Thursday , October 24 2024

Editor

जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करती दिखेंगी यह नेशनल क्रश! शूटिंग के बाद अब फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। वहीं उनके जन्मदिन पर फैंस को अभिनेता की अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनटीआर 31’ को लेकर बड़ा अपडेट मिला था। अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त महीने में शुरू होगी। वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर यह घोषणा की गई थी कि निर्देशक प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म अगस्त में फ्लोर पर आएगी, तब तक जूनियर एनटीआर ‘देवरा: पार्ट 1’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी कर चुके होंगे। जूनियर एनटीआर और नील की फिल्म से प्रशंसकों को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म बहुत पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभिनेता और नील के व्यस्त शेड्यूल के कारण इसमें देरी हो गई। वहीं अब खबर है कि निर्माता फिल्म के लिए मुख्य नायिका की तलाश कर रहे हैं और उन्होंने एक अभिनेत्री के नाम पर भी विचार किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के निर्माता नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को मुख्य महिला किरदार के रूप में लेने पर विचार कर रहे हैं। चर्चा है कि टीम का मानना है कि रश्मिका इस किरदार के लिए पूरी तरह से सही हैं। कहा यह भी जा रहा है कि निर्माताओं ने अभिनेत्री से बातचीत भी शुरू कर दी है। वहीं रश्मिका भी अपनी अगली फिल्मों में व्यस्त हैं। ‘एनिमल’ के बाद अब वे अल्लू अर्जुन के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आएंगी।

यदि ‘एनटीआर 31’ में रश्मिका मंदाना शामिल होती हैं तो यह पहली फिल्म होगी जिसमें रश्मिका और तारक एक साथ नजर आएंगे। वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म के नाम को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई थी। अफवाह है कि इस फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि होने बाकी है। फिल्म का काम अभी प्री प्रोडक्शन में चल रहा है। फिल्म के बारे में आधिकारिक तौर पर अन्य जानकारी निर्माता जल्द ही साझा कर सकते हैं।

बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी में हॉलीवुड के लंगूर, ‘श्रीकांत’ का भी बुरा हाल

बॉक्स ऑफिस की हालात इन दिनों बहुत बुरी चल रही है। इसका उदाहरण है कि बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर रही है। इन दिनों सिनेमाघरों में अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ और हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ लगी हुई है। इन दोनों ही फिल्मों की हालत खस्ता चल रही है। किसी भी नहीं फिल्म के आने से इन फिल्मों का टाटा बाय हो जाएगा। आज सिनेमाघरों में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ ने दस्तक दी है। अब यही फिल्म बॉक्स ऑफिस की नैया पार लगा सकती है। चलिए जानते हैं गुरुवार को इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा…

अभिनेता राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। मगर ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट होने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। दो हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो गया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 17.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में राजकुमार ने श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है।

कमाई के मामले में ये फिल्म शुरुआत से ही धीमी चाल चल रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने एक करोड़ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 31.45 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अब ‘भैया जी’ के आने से इस फिल्म पर बुरा असर पड़ सकता है।

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स
हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के आते ही बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड के लंगूरों मे कब्जा कर लिया था। मगर अब इस फिल्म की रफ्तार वक्त के साथ धीमी होती चली जा रही है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट के रह गई है। फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार यानी कि 14वें दिन 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 26 लाख रुपये हो गई है।

शाहरुख बनने की कोशिश में फिर धरे गए मनोज बाजपेयी, पढ़िए कहां चूके सिनेमा के ‘चौहान’

दो बार अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘भैया जी’ को उनकी 100वीं फिल्म कहकर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन 30 साल पहले आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से गिनती करें तो ओटीटी और बड़े परदे पर रिलीज फीचर फिल्मों की संख्या अभी 80 तक ही पहुंचती दिख रही है। हां, कैमरे के सामने वह 100 बार जरूर दिख चुके हैं, और ये गिनती उनके धारावाहिकों और वेब सीरीज को मिलाकर ठीक बैठती है। फिल्म ‘भैया जी’ के टीजर पर मनोज बाजपेयी का परिचय उनके किरदार के साथ साथ ‘ए क्रिएशन बाय मनोज बाजपेयी’ के रूप में आया। मतलब ये कि इस फिल्म को देखते-सुनते समय जो कुछ भी सामने आया है, उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मनोज बाजपेयी की है। इस फिल्म के लेखक दीपक किंगरानी और निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की के साथ वह इससे पहले ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में दिखे थे, जिसके रचनात्मक निर्माता सुपर्ण वर्मा थे। इस बार सुपर्ण वर्मा पिक्चर में नहीं हैं और समझ ये आता है कि कभी कभी सिर्फ एक ही बंदा किसी जंग को जीतने के लिए काफी नहीं भी होता है।

जिया हो बिहार के लाला पार्ट 2
फिल्म ‘भैया जी’ की कहानी बिहार से शुरू होती है। राम चरण दुबे, जिसे अतीत में लोग भैया जी कहकर बुलाते रहे हैं, की शादी होने जा रही है। अधेड़ उम्र में हो रही शादी पर वहां मौजूद लोग ठिठोली भी करते हैं। फिर ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ टाइप का एक गाना होता है। गाने के बीच में भैयाजी की दिल्ली में पढ़ रहे अपने भाई से लगातार फोन पर बात होती रहती है और फिर संपर्क टूट जाता है। अगले दिन कमलानगर थाने से फोन आता है। भैया जी अपने दोनों सिपहसालारों के साथ दिल्ली पहुंचते हैं। जब तक भैयाजी अपने भाई तक पहुंच सकें, छोटे का शरीर श्मशानगृह में राख में तब्दील को चुका है। पता चलता है कि उनका भाई दुर्घटना में नहीं मरा बल्कि उसे मारा गया है।

कहानी का खलनायक हरियाणवी है। तुम को तम बोलने से उसकी ये पहचान उजागर होती है। बाकी वह एक आम क्राइम पेट्रोल जैसा ही खलनायक है। बेटा उसका बिगड़ा हुआ है। बाप उसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। एक चम्पू टाइप सियासी पार्टी है। उसके लिए वह इतना ज्यादा नकद चंदा देता है कि उसे एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए ट्रकों और रेलगाड़ी की जरूरत पड़ती है। भैयाजी को अब क्या करना है, ये दर्शकों को पहले से ही पता है। और, आखिर तक कहानी बस यहीं ठहरी रहती है।

शाहरुख खान बनना इतना आसान नहीं है
दीपक किंगरानी हिंदी सिनेमा के उभरते हुए चिंतनशील लेखक हैं। आईटी उद्योग छोड़ सिनेमा में आए हैं और हिंदुस्तान में जब तक सनीमा है, तब तक क्या होता रहेगा, ये बात मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अनुराग कश्यप जमाना पहले बता चुके हैं। ठीक से देखें तो भैयाजी एक तरह से सरदार खान का ही नया अवतार है। बस तब से अब तक मनोज बाजपेयी 12 साल और ‘बूढ़े’ हो चुके हैं और ये परदे पर दिखने लगा है। कोई 24 साल पहले मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ रिलीज हुई थी।

उन दिनों शाहरुख खान की रूमानी फिल्मों का दौर था और तब मैंने इसके रिव्यू में लिखा था कि मनोज को शाहरुख खान बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘भैयाजी’ में वही गलती फिर दोहराई है। इन दिनों शाहरुख खान एक्शन फिल्में कर रहे हैं और उन्हीं की देखा देखी फिल्म ‘भैया जी’ में मनोज इस बार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। और, ये एक्शन उनकी कद काठी और स्क्रीन एज पर फबता नहीं है। उनको एक्शन करना ही है तो हॉलीवुड अभिनेता लियाम नीसन उनका सटीक संदर्भ बिंदु हो सकते हैं।

आज का राशिफल: 24 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी विशेष काम को करने के लिए रहेगा। यदि आप उसे लंबे समय से टाल रहे थे, तो आपको उसे अवश्य करना होगा। आपकी संतान को कहीं बाहर नौकरी का कोई ऑफर आने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपने बिजनेस में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य करें। यह आपके लिए बेहतर रहेगा, तभी आपको योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने आय को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की सेहत की चिंता सता सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर आज सहजता से आगे बढ़ें, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। जीवनसाथी से आप संतान के करियर को लेकर कोई निवेश संबंधी योजना में धन लगा सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज के दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचारकर चलने के लिए रहेगा। आपको किसी पुराने लेनदेन को चुकता करना होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग यदि किसी डील को पार्टनरशिप मे फाइनल ना करें, नहीं तो उसमें उनको धोखा मिलने की संभावना है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे, जो जातक नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, वह कहीं और अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बनाएंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जो जातक सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें अपने कामों को लेकर सतर्क रहना होगा और उन्हें किसी दूसरे पर न डालें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में यदि ढील देंगे, तो उसका उन्हें बाद में खामियाजा भुगतना पड़ेगा, क्योंकि इसका असर उनकी परीक्षा पर पड़ेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य के मनमानी व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। ननिहाल पक्ष के लोगों से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको कोई रोग यदि लंबे समय से सता रहा था, तो आपके कष्टों में कमी हो सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने किसी काम को लेकर अपने साथियों से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। साझेदारी में यदि आपने किसी काम को किया है, तो उसमें पार्टनर के साथ लिखापढ़ी करके आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो गलती हो सकती है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अपने पिताजी से सलाह करके कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने आस पड़ोस में लोगों को किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, जिससे आपके पुण्य कार्य में वृद्धि होगी। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं, जिसमें आप अपने धन का कुछ हिस्सा भी लगाएंगे। आपके वरिष्ठ सदस्य यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिन्हें आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी। माताजी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करें।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको आज वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो उनमें कोई खराबी आ सकती है। आप किसी यात्रा पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने आसपास रह गए लोगों की भावनाओं का सम्मान करना होगा और किसी बात को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। आप अपने घर किसी नई वस्तु के खरीदारी कर सकते हैं। आपको आज कुछ शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप अपने घर में कुछ बदलाव करेंगे, जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जो जातक विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा, लेकिन आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो। परिवार में लोगों को एकजुट रखने में आप कामयाब रहेंगे। आपका कोई काम आज बनते बनते रह सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप यदि किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें, आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपके घर आपका कोई मित्र लंबे समय बाद मेल-मुलाकात करने आ सकता है। आज आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बना सकेंगे। आपको सम्मान की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों की ओर भी बढ़ेगा, जिससे आपके मन में आत्मनिर्भर होने की भावना बनी रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की आज बॉन्डिंग और गहरी होगी, जिस कारण आपके रिश्ते में चल रही दूरियां भी समाप्त होगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जिस कारण आपके सहयोगी भी आपके कामों में पूरा साथ देंगे और आपके कामों से प्रसन्न होकर आपके बॉस आपकी तरक्की कर सकते हैं। आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी स्कीम में अच्छा धन लगाएंगे, जिससे भविष्य में उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा। आप जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप तरक्की के राह पर आगे बढ़ेंगे।
मीन राशिः 
आज आप अपनी संतान की कुछ गंदी आदतों को लेकर परेशान रहेंगे, जिस कारण आपको उन्हें डांटना भी पड़ सकता है। आप किसी योजना को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जिसमें यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमें पार्टनर की पूरी निगरानी बनाकर रखें। आपको किसी नए घर मकान दुकान आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा, लेकिन आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बहुत ही सोच विचारकर बढ़ाएं, क्योंकि उनमें कुछ आपके विरोधी हो सकते है। राजनीति में कार्यरत लोग महिला मित्रों से सावधान रहें, नहीं तो वह उनके साथ उन्हें कोई धोखा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको आज अपने कामों को बेहतर बनाएं रखना होगा।

‘बहुत गलत किया’, अग्निपथ योजना पर राजनीति से रोकने को लेकर चुनाव आयोग पर चिदंबरम ने जताई नाराजगी

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कांग्रेस को अग्निपथ योजना के नाम पर सेना पर सियासत से परहेज करने का निर्देश दिया है। आयोग के इस फैसले पर पार्टी के नेता पी. चिदंबरम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को अग्निवीर योजना का राजनीतकरण नहीं करने का निर्देश देकर बहुत गलत किया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को जाति, धर्म, समुदाय, संविधान और अग्निवीर योजना को लेकर सियासत करने पर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को फटकार लगाई थी।

चुनाव आयोग के निर्देश पर चिदंबरम ने दी प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग के इस निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी. चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस को अग्निवीर योजना को लेकर राजनीति नहीं करने का निर्देश देना गलत है।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “राजनीतिकरण का मतलब क्या है? क्या ईसीआई का मतलब आलोचना है? अग्निवीर एक योजना है। सरकार की नीति की देन है। सरकार की नीतियों को घेरना, उस पर राजनीति करना और यह कहना कि जब विपक्ष सत्ता में आएंगा तो इसे खत्म कर देगा, विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का अधिकार है।”

चिदंबरम ने आगे कहा, “सैनिक जो एक साथ मिलकर लड़ते हैं, उन्हें अग्निवीर योजना दो श्रेणियों में बांटता है। यह गलत है। अग्निवीर को चार साल के लिए नौकरी पर रखा जाता है, और इसके बाद उन्हें बिना किसी नौकरी और पेंशन के बाहर कर दिया जाता है। यह गलत है। सैनिकों द्वारा भी अग्निवीर योजना का विरोध किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार इस योजना को उनपर थोप रही है, जो कि गलत है।” उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के नाते उनका यह कहने का अधिकार है कि चुनाव आयोग गलत है।

बंगलूरू के पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली अफवाह

बंगलूरू: बंगलूरू शहर के तीन पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, जांच के बाद यह फर्जी निकली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि होटलों को कथित रूप से ईमेल से धमकी मिली है, जिसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी फर्जी साबित हुई। होटलों को धमकी वाला यह ईमेल शहर के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि में आया है।

 

क्या है रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला
बंगलूरू पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह धमाका शुक्रवार दोपहर एक बजे हुआ था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया है, जो कैफे के अंदर एक बैग रखता दिख रहा है। पुलिस का मानना है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर के साथ एक आईईडी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए थे। कैफे में विस्फोट के बाद पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बंगलूरू पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

रद्द होगा पोर्श कार का पंजीकरण, परिवहन विभाग ने शुरू की कार्रवाई; कार के मालिक को नोटिस

पुणे:देश में इन दिनों पुणे में हुए सड़क हादसे की चर्चा हो रही है। यहां एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। कार 17 साल का नाबालिग चला रहा था, जो शराब के नशे में धुत था। कोर्ट ने उसे निबंध लिखने की सजा देकर रिहा कर दिया था। बाद में विवाद बढ़ा तो कोर्ट ने उसकी जमानत रद्द कर दी। अब पुणे के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने लग्जरी कार के पंजीकरण को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मार्च में बंगलूरू में आयातित की गई थी लग्जरी कार
बताया गया है कि लग्जरी कार पोर्श टायकन को मार्च में बंगलूरू में आयातित किया गया था। इसके बाद कार का अस्थाई पंजीकरण कर महाराष्ट्र भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि कार को पुणे आरटीओ ले जाने के बाद पता चला कि पंजीकरण शुल्क का भुगतान नहीं किया गया था। कार के मालिक को इसका भुगतान करने के लिए कहा गया था और इसलिए उसका स्थायी पंजीकरण लंबित था। बताया गया है कि कार को रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल का नाबालिग बेटा चला रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि वह हादसे के समय नशे में धुत था। कल्याणी नगर ने कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

कार के मालिक को नोटिस जारी
आरोपी नाबालिग को 5 जून तक संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। इसके अलावा आरोपी के पिता को 24 मई तक पुलिस हिरासत में लिया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी संजीव भोर का कहना है कि मोटर वाहन अधिनियम प्रावधान के तहत कार का पंजीकरण 12 महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कार के पंजीकृत मालिक को एक नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि स्थाई पंजीकरण के बिना सड़क पर कार चलाना अपराध है। बता दें हादसे के बाद पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर लिया है।

‘अदालत के फैसले पर टिप्पणी नहीं करूंगा’, विश्विद्यालय में सीनेट नामांकन रद्द होने पर बोले राज्यपाल खान

तिरुवनंतपुरम:  केरल विश्वविद्यालय की सीनेट में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा किए गए नामांकन को रद्द किया गया है। जब राज्यपाल से सवाल पूछा गया कि क्या वह इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया है।

कुछ संस्थानों की पवित्रता बनाए रखें- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि वह अदालत के फैसले पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहेंगे। उन्होंने इतना जरूर कहा ‘कुछ संस्थानों की पवित्रता बनाए रखने के लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि फैसले का सम्मान करें।’

अदालन ने रद्द किया था नामांकन
बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्यपाल द्वारा केरल विश्वविद्यालय की सीनेट में विश्वविद्यालयों के चांसलर के रूप में किए गए नामांकन को रद्द किया था। अदालत ने खान को छह सप्ताह की अवधि के भीतर नए नामांकित व्यक्तियों के चयन का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि नामांकन करते समय कुलपति के पास वैधानिक प्रावधानों के तहत कोई शक्ति नहीं होती।

पूर्व पीएम देवगौड़ा की अपने पोते प्रज्ज्वल को चेतावनी, भारत लौटकर जांच का सामना करने को कहा

बंगलूरू: कर्नाटक की राजनीति में प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले के बाद हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी प्रज्ज्वल विदेश में हैं। अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने उन्हें चेतावनी दी है कि भारत लौटकर जांच का सामना करें। बता दें कि एचडी देवगौड़ा प्रज्ज्वल रेवन्ना के दादा हैं।

आत्मसमर्पण करें प्रज्ज्वल- एचडी देवगौड़ा
देवगौड़ा ने यह दावा भी किया है कि पूछताछ के दौरान उनके परिवार द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रज्जवल रेवन्ना को कई महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहिए। बता दें कि 27 अप्रैल को हासन सांसद विदेश चले गए थे। देवगौड़ा ने कहा कि अगर प्रज्ज्वल दोषी पाए गए तो सख्त से सख्त सजा दी जाए।

यह अनुरोध नहीं चेतावनी है- एचडी देवगौड़ा
एचडी देवगौड़ा ने कहा ‘इस समय मैं केवल एक ही काम कर सकता हूं। मैं प्रज्ज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूं। मैं उन्हें वापस लौटने और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कह सकता हूं। प्रज्ज्वल को खुद को कानूनी के आगे आत्मसमर्पण करना चाहिए।’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कोई अनुरोध नहीं बल्कि चेतावनी है। देवगौड़ा ने कहा ‘अगर प्रज्ज्वल ने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मेरे पूरे परिवार को क्रोध झेलना पड़ेगा। अगर उनके दिल में मेरे लिए थोड़ा सा भी सम्मान है, तो उन्हें जल्द से जल्द वापस लौटना होगा।’ पूर्व पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि पीड़ितों को न्याय मिलना आवश्यक है।

पूर्वांचल में CM-पूर्व सीएम के हवाले प्रचार, जनसभाओं के माध्यम से वोटरों के साधने की कवायद

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी ने जौनपुर चुनावी जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। पूरे देश की एक ही पुकार है, फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार-400 पार। यह सुनते ही समाजवादी पार्टी की स्थिति खराब हो जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों की दुनिया भर में पहचान दिलाई है। इस बार भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कृपाशंकर सिंह ने सामान्य परिवार में जन्म लिया, लेकिन परिश्रम व पुरुषार्थ की बदौलत मुंबई में अलग पहचान बनाई है। अबकी बार 400 पार में हमें जौनपुर सीट भी चाहिए। आप 10-10 घरों में जाइए और संपर्क कीजिए। हर मतदान केंद्र पर कमल खिलाइए।

मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा जिले के रामपुर स्थित मेला मैदान में हुई। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने ही राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। यह बात सभी को अच्छी तरह से याद है। कहा कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बीपी सरोज और भदोही से डॉ. विनोद बिंद को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। टीएमसी और इंडी गठबंधन के लोग कहते हैं कि साधु-संतों को मारकर भगा देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका विकास किया जा रहा है। पहले की सरकारों ने देश व प्रदेश को लूटने का कार्य किया। हमारी सरकार में गरीब, किसान, व्यापारी चैन की सांस ले रहे हैं। बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। छेड़ने वाले छेड़ने से पहले सौ बार सोचते हैं, यदि गलती से छेड़ दिया तो अगले चौराहे तक उनका काम तमाम हो जाता है।

कृष्ण अगर जागरूक हो जाएं तो मथुरा की तरफ भी चलेंगे
उन्होंने कहा कि यदुवंशी कुलभूषण श्री कृष्ण अगर ठीक तरह से जागरूक हो जाएं तो हम श्री कृष्ण भगवान की तरफ मथुरा भी चलेंगे। मथुरा के मुद्दे पर सपा के मुंह बंद हो जाते हैं, जबकि वह खुद यदुवंशी हैं। जब जन्म भूमि की बात आएगी तो इनको वोट बैंक की चिंता होने लगेगी। मथुरा का मंदिर मंदिर भी औरंगजेब ने ही तोड़ा था।

भाजपा सरकार की विदाई की उलटी गिनती शुरू हो गई है : अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमें और आपको 400 पार का नारा देकर डरा रहे थे, उसका भी मतलब हम समझ गए हैं। इस बार जनता ने अंदर ही अंदर 400 पार के नारे को 400 हार के नारे में बदल दिया। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार जनता ने अपना मन बना लिया है।