चलिए आपको इन अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाते हैं।

सारा अली खान

अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने वाली सारा अली खान का हर लुक बेहद कमाल का होता है। इस खूबसूरत से शिफॉन अनारकली में भी सारा बेहद प्यारी दिख रही हैं। खुले स्ट्रेट बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

वाणी कपूर

अगर आपको अनारकली सूट में भी ग्लैमरस लुक चाहिए तो इसके लिए आप वाणी कपूर से इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। डीपनेक के साथ वाणी का ये लुक काफी प्यारा दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स भी कैरी किए हैं।

पूजा हेगड़े

पेस्टल रंग के इस फ्लोरल अनारकली सूट में पूजा बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने पर्ल और गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। न्यूड मेकअप में उनका अंदाज और भी ज्यादा प्यारा दिख रहा है।

मृणाल ठाकुर

फुल स्लीव वाला मृणाल का ये अनारकली सूट देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ उन्होंने कानों में ईयररिंग्स कैरी करके हल्का मेकअप कैरी किया है। बालों में हल्के कर्ल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

नोरा फतेही

नोरा फतेही का ये अनारकली सूट देखने में काफी खूबसूरत दिख रहा है। इसे कैरी करते वक्त ध्यान रखें कि आप कानों में हल्के टॉप्स कैरी कर सकती हैं। बालों में हल्का कर्ल आपको खूबसूरत लुक देने का काम करेगा। नोरा के इस सूट पर काफी खूबसूरत सा बॉर्डर लगा है।

वट सावित्री व्रत की पूजा के समय ऐसी लाल साड़ी पहनकर दिखाएं अपना खूबसूरत अंदाज

हर सुहागिन महिला के लिए वट सावित्री व्रत का दिन काफी अहम होता है। इस दिन वो अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं। ये दिन सुहाग का होता है, ऐसे में हर महिला इस दिन पूजा के वक्त खूब सजती और संवरती है।

मान्यता है कि वट सावित्री की पूजा के लिए हर सुहागिन महिला को 16 श्रृंगार करना चाहिए। इस साल वट सावित्री का ये व्रत 6 जून को रखा जाएगा, जिसकी तैयारी महिलाओं ने पूरी कर ली है। सुहागिन महिलाओं के लिए लाल रंग का काफी महत्व होता है, इसी वजह से महिलाएं पूजा के वक्त लाल साड़ी और लाल रंग की ही चूड़ी पहनती हैं। अगर आप वट सावित्री व्रत के दिन अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो ये लेख आपके लिए है। हम इस लेख में आपको लाल रंग की साड़ी का लेटेस्ट कलेक्शन दिखाएंगे, ताकि आप भी वट सावित्री की पूजा में वैसी ही साड़ी कैरी कर सकें।

सिल्क साड़ी

ज्यादातर महिलाएं पूजा के वक्त ऐसी ही लाल साड़ी पहनना पसंद करती हैं। गोल्डन और लाल रंग की ऐसी साड़ी देखने में खूबसूरत लगती है। इसके साथ आप चाहें तो गोल्ड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। सिल्क की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी कमाल की लगती है।

शिफॉन साड़ी

गर्मी का मौसम है। ऐसे में आप चाहें तो इस मौसम में इस तरह की लाल शिफॉन की साड़ी कैरी करें। शिफॉन की साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इसे आप बाद में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके साथ चाहें तो स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।

प्लीटेड साड़ी

इस तरह की प्लीटेड साड़ी काफी हल्की होती है। ऐसे में आप इसे गर्मी के मौसम में आराम से कैरी कर सकते हैं। इसके साथ तमन्ना भाटिया के जैसा ही हॉल्टर नेक का ब्लाउज पहनें, तो इसका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

रफल साड़ी

अगर कुछ अलग डिजाइन की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो ऐसी लाल रफल साड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस तरह की साड़ी आपको खूबसूरत लुक देने का काम करती है। इस लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को खुला रखें और साथ में अपने मेकअप का भी ख्याल रखें।

हैवी बॉर्डर वाली साड़ी

शिफॉन की साड़ी में लगा इस तरह का हैवी बॉर्डर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। आप चाहें तो इस साड़ी के साथ ग्लैमरस ब्लाउज कैरी कर सकती हैंं, ताकि आपका अंदाज अलग और खूबसूरत दिखे।

काजोल से अपनी तुलना को लेकर तनीषा नहीं होती हैं परेशान, बोलीं- लोगों को यही करना पसंद है

फिल्म अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की सुपर स्टार काजोल की बहन हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो काजोल को मिली है। तनीषा पिछले दिनों रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आई थीं। इस शो में दर्शकों को तनीषा का एक अलग अंदाज देखने को मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तनीषा खुलकर अपने करियर और काजोल से अपनी तुलना के विषय में बातें करती नजर आईं।

मुझे फर्क नहीं पड़ता
तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड एक फिल्मी परिवार से आती हैं। उनकी बहन काजोल के अलावा उनकी मां तनुजा भी एक दिग्गज कलाकार हैं। तनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे एक ऐसी जिंदगी मिली है जहां मैं आराम से अपनी मर्जी से जी रही हूं। मुझे जो कुछ भी चाहिए वह मिला और मुझे इसके लिए काम पड़ा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरी तुलना काजोल करते हैं’।

मैं खुश और संतुष्ट हूं
तनीषा मुखर्जी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘हर किसी की अपनी एक यात्रा होती है। मेरा करियर काजोल के करियर से काफी अलग है। मैं जानती हूं मेरा करियर उतना अच्छा नहीं है जितना काजोल का है और मैं इस बात से दुखी नहीं हूं। मुझे पता है उन्होंने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कितनी मेहनत की है इसकी गवाह मैं हूं’।

काजोल मां जैसी हैं
अपनी मां तनुजा और काजोल के बारे में बातें करते हुए तनीषा कहती हैं, ‘मैं और मेरी एक अलग किस्म का बांड साझा करते हैं। मैं और मेरी मां दोस्त जैसे रहते हैं। मुझे पता ही नहीं चला काजोल भी कब बड़ी बहन से मेरी मां जैसी हो गईं। वे मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और जैसी की सभी माएं होती हैं वैसे ही वे भी थोड़ी सख्त हैं’।

दो साल में चौथी बार जेनिफर लोपेज का ओटीटी पर दबदबा, अब तक इतने करोड़ लोग देख चुके ‘एटलस’

जेनिफर लोपेज स्ट्रीमिंग पर धमाल मचा रही हैं। उनकी साइंस-फिक्शन फिल्म एटलस ने करीब 60 मिलियन वैश्विक व्यूज का आकांड़ा छू लिया है। नेटफ्लिक्स की ये फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते में स्ट्रीमर की टॉप 10 फिल्म चार्ट में नंबर 1 पर है। लोपेज ने पिछले दो वर्षों में चौथी बार स्ट्रीमिंग पर अपना दबदबा बनाया है। इससे पहले उनकी नेटफ्लिक्स की द मदर और प्राइम वीडियो की दिस इज मी नाउ: ए लव स्टोरी और शॉटगन वेडिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

दो वर्षों में नंबर वन पर चार फिल्में
जेनिफर लोपेज की निर्माता साझेदार एलेन गोल्डस्मिथ-थॉमस ने इसे लेकर कहा, ‘कुछ सच्चे तथ्यों की रिपोर्ट करने का समय आ गया है। एक महिला ने वह कर दिखाया है जो बहुत कम पुरुष सितारे कर पाए हैं, यानी कि पिछले दो वर्षों में चार नंबर वन फिल्में- ‘एटलस’, ‘द मदर’, ‘दिस इज मी नाउ’ और ‘शॉटगन वेडिंग’ उनमें से दो सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स और अमेजन पर अब तक की टॉप 10 पर हैं। फिर भी इन सच्चाइयों को नजरअंदाज किया जा रहा है।’

थॉमस ने जेनिफर को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘मैं जेनिफर को तीस सालों से जानता हूं। वो एक अच्छी और मेहनती इंसान हैं। क्या यह शर्म की बात नहीं है कि हम एक ऐसी जगह पर पहुंच गए हैं, जहां पर हम एक छोटे से ग्रुप को इंटरनेट के जरिए एक महिला के बारे में झूठी कहानी बनाने की अनुमति दे रहे हैं, जबकि उनकी जबर्दस्त सफलता और निरंतर प्रयास दिखाई दे रहा है।’

हर दिन घट रही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई, जानें ‘सावि’ समेत अन्य फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इन दिनों भी सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। मगर इन दिनों बॉक्स ऑफिस की हालत कुछ खास नहीं चल रही है। इसका सबूत इन फिल्मों की घटती कमाई है। कई फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते से ज्यादा टिक भी नहीं पा रही हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, दिव्या खोसला की ‘सावि’ और ‘श्रीकांत’ लगी हुई है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने बुधवार को कैसा प्रदर्शन किया…

मिस्टर एंड मिसेज माही
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इसी शुक्रवार को 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में दोनों सितारे पति-पत्नी की भूमिका में नजर आए हैं। दर्शकों की और से फिल्म का सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके बावजूद फिल्म की कमाई हर रोज घटती जा रही है।

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने शानदार ओपनिंग के साथ अपनी शुरुआत की थी, मगर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई का ग्राफ हर रोज गिरता जा रहा है। छठवें दिन यानी कि बुधवार को फिल्म ने .75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कुल कमाई 22.60 रुपये हो गई है।

सावि
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला की फिल्म ‘सावि’ ने भी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म की कमाई पहले दिन से निराशाजनक रही है। अभी फिल्म की रिलीज हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर इसका टिकना मुश्किल हो गया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो छठवें दिन फिल्म ने 37 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 6.68 करोड़ रुपये हो गई है।

शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर हो रही ठगी, रेड चिलीज ने बयान जारी कर दी चेतावनी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। अब इस संस्था ने आधिकारिक घोषणा कर सभी को इस बात से अवगत करा दिया है।

आज का राशिफल: 06 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी बाहरी व्यक्ति के लड़ाई झगड़े में ना पड़ें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिये को निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपने यदि अपनी माता जी के शारीरिक समस्याओं को नजर अंदाज किया, तो वह बढ़ सकती है। आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकती हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएंगे। भविष्य के लिए आप कोई बड़ी प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी,विवाह की बात पक्की भी हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके काम में यदि कुछ अड़चन आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको धन संबंधित मामलों में सावधान रहना होगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे। परिवार में यदि कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर कार्यरत हैं, तो वह उनसे मिलने आ सकते हैं। आपकी कोई पुरानी गलती के कारण अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह आसानी से पूरे हो सकेंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है। आपका कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो आज वह भी चल सकता है। आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें,नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है और शीघ्रता में कोई निर्णय ना लें। परिजनों के साथ चल रहा वाद विवाद सुलझेगा। आपको कामकाज में समस्या आ सकती है। कार्य क्षेत्र में आप खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मेहनत व लगन से काम करने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको अपनी संतान कि किसी फरमाइश को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। नौकरी में यदि आप कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं तो अभी कुछ दिन रुक जाएं। आप अपने घर की सभी जिम्मेदारियां को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके परिवार के ही कुछ लोग आपके शत्रु बन सकते हैं। यदि आपने किसी को कोई वचन दीया है तो उसे समय रहते पूरा करें। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। अपने मन की किसी इच्छा को लेकर पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। कारोबार में आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपनी शान शौकत की चीजों की खरीदारी करेंगे, जिसे देखकर आपके परिवार के ही कुछ लोग आपके शत्रु बन सकते हैं। आपको किसी से कोई वादा बहुत किया है, तो उसे आपको पूरा समय रहते करना होगा और यदि आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। कारोबार में आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए दान पुण्य के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्य में खूब मन लगेगा और आप गरीबों की सेवा के लिए भी आगे आएंगे। आपका जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव भी दूर होगा। आप अपने कामों को समय से पूरा करके देंगे, जिससे आपके अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको कहीं घूमने फिरने जाने का मौका मिल सकता है। आपने यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जो जातक सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके काम के सराहना होगी । उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति पर हो सकती है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन लगाएंगे। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। यदि आपके पिताजी आपके काम को लेकर कोई सलाह दे,तो आप उनकी सलाह पर अमल अवश्य करें। धन संबंधी मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया तो वह आपको धोखा दे सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों को संभालने की कोशिश करनी होगी। आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। अविवाहित जातकों की जीवनसाथी की तलाश खत्म होगी। आप परिवार में सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। रचनात्मक कार्य की ओर आपका ध्यान खूब रहेगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं,जिसमें आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी आय में भी वृद्धि होगी। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आप खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। संतान को करियर में तरक्की मिल सकती है, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी काम को लेकर यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। वाहन का प्रयोग आप सावधानी से करें,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है। किसी अपरिचित के संपर्क में आकर आपके खर्च बढ़ सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे,लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

दिल्ली में गांधी परिवार से मिले अमेठी सांसद केएल शर्मा, बोले- ये सीट मेरे लिए ‘अमानत’

नई दिल्ली:  अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने 10 जनपथ पर गांधी परिवार के साथ मुलाकात की। केएल शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह निर्वाचन क्षेत्र गांधी परिवार की अमानत की तरह है। वह सुनिश्चित करेंगे कि अमानत में खयानत न हो। अमेठी सीट से शर्मा ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी को 1.67 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर एक बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी हार गए थे और स्मृति ईरानी जीती थीं।

मीडिया से बातचीत में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में बदला नहीं लिया जाता है। यह खेल भावना की तरह है। एक को जीतना होता है और दूसरे को हारना ही होता है। हम चीजों को बदला लेने के संदर्भ में नहीं देखते हैं।

जीत के बाद केएल शर्मा ने दिया करारा जवाब
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपनी जीत को जनता की जीत करार दिया है। मीडिया से बातचीत में कहा कि हम भाजपा के घोषणा पत्र के वादों को लेकर जनता के बीच गए। हमने जनता को भाजपा के वादे जैसे दो करोड़ नौकरियां देंगे, किसानों की आय दोगुना कर देंगे की याद दिलाई और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए। जनता ने हम पर भरोसा किया।

भाजपा नेता स्मृति ईरानी के बयान कि जोश अब भी हाई है…। इस पर किशोरी लाल ने कहा कि चुनाव में एक को जीतना था एक को हारना था ऐसे में कोई इस तरह की बात करता है तो ठीक है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने पर उन्होंने कहा कि ये घटक दल तय करेंगे। बतौर सांसद जो मेरा काम है मैं करता रहूंगा।

विधवा मां की मौत पर नहीं आए बेटे…, पुलिस ने कराया शव का अंतिम संस्कार

बदायूं:  बदायूं के लोची नगला मोहल्ले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके बाद भी उसके बेटे अंतिम संस्कार के लिए नहीं आए। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लालपुल श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कराया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला निवासी सोमवती के मकान में पिछले पांच साल से ऊषा पत्नी नरेश किराये पर रह रहीं थीं। मकान मालिक के मुताबिक ऊषा के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे अनिल और सोनू हैं। दोनों फिरोजाबाद में मजदूरी करते हैं। यहां ऊषा एक फैक्टरी में काम करके अपना पेट पाल रहीं थीं।

पिछले कई दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। बीमारी के चलते सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। मकान मालिक सोमवती को पता चला तो उन्होंने महिला के दोनों बेटों से संपर्क किया। दोनों बेटे बोले कि वह बदायूं आ रहे हैं। सोमवार सुबह से शाम तक मकान मालिक उनका इंतजार करती रहीं। बाद में महिला के शव को बर्फ में लगाकर रख दिया।

जब उन्होंने देर रात कॉल की तो तब भी दोनों बदायूं आने की बात कहते रहे। मंगलवार शाम तक मकान मालिक उनका इंतजार करती रहीं। जब उन्हें लगा कि अब महिला के बेटे नहीं आएंगे तब उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत बीमारी से हुई थी।