Thursday , October 24 2024

Editor

चेहरे पर बढ़ते मुंहासों से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें ये तेल, खिल जाएगी आपकी त्वचा

गर्मी का मौसम आते ही लोगों के साथ कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। इस मौसम में धूप से तो लोग परेशान रहते ही हैं। धूप के साथ-साथ तेज लपट और धूल भरी आंधी लोगों को घरों में रहने को मजबूर करती है। अगर धूल-धूप में कोई अपने घर से बाहर निकलता है, तो उसकी त्वचा पर कई तरह परेशानियां बढ़ने लगती हैं।

अगर इस मौसम में त्वचा का ध्यान न रखा जाए तो चेहरे पर पिंपल्स यानी कि मुंहासे होने लगते हैं। इनका सही समय पर इलाज करना काफी जरूरी हो जाता है। सही इलाज न मिलने पर ये बढ़ते जाते हैं और फिर जाते वक्त त्वचा पर अपने निशान छोड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे के पिंपल्स से परेशान हैं, तो एक ऐसे जादुई तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो मुंहासों के लिए रामबाण है। हम बात कर रहे हैं नीम के तेल की, जो मुंहासों की समस्या को दूर करने में काफी लाभदायक है।

क्या है इसके इस्तेमाल का तरीका

अगर आप अपनी त्वचा पर नीम का तेल इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले चेहरे को सही से धो लें। इसके बाद एक कटोरी में दो चम्मच नीम का तेल निकाल लें। अब एक कॉटन बॉल लेकर उसे नीम के तेल में डुबोएं। इस कॉटन बॉल को अब मुंहासों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें और फिर सुबह उठकर चेहरे को गर्म पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से पिंपल बिना दाग दिए गायब हो जाएंगे।

मिला सकते हैं विटामिन ई कैप्सूल

आप चाहें तो नीम के तेल को चेहरे की मालिश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप मालिश के लिए इसका इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो नीम के तेल में विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर डालें। इसे आप नहाने से आधा घंटे पहले चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे भी आपके चेहरे को काफी लाभ मिलेगा।

नीम का तेल इस्तेमाल करने के लाभ

अगर आप नीम का तेल घर पर तैयार करेंगे, तो ये त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। दरअसल, नीम के तेल में फैटी एसिड, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण के अलावा विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है ऐसे में बहुत से लोग बिना किसी संशय के आज भी इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप नियमित रूप से नीम के तेल का इस्तेमाल करेंगे, तो ये आपकी त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है, जो त्वचा के लिए लाभदायक होता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आप रूखी त्वचा, झुर्रियां, त्वचा पर चकत्ते, खुजली और एलर्जी की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया प्यार भरा फैमिली टाइम वीडियो, बार-बार देखने का करेगा मन!

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करते हुए दिखाई देती हैं। वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए उन्होंने फिर एक बार ऐसा ही पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ आनंद लेती नजर आ रही हैं।

परिवार संग बिताए प्यार भरे पल
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उनकी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में तीन लोगों के इस परिवार को प्यार भरे पल बिताते हुए देखा जा सकता है। पिछले दिनों प्रियंका के परिवार ने किस तरह से अपने दिन गुजारे, उसकी एक छोटी सी झलक को आप इस वीडियो में देख पाएंगे।

पहाड़ों के बीच घूमती दिखीं प्रियंका
वीडियो की शुरुआत निक से होती है, जो घर में ठंड से बचने के लिए आग जलाते हुए दिखते हैं। प्रियंका चोपड़ा वादियों में घूमने का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्हें अपनी बिटिया के साथ खेलते हुए और उसे आइसक्रीम खिलाते हुए भी देखा जा सकता है। मां-बेटी का यह रिश्ता प्रियंका के फैंस को काफी पंसद आ रहा है।

‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं प्रियंका
प्रियंका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। कुछ ही दिन पहले उन्होंने फिल्म की लोकेशन से एक सेल्फी शेयर की थी। इससे पहले उन्होंने अपनी स्विट्जरलैंड में बिताई छुट्टियों की तस्वीरों को पोस्ट किया था।

इन फिल्मों में भी आएंगी नजर
फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ के अलावा प्रियंका चोपड़ा ‘द ब्लफ’ में भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन फ्रैंक ई फ्लावर्स कर रहे हैं। वहीं, हिंदी सिनेमा की बात करें तो प्रियंका ‘जी ले जरा’ में अभिनय करती दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे। फिल्म में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

तीन दिन में ही रुसलान का हुआ बंटाधार, वीकेंड पर मैदान-बड़े मियां छोटे मियां को मिला फायदा

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सिनेमाघरों में आते ही इस फिल्म का बुरा हाल हो गया है। फिल्म ने तीन दिन में ही अपने घुटने टेक दिए हैं। वहीं, कई दिनों से सिनेमाघरों में लगी अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों को अब भी पसंद आ रही हैं। हालांकि, वक्त के साथ इन फिल्मों की कमाई में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मगर इस वीकेंड इनकी कमाई में उछाल देखी गई है। ऐसे में जानते हैं रविवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का क्या हाल रहा…

रुसलान
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा स्टारर ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में आते ही फेल साबित हो गई है। करण एल भूटानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। मगर ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल साबित हुई है। आयुष शर्मा की फिल्म को वीकेंड का भी बिल्कुल फायदा नहीं हुआ है।

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर पहले दिन महज 55 लाख रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन ‘रुसलान’ ने 79 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने 2.09 करोड़ की कमाई कर ली है।

मैदान
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन वक्त के साथ फीका होता दिख रहा है। मगर इस वीकेंड पर मैदान की कमाई में उछाल देखने की मिली है। 17वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, 18वें दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘मैदान’ का टोटल कलेक्शन 42.75 करोड़ रुपये हो गया है।

बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों का अब भी मनोरंजन कर रही है। हालांकि गुजरते दिनों के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। 17वें दिन फिल्म ने 65 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। 18वें दिन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 60.65 करोड़ रुपये हो गया है।

72 की उम्र में ममूटी का स्वैग देख रह जाएंगे दंग, बेटे दुलकर सलमान को भाया पिता का लुक

मलयालम सुपरस्टार ममूटी अपनी अदाकारी के अलावा अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। इसका एक नजारा हाल ही में, उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखने को मिला है। उन्होंने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर लोग उनके लुक के दीवाने हो गए हैं। यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

काउबॉय लुक में नजर आए ममूटी
ममूटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में उन्हें काउबॉय लुक में देखा जा सकता है। फोटो के लिए उन्होंने साइड पोज दिया है। इस तस्वीर में ममूटी को सफेद रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस में देखा जा सकता है। उन्होंने चश्मा और काउबॉय टोपी भी पहनी हुई है। उनके दमदार बाइसेप्स अलग से ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में केवल एक शब्द- ‘रैम्बलर’ लिखा है। वह इतने फिट दिखाई दे रहे हैं कि लग ही नहीं रहा कि उनकी उम्र 72 साल है। उम्र को मात दे रही इस तस्वीर पर ममूटी के फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बेटे को भी पसंद आई पिता की फोटो
ममूटी की फोटो को पसंद करने वालों में केवल उनके फैंस ही शामिल नहीं है, बल्कि अभिनेता दुलकर सलमान ने भी इस स्टाइलिश फोटो पर अपनी प्यार बरसाया है। मालूम हो कि दुलकर सलमान, ममूटी के ही बेटे हैं। उन्होंने अपने पिता की फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने आंखों में दिल वाले इमोजी लगाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे वह बताना चाह रहे हैं कि उन्हें अपने पिता का यह काउबॉय लुक पसंद आया है।

पिता और बेटे की आने वाली फिल्में
ममूटी की बात करें तो वह फिल्म ‘टर्बो’ को दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं। फिल्म 13 जून को रिलीज होगी। इसका निर्देशन वैसाख ने किया है। वहीं, ममूटी के बेटे दुलकर सलमान थ्रिलर फिल्म ‘लकी बस्कर’ में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया हैं। फिल्म में उनके साथ-साथ मीनाक्षी चौधरी भी मुख्य किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘पुराणनूरु’ में भी अभिनय करते दिखाई देंगे।

आखिरी पलों में इरफान को सता रही थी छोटे बेटे की चिंता, पत्नी सुतापा के लिए जीने की जताई थी इच्छा

इरफान खान! वह कलाकार जिनका नाम लेते ही सबसे पहले उनकी आंखें याद आती हैं। वह जब पर्दे पर संवाद नहीं बोल रहे होते थे तो उनकी आंखें बोल रही होती थीं। अफसोस कि आज वह हमारे बीच नहीं हैं। कई शानदार फिल्मों में अभिनय का कमाल दिखाने वाले इरफान खान वर्ष 2020 में आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए। अपनी फिल्मों के जरिए वे आज भी अपने चाहने वालों के बीच जिंदा हैं।

इरफान खान को गए आज चार साल हो गए हैं। 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की खतरनाक बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। अभिनेता अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों-बाबिल व अयान को छोड़ गए। इरफान खान आखिरी दम तक बीमारी से जूझे। मजबूती और साहस के साथ उन्होंने बुरे वक्त का सामना किया। वे जीना चाहते थे। अपनी पत्नी सुतापा की खातिर। किसी भी पिता की तरह उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताती थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चिंता जाहिर की थी।

निधन ने पहले एक इंटरव्यू के दौरान इरफान खान ने अपने इलाज के समय की बात करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बच्चों को किस तरह बढ़ते देखा। उन्होंने यह इच्छा भी जताई कि वे अपनी पत्नी सुतापा के लिए जीना चाहते हैं। वर्ष 2020 में मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इरफान खान ने अपने कैंसर के इलाज के दौरान सामने आईं कुछ सकारात्मक चीजों का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने बेटों का जिक्र करते हुए कहा था, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे पास उन्हें बढ़ते देखने का भरपूर समय है’। उन्होंने उस वक्त को अपने छोटे बेटे के लिए महत्वपूर्ण बताया था , जो उस समय किशोर था। उन्होंने कहा था कि बड़ा बेटा बाबिल अब किशोर उम्र में नहीं है।

अपनी पत्नी सुतापा के बारे में इरफान ने कहा था कि उन्होंने हमेशा साथ निभाया है। अभिनेता ने कहा था, ‘सुतापा ने देखभाल करने में कभी कमी नहीं छोड़ी। अगर मुझे जीने का मौका मिलता है, तो मैं सुतापा के लिए जीना चाहता हूं’। अभिनेता ने आगे कहा था, ‘यह एक उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है। एक यादगार यात्रा, जिसमें खुशी के भी तमाम पल आए। वे परिवार के रूप में और करीब आए और गम-खुशी सब साझा की’।

इरफान खान के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने ‘सलाम बॉम्बे’ से डेब्यू किया था। ‘मकबूल’, ‘लंच बॉक्स’,’ पीकू’, ‘हैदर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ सहित कई चर्चित फिल्मों का वे हिस्सा रहे। वर्ष 2011 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।

आज का राशिफल: 29 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आपने किसी को पार्टनर बनाया था, तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी किसी अन्य काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सताएगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को फाइनल कर रहे हैं तो अच्छी तह से लिखा पढ़ी कर लें और दस्तावेजों को अच्छी तरह से पढ़ें। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आपके आसपास रह रहे विरोधी सक्रिय रहेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आ सकता है। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी। आप किसी से कोई ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर पाएं। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल की जरिए कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने जा सकते हैं। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, नहीं तो इससे समस्या आ सकती हैं। आपने यदि पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आज काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं वह अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, समय अनुकूल है। विवाह की तुरंत विवाह के मंजूरी मिल सकती है।
कर्क राशि: 
आज के दिन आप कुछ ख़ास करेंगे। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील पार्टनरशिप में फाइनल हो सकती है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ योजनाएं बनानी होंगी। आपका किसी प्रॉपर्टी आदि खरीदारी का सपना पूरा होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए कि प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आको करियर में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको बिजनेस में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग अपने कामों के लिए योजना बनाएं। आपको व्यवसाय में अपने सहयोगियों से किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप यदि किसी नये वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो आपको उसमे अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आप यदि अपनी संतान को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे आसानी से पूरी करेंगे। परिवार के सदस्यों में कुछ आपसी मतभेद होने की संभावना हो सकती है।
कन्या राशि: 
आज के दिन आप वही काम करेंगे जिनके बारे में आप योजना बना चुके हैं। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को थोड़ा संभलकर करें, नहीं तो उनमें गड़बड़ी होने से आप परेशान रहेंगे। काम के प्रति आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे । आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप यदि अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपके वह काम पूरे होते दिख रहे हैं। आप किसी नई नौकरी की योजना बना सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग यदि आपका लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह आज बढ़ सकता है, डॉक्टर को दिखाएं ।
वृश्चिक राशिः 
आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आप इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। यदि आप कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो यह बदलाव आपके लिए शुभ रहेगा। आप अपने काम को मौज मस्ती से करेंगे और वह आसानी से पूरे होते जाएंगे। आपकी तरक्की में आज कुछ रुकावटें आएंगी, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। परिवार का कोई सदस्य घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन किसी नए काम की या बिजनेस में किसी नई योजना को बनाने के लिए अच्छा रहेगा। हालांकि आज आपको जोखिम से बचना होगा अन्यथा बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा । परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे । नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग आज किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विभाग की बात पक्की हो सकती है जिससे परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलने से उनका मनोबल और बढ़ेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए आप अभी कुछ समय और रुक जाएं। आपको अपनी माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिल सकती है। जिस काम को पूरा करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो वह प्रयास आज रंग लाएगा। आपके जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको कोई नुकसान करवा सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी के करियर में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि आपको किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। घर में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

अब लालगढ़ तक जाएगी प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी की संशोधित समय सारिणी

प्रयागराज:  प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस अब राजस्थान के लालगढ़ तक जाएगी। इसका रेलवे ने लालगढ़ तक विस्तार कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने संशोधित समय सारिणी भी जारी कर दी है। शनिवार रात प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन लालगढ़ के लिए रवाना हुई।

 

प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का यह चौथी बार विस्तार किया गया है। पहले इसका संचालन प्रयागराज से मथुरा के बीच होता था। उसके बाद विस्तार जयपुर तक किया गया। जयपुर के बाद अक्तूबर 2022 में इसको बीकानेर तक बढ़ा दिया गया। बीकानेर तक विस्तार होने के बाद इसके दो रूट हो गए। सप्ताह में चार दिन 12403 का संचालन जयपुर से फतेहपुर शेखावटी-चुरू होकर एवं सप्ताह में तीन दिन जयपुर से लोहारू-चुरू होकर इसे चलाया जाने लगा।

अब चौथी बार इसका विस्तार लालगढ़ तक किया गया है। प्रयागराज से बीकानेर के बीच गाड़ी संख्या 12403 और 20403 के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गाड़ी संख्या 12403 ट्रेन पहले की तरह बीकानेर शाम 7:50 बजे पहुंच जाएगी। वहीं, लालगढ़ रात 8:25 बजे पहुचेंगी।

लालगढ़ से 30 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12404 सुबह 7:35 बजे चलकर 7:50 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी। वहां से इसका प्रस्थान पहले की तरह सुबह 8:10 बजे ही होगा। इसी तरह 28 अप्रैल से गाड़ी नंबर 20403 प्रयागराज-बीकानेर सप्ताह में तीन दिन लालगढ़ रात 10:35 बजे पहुंचेगी। वहीं, लालगढ़ से 29 अप्रैल को गाड़ी संख्या 20404 के चलने का समय सुबह 4:50 बजे होगा।

इसका बीकानेर में आगमन सुबह पांच बजे होगा और दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन सुबह 5:10 बजे वहां से रवाना होगी। इसके बाद नापासार, सूडसार, श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर में ट्रेन के आगमन-प्रस्थान का समय में दस से 15 मिनट का बदलाव हुआ है। एनसीआर के सीनियर पीआरओ डॉ.अमित मालवीय ने बताया कि लोहारू से प्रयागराज के बीच ट्रेन का समय पहले वाला ही रहेगा।

फिरोजपुर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस 30 अप्रैल को नहीं आएगी प्रयागराज

पंजाब के फिरोजपुर से त्रिपुरा के अगरतला जाने वाली फिरोजपुर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस मंगलवार 30 अप्रैल को प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी। यह 29 अप्रैल को फिरोजपुर से ही निरस्त की जा रही है। इस वजह को यह गाड़ी प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी। जाटिंगा लामपुर-नई हारगाजा रेलखंड पर रेलवे की ओर से रखरखाव से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं।

40 मिनट देरी से पहुंचे, 20 मिनट में दिया ऐसा मंत्र; कार्यकर्ता में छा गया उत्साह

कासगंज : भाजपा की रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब 40 मिनट बिलंब से पहुंचे। रैली में मंच पर वह करीब 30 मिनट रुके। जिसमें 20 मिनट का उनका संबोधन रहा। शाह का सभा स्थल पर आगमन 12:30 बजे प्रस्तावित था, लेकिन वह सभा स्थल पर 1:10 बजे पहुंचे। उनके संबोधन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह का संबोधन हुआ। इसके बाद सीधे 1:20 बजे केंद्रीय गृहमंत्री संबोधन को आए और 20 मिनट भाषण देने के बाद वह वापस लौट गए।

 

शाह ने राजवीर का कद बढ़ाने का दिया भरोसा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रैली में न केवल पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की याद दिलाई बल्कि उन्होंने कहा कि राजवीर सिंह राजू भईया उनके मित्र हैं। शाह ने कहा कि इस बार जब वे जीतेंगे तो उन्हें बड़ा बनाया जाएगा। उनका इशारा मंत्री पद को लेकर था। शाह के इस इशारे से राजवीर सिंह के समर्थकों में उत्साह भर गया। सांसद प्रतिनिधि डीएस लोधी ने बताया कि भाजपा के समर्थकों में काफी खुशी है और व उत्साहित भी हैं।

महिलाएं नहीं भूलीं गोलगप्पे खाना
केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। यह महिलाएं पूरी तरह से मस्ती के मूड़ में नजर आई। रैली स्थल के आस पास लगे चाट पकौड़ों के ठेले पर चटकारे लेते नजर आ रहीं थीं। तमाम महिलाएं गोलगप्पे का आनंद ले रहीं थीं। गोलगप्पे की ठेल पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। वहीं गन्ने के जूस व शिकंजी की ठेल पर भी काफी भीड़ देखी गई।

पालिकाध्यक्ष को सुरक्षाकर्मियों ने मंच स्थल पर जाने से रोका
कासगंज। केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में हिस्सा लेने के लिए पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी अपने पति राजेंद्र बौहरे व अन्य समर्थकों के साथ रैली स्थल पर पहुंची। समर्थक तो पंडाल में पहुंच गए, लेकिन पालिकाध्यक्ष को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। जबकि मंच से बार बार जिला प्रभारी पूनम बजाज व प्रवासी प्रभारी हर्षवर्धन आर्य मंच से सुरक्षा कर्मियों से बार बार पालिकाध्यक्ष को अंदर भेजने की कह रहे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद वह मायूस होकर वापस लौट आईं।

मोबाइलों पर लगाए गए स्टीकर, बांटे गए कटआउट और टोपियां
सभा स्थल पर भाजपा के द्वारा रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा की टोपी, कटआउट बांटे गए। वहीं उनके मोबाइल फोन के बीच भाजपा प्रत्याशी के स्टीकर भी लगाए गए। पूरे पंडाल में कार्यकर्ताओं के सिर पर भाजपा की टोपी नजर आ रही थी और लोग बार बार पीएम मोदी के कटआउट जोश में नारे लगाते हुए ऊपर उठा रहे थे।

पाकिस्तानी नाव से 86 किलो ड्रग्स जब्त, 14 लोग गिरफ्तार, NCB-ATS और तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई

भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव से 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। इसी के साथ जहाज पर सवार 14 लोगों को भी बल ने गिरफ्तार किया है। जब्त दवाओं की कीमत 600 करोड़ रुपये है। गुजरात आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर तटरक्षक बल ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाया। हालांकि, तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया कि कैसे पाकिस्तानी नाव से किस तरह नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

 

समुद्री सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, ऑपरेशन रात भर चलाया गया। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। एनसीबी और एटीएस अधिकारियों ने आईसीजी जहाज राजरतन के इस्तेमाल से संदिग्ध नाव की पहचान की। राजरतन जहाज का विशेषज्ञ दल पाकिस्तानी नाव पर चढ़ गया। उन्होंने यहां जांच की। इस दौरान, अधिकारियों ने करीब 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया। पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया। आगे की जांच के लिए नाव को पोरबंदर लाया जा रहा है।

मसालों में कीटनाशक पाए जाने के आरोपों को एमडीएच ने किया खारिज, कहा- ऐसे दावों के कोई ठोस सबूत नहीं

नई दिल्ली:  मशहूर मसाला ब्रांड एमडीएच ने शनिवार को अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनके मसाले 100 फीसदी सुरक्षित हैं। इसी के साथ उसने सिंगापुर और हांगकांग खाद्य नियामक द्वारा कुछ उत्पादों में कीटनाशक शामिल करने के आरोपों को खारिज दिया है। इस महीने की शुरुआत में हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने बताया कि भारतीय मसालों के दो ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ नमूनों में कीटनाशक इथाइलीन ऑक्साइड पाया गया है।

 

सीएफएस ने ग्राहकों को एमडीएच मद्रास करी मसाला, एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच सांभर मसाला मिक्स्ड मसाला पाउडर और एमडीएच करी पाउडर मिक्स्ड मसाला पाउडर को खरीदने से मना किया है।

अपने बयान में एमडीएच ने कहा कि उसे हांगकांग या सिंगापुर खाद्य नियामक से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है। एमडीएच के कुछ उत्पाद में इथाइलीन ऑक्साइड पाए जाने के आरोप पर कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये दावे झूठे हैं और इन दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है।” उसने आगे कहा, “हम यह बताना चाहते हैं कि एमडीएच को सिंगापुर और हांगकांग खाद्य नियामक की तरफ से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है।” भारतीय मसाला बोर्ड और खाद्य नियामक एफएसएसएआई को भी इस मामले के संबंध में हांग-कांग या सिंगापुर अधिकारियों से कोई संचार या परीक्षण रिपोर्ट नहीं मिली है।

बयान में आगे कहा गया,” हम अपने खरीदारों और उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हैं कि हम अपने मसालों में इथाइलीन ऑक्साइड का उपयोग नहीं करते हैं।” कंपनी ने कहा कि हमारी टैगलाइन हमारी प्रतिबद्धता दिखाते हैं।