Thursday , October 24 2024

Editor

‘लापता लेडीज’ की नितांशी ने मेट गाला 2024 में बिखेरा जलवा, फैंस बोले- हमारी फूल खिल रही है

मेट गाला 2024 में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी ने तहलका मचा दिया। सोमवार से ही इंटरनेट पर उनकी मेट गाला लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस उनके लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं। वहीं एक और भारतीय स्टार भी मेट गाला 2024 में शामिल हुईं। आपको ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ याद है न। ‘फूल’ का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया था। कल नितांशी गोयल भी मेट गाला 2024 में स्पॉट की गईं।

मेट गाला 2024 के गार्डन में खिलीं ‘फूल’
एक तरफ जहां आलिया भट्ट सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी और शानदार मेकअप में मेट गाला 2024 में नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ बेहद सादे अंदाज में ‘लापता लेडीज’ की नितांशी गोयल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं। सोमवार शाम को आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ के मेट गाला रेड कार्पेट लुक को साझा किया।

नितांशी अपने लाल शादी वाले जोड़े में आईं नजर
नितांशी गोयल ने ‘लापता लेडीज’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। दर्शकों ने उनके किरदार को काफी प्यार दिया है। वहीं कल मेट गाला के दौरान नितांशी साधारण लाल साड़ी में नजर आईं। वे कंधों पर मैरून रंग का शॉल लपेटे हुए और माथे पर मैचिंग बिंदी लगाए हुए अपने किरदार में नजर आईं। नितांशी ने एक हाथ से अपनी साड़ी और दूसरे हाथ से शॉल को पकड़ रखा था। मेट गाला 2024 के कारपेट पर वे बिल्कुल ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ वाली अवतार में नजर आईं।

फैंस हुए फिदा ‘फूल’ की सादगी पर
नितांशी गोयल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकरी दी कि वे मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं हैं। सोशल मीडिया पर नितांशी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अपनी सदाबहार शादी के जोड़े में ‘फूल’ खिल रही हैं’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस सीजन का पसंदीदा ‘फूल’।

शूटरों को फंडिंग करने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है। पुलिस ने मंगलवार को गोलीबारी केस में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इस सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने शूटरों को पैसे मुहैया कराए थे। आरोपी का नाम मोहम्मद रफीक चौधरी है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की आरोपी से पूछताछ जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने निशानेबाजों के साथ एक बैठक में कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने उसे उनसे बड़ा काम दिया था। उन्होंने बताया कि पांचवे आरोपी को राजस्थान के नागौर जिले के बंसी गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मोहम्मद रफीक का नाम अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान और उनके मोबाइल फोन की जांच पर सामने आया।

मोहम्मद रफीक चौधरी के परिवार के सदस्य मुंबई में रहते हैं और डेयरी का बिजनेस करते हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी का अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के साथ सीधे संपर्क था। वह दक्षिण मुंबई में अपने परिवार के साथ डेयरी पर ही काम करता था। कोरोना महामारी के दौरान डेयरी का बिजनेस बंद हो गया था। इसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आ गया था। उसे अनमोल बिश्नोई ने गैंग में शामिल किया था। गैंग में शामिल होने के बाद वह ज्यादातर अपने गृहनगर में ही रहता था।

एआर रहमान के कायल हैं इम्तियाज, बोले- सफलता और असफलता दोनों में कैसे रहना चाहिए ये कोई उनसे सीखे

निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। साथ ही फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को शानदार कहा है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए। लोगों ने कहा कि ‘अमर सिंह चमकीला’ से इम्तियाज अली ने अपनी वापसी की है। वहीं फिल्म के संगीत निर्देशक एआर रहमान ऐसा नहीं मानते हैं। हाल ही में इम्तियाज अली ने इस बात का खुलासा किया।

लोग क्रूर हो सकते हैं
इम्तियाज अली बताते है, ‘एआर रहमान ने ‘चमकीला’ की रिलीज के तुरंत बाद मुझे फोन किया था। मुझे अच्छे से याद है उन्होंने कहा था कि हर कोई कह रहा है कि आप वापस आ गए हैं। सबसे पहले तो ये बताइए कि आप कहां गए थे। लोग जो ये कह रहे हैं उसका अर्थ ये है कि इस फिल्म से पहले आपने जो फिल्में बनाई थीं वे अच्छी नहीं थीं। वो जो फिल्में थीं क्या वे मायने नहीं रखती हैं। लोग क्रूर हो सकते हैं’।

असफलता से घबराना नहीं है
इम्तियाज अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘रहमान ने मुझ से कहा कि हो सकता है लोग दो-चार साल में कहेंगे कि अब आप में वो बात नहीं रही जो पहले थी। ऐसी बातों को सुनकर ध्यान नहीं देना है। न तो सफलता में घमंड करना चाहिए और न ही असफलता से घबराना चाहिए। दरअसल वे मुझे तैयार कर रहे थे कि अगर फिल्म के लिए लोग भला-बुरा कहें तो मैं उससे परेशान नहीं होऊं’।

अपने काम का विश्लेषण सिर्फ आप कर सकते हैं
इम्तियाज अली बॉलीवुड में इंसानी रिश्तों को लेकर बेहतरीन फिल्में बनाते आए हैं। इम्तियाज कहते हैं, ‘मुझे रहमान से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने मुझे समझाया कि अपने काम का विश्लेषण सिर्फ आप कर सकते हैं कोई और नहीं। साथ ही साथ उन्होंने मुझे यह भी बताया कि सुनो सबकी, लेकिन काम अपने मन की करो। रहमान अपने आप में एक स्कूल हैं। उनसे कितना कुछ सीखा जा सकता है’।

आज का राशिफल: 08 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टि से अच्छा रहने वाला है। ऑफिस में आपको अपने बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाएंगे। आपके अच्छे रहन-सहन को देखकर आपके साथी आपसे ईष्या कर सकते हैं, जिनसे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप किसी पूजा पाठ व धार्मिक का आयोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपने ने कहीं नौकरी के लिए आवेदन दिया था तो आपको वहां से बुलावा आ सकता है। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा।
वृष राशिः 
आज आपको अपनी आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलना होगा। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश न करें। बिजनेस में कोई जोखिम उठाने से बचें। यदि आप किसी को धन उधार पर दे रहे हैं तो पूरी लिखापढ़ी करके दें, अन्यथा धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपको अभिलाषा भी नहीं थी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है। आपके विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं, सावधान रहें।
मिथुन राशि : 
आज आप अपने आवश्यक काम को पूरा करेंगे। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या खड़ी हो सकती है। आपको संतान पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी, तभी वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस कर पाएगी। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में यदि किसी सदस्य से कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उसे आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
कर्क राशि: 
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अपने चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल होगी। आपको अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने पर पूरा जोर देना होगा। आप बिजनेस के कामों को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। किसी कानूनी मामले में यदि आपको लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह आज सुलझता दिख रहा है। आपके आसपास में कोई वाद विवाद की स्थिति हो, तो आप संयम से काम लें।
सिंह राशि: 
आज आप अपने बढ़ते खर्चों पर रोक लगाएं, तो बेहतर रहेगा। आप अपनी शान शौकत के चक्कर में आप कुछ महंगे गैजेट्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। जो जातक किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी को पार्टनर न बनाएं, नहीं तो आप किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं।
कन्या राशि: 
आज कानूनी मामलों को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है। नई नौकरी मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। छोटे बच्चों के लिए आप कुछ खाने पीने की चीज लेकर आ सकते हैं। आज खान-पान पर पूरा ध्यान दें, अत्यधिक तले भुने भोजन से आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहें। काम में कुछ गलती होने के कारण आपके साथी ही आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।
तुला राशिः 
आज कोई भी काम सोच-विचार कर ही करें। अपने काम में एकाग्र होकर आगे बढ़ें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो, तो आप उसे सुधारने की कोशिश करें। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान के आगमन हो सकता है, जिस कारण माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के काम से खुश होकर पदोन्नति हो सकती है। आप जीवनसाथी को लेकर डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको कोई संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपको अपने किसी परिजन को धन उधार देने से बचना होगा। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से सता रहा था, तो आप उसमें ढील ना दें, नहीं तो वह बढ़ सकता है।
धनु राशिः 
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी छोटे-मोटे जश्न का आयोजन हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी मिल सकती है। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। अपने किसी दूर रह रहे परिजन के लिए कुछ धन का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप कुछ कामों को लेकर मनमर्जी चलाएंगे, जिस कारण परिवार में सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।
मकर राशिः 
धन संबंधी मामलों के लिए दिन अच्छा है। यदि आप कोई नई संपत्ति खरीद रहे तो वो आपको भविष्य में लाभ देगी। आज आप किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को किसी पुराने निवेश से दुगना लाभ मिलेगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। बिजनेस में आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने से ज्यादा दूसरे काम की चिंता सताएगी। राजनीति में कार्यरत लोगों के काम की प्रशंसा होगी। उन्हें किसी अच्छे पद की को प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक समस्याओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो इस कारण आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। जो जातक कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे थे, उन्हें वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा।
मीन राशिः
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।

23 दिन बाद कब्र से निकाला किशोरी का शव, सिपाही समेत चार पर मुकदमा

पीलीभीत: पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जहानाबाद क्षेत्र की निवासी किशोरी की मौत के मामले में सिपाही समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डीएम के आदेश पर 23 दिन बाद सोमवार को किशोरी का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी सिपाही इस समय मुरादाबाद में तैनात है।

थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिड़िया निवासी जाकिरा पत्नी इकबाल अहमद ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया कि वह पति के साथ नेपाल में भट्ठे पर काम करती है। उसकी 16 वर्षीय पुत्री शीरी अपने दादा-दादी के साथ गांव में ही रहती थी। शीरी के पास एक मोबाइल भी था। इस मोबाइल से उसकी सहेलियां भी बातचीत करती थीं।

जाकिरा का कहना है कि शीरी के मोबाइल से उसकी एक सहेली अपने प्रेमी से भी बात करती थी। इसका मध्यस्थ गांव का ही युवक साहिम था। शीरी की इस सहेली का प्रेमी पुलिस में सिपाही है। वह वर्तमान में मुरादाबाद जनपद में तैनात है जबकि कुछ समय पूर्व वह थाना जहानाबाद की परेवा वैश्य चौकी पर ही तैनात था।

फोन में मिले सिपाही और युवती के आपत्तिजनक फोटो
जाकिरा का आरोप है कि बीती 13 अप्रैल की रात को साहिम ने सिपाही राजकुमार और सहेलियों की मदद से शीरी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं शीरी के दादा-दादी को बरगलाकर शव को भी दफन करवा दिया। जाकिरा का कहना है कि जब कुछ दिन बाद उन्होंने शीरी का खराब मोबाइल सही कराया तो उसे सिपाही राजकुमार और उक्त सहेली के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले।

जब उसके देवर अफसार ने सिपाही से इसकी शिकायत की तो उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी भतीजी की तरह ही जान से मरवा देने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। उनके आदेश के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिपाही राजकुमार, साहिम और शीरी की दो सहेलियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव
मुकदमा दर्ज होने के बाद डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार प्रखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मुकेश शुक्ला, इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह, परेवा वैश्य चौकी प्रभारी गौतम सिंह सोमवार दोपहर तीन बजे ग्राम अमखिड़िया स्थित कब्रिस्तान पर पहुंचे और कब्र को खोदवाकर किशोरी का शव बाहर निकलवाया। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

किशोर के साथ कुकर्म करने के मामले में एक आरोपी को 25 साल कैद की सजा, 40 हजार का लगा जुर्माना

मऊ विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट राजवीर सिंह ने 12 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म करने के मामले में आरोपी को सुनवाई के बाद दोषी पाया। दोषी पाए जाने के बाद उसे 25 वर्ष का कठोर कारावास की सजा के साथ ही 40 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड न देने पर दो माह का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा। वहीं अर्थदंड जमा हो जाने पर 20 हजार रुपये पीड़ित को देने का आदेश दिया गया। मामला दोहरीघाट थाना क्षेत्र का है।

अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा के 12 वर्षीय लड़के को 29 अगस्त 21 को आरोपी बहला फुसलाकर ले गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पीड़ित को तेजनाथ बाबा के स्थान के पास ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर बाद विवेचना दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पाउस गांव निवासी बबलू तिवारी पुत्र गोपाल तिवारी के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया।

कोर्ट में अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक विमल कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार मिश्रा और रामचंद्र चौहान ने कुल 6 गवाहों को पेशकर अभियोजन का पक्ष रखा। बचाव पक्ष से कहा गया कि उसे झूठा फंसाया गया है। विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद आरोपी बबलू तिवारी को नाबालिग के साथ कुकर्म करने का दोषी पाया।

दोषी पाए जाने के बाद उसे पाक्सो एक्ट के तहत 25 वर्ष का कठोर कारावास की सजा के साथ ही 40 हजार रुपए अर्थदंड लगाया। अर्थदंड न देने पर दो माह का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा। वहीं अर्थदंड जमा हो जाने पर 20 हजार रुपए पीड़ित को देने का आदेश दिया।

मैहर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, हादसे में एक महिला की मौत; चार घायल

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पांडेयपुर गांव के पास मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। मनौती पूरा कर मैहर दर्शन करके श्रद्धालु वापस घर लौट रहे थे। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गई।

यह है पूरा मामला
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौवाडाड़ी निवासी अरुण कुमार गौतम (35), सुनीला देवी (28), सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अचकारी निवासी राजकुमारी (35), अंजलि (15), गड़ियवा गांव निवासी मनीषा देवी (25) को साथ लेकर टेंपो से मनौती पूरी करने दो दिन पूर्व मैहर गए थे। वहां से वापस लौटते समय एक ट्रक से पास लेते समय टेंपो उक्त स्थान पर गड्ढे में पलट गया।

हादसे में पांचो टेंपो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से टेंपो से सभी को बाहर निकाल कर एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुनीला और राजकुमारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय राजकुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की एक पुत्री व दो पुत्र हैं। वहीं शेष घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

क्या कहती है पुलिस
इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है टेंपो असंतुलित होकर खाई में चली गई, जिससे एक महिला की जान चली गई। जबकि अन्य श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं।

बीच सड़क दिखा ऐसा भयावह जीव, देखकर कांप गई रूह; छूट गया गाड़ी का हैंडल… हो गया बेहोश

मथुरा:  तीर्थनगरी मथुरा में एक भयावह जीव ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। उनमें इस कदर भय व्याप्त है कि वह मॉर्निंग वॉक तक में नहीं निकल रहे हैं। कैमरे में कैद तस्वीर देखकर अन्य लोगों में भी डर समा रहा है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला नौहझील थाना क्षेत्र के सद्दीकपुर गांव का है। गांव निवासी रिटायर्ड फौजी सूबेदार महाराज सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन टहलने के लिए गांव से पारसौली रोड तक जाते हैं। 29 अप्रैल को भी वह सुबह 3.20 बजे घर से टहलने निकले। गांव किनारे स्थित बाग की तरफ से पारसौली वाले गोला पीपल की तरफ मुड़कर चले ही थे, कि एक बाइक सवार बगल से आगे निकला।

दो मिनट बाद ही बाइक सवार तेज रफ्तार से वापस आया। कंपकंपाती आवाज में बोला- उधर एक भयावह जीव है। आगे न जाइए। इस पर उन्होंने कहा कि चलो हम देखते हैं। दोनों बाइक पर बैठकर थोड़ा आगे बढ़े ही थे कि वह जीव दिख गया। उसे देखकर बाइक सवार का गाड़ी से हाथ छूट गया। वह बेहोश हो गया। इससे बाइक से दोनों लोग गिर गए।

महाराज सिंह ने बाइक की रोशनी में हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल से उसकी फोटो खींची। साथ ही बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई। तेज चिल्लाने के बाद जीव गायब हो गया। पानी डालकर बाइक सवार को होश में लाए। उसने खुद को ऐदलपुर खेड़ा गांव निवासी बताया। इसके बाद दोनों लोग वहां से लौटे।

घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। सुबह टहलने जाने वाले लोगों ने चहलना बंद कर दिया है। लोग उनके पास आकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। फोटो देखकर लोगों में भय व्याप्त हो जाता है। लोग अन्य लोगों को भी उदर जाने से मना कर रहे हैं।

सीएम योगी बोले- एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन, जनता वोट से जवाब दे

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन के दल, एस-एससी व ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाकर उसे मुसलमानों को देना चाहते है। जनता को अपने वोट से इनका जवाब देना चाहिए। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि इंडी गठबंधन से जुड़े हुए दल ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं।

इनका घोषणापत्र इस बात का प्रमाण है…कांग्रेस, सपा, राजद को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ऐसा दावा किया है कि इंडी गठबंधन के लोग अगर सत्ता में आए तो आरक्षण कें सेंध लगाकर मुसलमानों को दे देंगे।

सीएम योगी बोले- राम पर आस्था रखने वाले विकास कर सकते हैं, आतंकियों के मुकदमे वापस लेने वाले नहीं

सीतापुर:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के नैमिषराण्य में अपने भाषण की शुरुआत रामचरितमानस की पंक्तियों के साथ की है। उन्होंने कहा कि तीर्थवर नैमिष विख्याता…. मैं नैमिष की इस पवित्र धरा को प्रणाम करता हूं। वह मंगलवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज मुझे एक बार फिर भारत के वैदिक ज्ञान की परंपरा को प्रदान करने वाली पावन धरा… मां ललिता की इस दैवीय शक्ति वाली धरा में आने का सौभाग्य मिला। यह नैमिष का ही महत्व है कि आज दुनिया जनपद सीतापुर और उत्तर प्रदेश की ओर देख रही है।

जब भी कोई राम के अस्तित्व को नकारने का काम करता है तो नैमिषारण्य की धरती प्रमाण के साथ खड़ी होती है। भगवान राम के अस्तित्व, कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना एक फैशन सा बन गया है। इसके बारे में यही कहूंगा विनाशकाले विपरीत बुद्धि। जब किसी की बुद्धि भ्रष्ट होती है तो वह आपके सनातन धर्म को अपशब्द कहता है। यहां प्रभु श्रीराम की सत्ता को चुनौती देने वाले कहां ठहर पाएंगे। बीते 10 साल में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। जैसे एक नई अयोध्या तैयार हो गई है, ऐसे ही एक नया नैमिषारण्य बनकर तैयार हो रहा है।

मां ललिता के धाम के पुनरुद्धार के लिए सरकार कार्य कर रही है
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस दिन नया नैमिषारण्य पूरी तरह उभर कर आएगा, रोजगार भी सृजित होगा। यह काम वही कर सकता है जो राम पर आस्था रखता हो। जो राम भक्त है। यह काम भाजपा ही कर सकती है। यह वो नहीं कर सकते जो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेते हैं।

आज तीसरे चरण में फिर से मतदान हो रहा है। यह 400 पार करने का लक्ष्य नजदीक आ गया है। अबकी बार मोदी सरकार फिर आएगी। 400 का लक्ष्य भी पूरा होगा। आज की पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसने बदलते भारत को देखा है। आज की पीढ़ी कह सकती है कि हमने वो काल देखा है जब प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हुए। आतंकवाद को नेस्तनाबूत करके हमेशा के लिए राम नाम सत्य कर दिया। हमने वो भारत देखा है जब हाईवे, एक्सप्रेस वे, ट्रिपल आईटी से लेकर हर घर जल की योजना लागू हो रही है। 80 करोड़ लोग राशन की सुविधा का फ्री में लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

अब तक 12 करोड़ लोगों को शौचालय दिए जा चुके हैं। 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। सीतापुर जिले को सर्वाधिक गैस सिलेंडर व शौचालय दिए गए। जिनके घर मे सिलेंडर नहीं हैं। चुनाव के बाद उन्हें मिलेगा। जिसको घर नहीं मिल पाया है चुनाव बाद घर मिलेगा।