Friday , October 25 2024

Editor

संसद भवन के भीतर मस्जिद से 20 जोड़ी जूते गायब, नमाज पढ़कर नंगे पैर लौटे सांसद; स्पीकर ने जताई चिंता

इस्लामाबाद:   पाकिस्तान के संसद भवन (नेशनल असेंबली) के अंदर मस्जिद से जूते चोरी होने की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मस्जिद के बाहर से 20 जोड़ी जूते रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इसे देखकर सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए। बताया गया कि मस्जिद से जूते गायब होने के बाद संसद के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सुरक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

मस्जिद से गायब हुए जूते
यह घटना शुक्रवार की नमाज के बाद की है। नमाज के दौरान नेशनल असेंबली के सदस्य, पत्रकार, संसदीय कर्मचारी समेत कई अन्य श्रद्धालु मस्जिद में मौजूद थे। जब तक वे नमाज पढ़कर बाहर निकलते उनमें से कई लोगों के जूते गायब हो चुके थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जब मस्जिद में लोग नमाज अदा कर रहे थे, उसी दौरान चोर ने मौका पाकर 20 से अधिक जोड़ी जूते गायब कर दिए।

नमाज पढ़कर जब सांसद और पत्रकार बाहर निकले तब उन्होंने जो नजारा देखा, उसे देखकर वे चौंक गए। उनमे से अधिकांश के जूते गायब थे। जूते गायब होने पर कई लोगों ने हंगामा भी किया। इस दौरान उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। ऐसे में उन्हें नंगे पैर ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि, कुछ लोग नंगे पैर जाने के लिए तैयार नहीं थे, वे अन्य विकल्प की तलाश कर रहे थे।

नेशनल असेंबली के स्पीकर ने सुरक्षा चूक पर जताई चिंता
इस घटना पर नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने सुरक्षा चूक पर गंभीर चिंता जताई है। सूत्रों के अनुसार, जब चोरी हुई, उस समय सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे। इस घटना को लेकर अब कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, राहुल ने कहा- झूठ के कारोबार का अंत निकट

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जहरीली भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के पास वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कई रणनीतियां है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ के कारोबार का अंत अब निकट है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए पीएम मोदी को घेरा है।

पीएम मोदी द्वारा संपत्ति के पुनर्वितरण वाली टिप्पणी को लेकर रविवार की रात कांग्रेस ने पलटवार किया। पार्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री अब झूठ का सहारा ले रहे हैं। वह लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए घृणास्पद भाषण दे रहे हैं।

महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा
सोमवार को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर एक वीडियो शेयर किया। पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने कहा, “देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और पीएम मोदी कह रहे हैं कि सब ठीक है।” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी के पास वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कई नई रणनीतियां है। लेकिन अब जूठ के कारोबार का अंत निकट आ गया है।”

पीएम मोदी पर जहरीली भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर पीएम मोदी जहरीली भाषा का इस्तेमाल करते हैं। रमेश ने आगे कहा, “पीएम मोदी को एक आसान सवाल का जवाब देना चाहिए,। 1951 से हर साल जनगणना होती आ रही है। इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आबादी का डेटा सामने आता है। इसे 2021 में भी हो जाना चाहिए था, लेकिन आजतक नहीं हुआ।” जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को नष्ट करने का षड़यंत्र है।

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग इतिहास और मान्यता है। कई मंदिर तो ऐसे हैं, जहां लोग दूर-दूर से भगवान के दर्शन करने आते हैं। अब जब 23 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, तो आप भी इस खास दिन हनुमान जी के दर्शन को जा सकते हैं। हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास के दौरान शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।

ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करता है, तो उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप हनुमान जी के मंदिर में दर्शन को जाना चाहते हैं, तो अयोध्या में एक ऐसा खास मंदिर है, जहां की मान्यता काफी अलग है। हम बात कर रहे हैं अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी की, जहां भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद अपने प्रिय भक्त हनुमान जी को रहने का आदेश दिया था।

यहां स्थापित है हनुमान जी की खास मूर्ति

अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन बहुत से लोगों को हनुमानगढ़ी के इतिहास का नहीं पता है। दरअसल, ये वही जगह है, जहां भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद हनुमान जी को रहने का आदेश दिया था। इसे हनुमान जी के खास मंदिरों में गिना जाता है। इस मंदिर में हनुमान जी की जो मूर्ति विरामान है, वो भी बेहद खास है। यहां हनुमान जी लाल रंग में विराजमान है। हनुमानगढ़ी मंदिर में एक खास ‘हनुमान निशान’ भी है।

जन्मभूमि जाने से पहले यहां जाना जरूरी

ऐसी मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम ने हनुमान की जो ये जगह रहने के लिए दी थी, तो उन्होंने ये वचन भी दिया था, कि जो भी व्यक्ति अयोध्या आएगा, वो सबसे पहले आकर हनुमानगढ़ी के ही दर्शन करेगा। तब से लेकर आजतक हर कोई जन्मभूमि जाने से पहले हनुमानगढ़ी जरूर जाता है।

 

चढ़नी होती हैं 76 सीढ़ियां

बात करें यहां के मंदिर की रूपरेखा की तो यहां हनुमान जी के दर्शन के लिए आपको 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी। यहां जाकर आपको शांति का अनुभव होगा।

मंदिरों में दिखती है राम राज्य की छवि

इस मंदिर में जाते ही आपको रामराज्य की छवि देखने को मिलती है। यहां पर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा हमेशा फूल- मालाओं से सुशोभित रहती है। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर की दीवारों में हनुमान चालीसा की चौपाइयां सुशोभित हैं। बहुत से लोग आज भी मंदिर परिसर में बैठकर ही राम नाम का सुमिरन और सुंदर कांड का पाठ भी किया करते हैं।

घर पर ऐसे बनाएं ढाबे जैसी दाल फ्राई, यहां जानें इसे बनाने की आसान विधि

पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश है, जहां अलग-अलग प्रकार के खाने के सामान मिलते हैं। यहां हर राज्य-हर शहर का खाना अलग होता है। खासतौर पर अगर बात करें दाल चावल की, तो ये ऐसा पकवान है, जिसे लोग लंच में सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं। उत्तर भारत में तो दाल फ्राई एक बेहद ही पसंदीदा चीज मानी जाती है। किसी भी मौसम में अगर खाने में गरमागर्म दाल मिल जाए और उसके साथ चावल मिल जाएं, तो किसी और चीज की तो कमी लगेगी ही नहीं। ऐसे में आज हम आपको घर पर ढाबा स्टाइल में दाल बनाना सिखाएंगे।

दरअसल, ढाबे पर मिलने वाली फ्राई दाल हर किसी को पसंद आती है। ऐसे में हमारी रेसिपी की मदद से आप भी घर पर ये स्वादिष्ट दाल बनाकर अपने घरवालों को परोस सकती हैं। दाल फ्राई करने के लिए आप अपनी या अपने परिवार की पसंदीदा दाल ले सकती हैं। हम आपको इस लेख में चने की दाल फ्राई करना बताएंगे।

दाल फ्राई बनाने का सामान

चने की दाल (अपनी पसंद के हिसाब से) – 150 ग्राम
टमाटर – 2
प्याज – 1
देसी घी – 2 बड़े चम्मच
अदरक
हरी मिर्च- 2

मसाले
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तेज पत्ता
लाल मिर्च
गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हींग – 1/8 छोटी चम्मच
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

विधि

दाल फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले चार से पांच घंटे के लिए दाल को भिगो कर रख दें। अच्छी तरह से इसे भिगोने के बाद कुकर में दो कप पानी, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर इसको गैस पर चढ़ा दें। पहली सीटी आने के बाद गैस मीडियम कर दें और फिर 4 सीटी और लगने दें। जब ये पक जाए तो दाल को गैस से उतार कर निकाल लें।

जब तक दाल ठंडी हो रही है, इसे फ्राई करने के लिए मसाला तैयार करें। इसका मसाला तैयार करने के लिए कढ़ाई में दो चम्मच घी डालकर गर्म करें। घी जब गर्म हो जाए तो उसमें तेज पत्ता डालकर भूनें। इसके बाद इस कढ़ाई में बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर सुनहरा होने तक सही से भूनें। मसाला भुन जाने के बाद इसमें कटे हुए टमाटर डालें।

इसके बाद कढ़ाई में गरम मसाला, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर सही से पकाएं। जब टमाटर गलकर मसालों में मिक्स हो जाए तो इस कढ़ाई में पकी हुई चने की दाल डाल दें। इसके बाद सबसे आखिर में एक पैन में घी गर्म करें। गर्म घी में लाल मिर्च, हींग और जीरा डालकर भूनें। बस दाल फ्राई तैयार है। इसे चावल या रोटी के साथ परोसें।

शरीर में कहीं इन जरूरी पोषक तत्वों की कमी तो नहीं? ऐसे कर सकते हैं आसानी से पहचान

शरीर के बेहतर पोषण, अच्छी सेहत और बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ और पौष्टिक आहार के सेवन की सलाह दी जाती है। आहार विशेषज्ञ कहते हैं, भोजन में रंग-बिरंगी सब्जियों-फलों के साथ साबुत अनाज, डेयरी उत्पादों को जरूर शामिल किया जाना चाहिए।

इस तरह के आहार से शरीर को आवश्यक अधिकतर विटामिन्स-मिनरल्स प्राप्त हो जाते हैं। वहीं जिन लोगों का आहार गुणवत्तापूर्ण नहीं होता है उनमें कई तरह की बीमारियों के होने का जोखिम रहता है। हमारी बॉडी समय-समय पर हमें सिग्नल देती है कि आपमें कौन-कौन से विटामिन और मिनरल्स की कमी हो सकती है। अगर हम इसके प्रति जागरूक रहें तो इसे आसानी से पहचान सकते हैंI लक्षणों पर समय रहते ध्यान देने, आहार में सुधार करने और समय पर डॉक्टरी सलाह की मदद से आप गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव भी कर सकते हैं।

स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है उचित पोषण

जब भी बात उचित पोषण की होती है तो विटामिन-सी और डी की सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है। पर शरीर के संपूर्ण विकास और बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए बस यही काफी नहीं है। आपको अपने आहार में कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, क्लोराइड, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स की भी नियमित सेवन की जरूरत होती है। हड्डियों को मजबूत रखने के साथ नसों को स्वस्थ रखने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने, आंखों की रोशनी बढ़ाने में इन पोषक तत्वों की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है।

जिंक की कमी को कैसे पहचानें?

जिंक की हमारे शरीर में कई प्रकार से महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस पोषक तत्व की कमी से त्वचा में परिवर्तन हो सकते हैं जो पहले एक्जिमा जैसे दिखते हैं। मॉइस्चराइजर, स्टेरॉयड क्रीम या लोशन से अगर इसमें सुधार नहीं होता है तो ये संकेत माना जाता है कि आपको जिंक की कमी हो सकती है। इसके अलावा जिंक की कमी वालों में बालों के झड़ने, बार-बार संक्रमण होने, घाव ठीक होने में लंबा समय लगने और दस्त जैसे लक्षणों का भी अनुभव हो सकता है।

मैग्नीशियम से मांसपेशियों की होती है दिक्कत

मैग्नीशियम शरीर में कई प्रक्रियाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें मांसपेशियों और तंत्रिका कार्यों, रक्त शर्करा के स्तर और रक्तचाप को ठीक रखना शामिल है। मैग्नीशियम की कमी के शुरुआती लक्षणों में भूख में कमी, मतली, उल्टी, थकान और कमजोरी की दिक्कतें होती हैं। जैसे-जैसे मैग्नीशियम की कमी बढ़ती जाती है आपको सुन्नता, झुनझुनी, मांसपेशियों में संकुचन और ऐंठन, व्यक्तित्व में बदलाव, असामान्य हृदय गति की समस्या भी हो सकती है।

सोडियम की कमी

आपने अक्सर सुना होगा कि शरीर को स्वस्थ रखने विशेषतौर पर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए सोडियम वाली चीजों का सेवन कम करना चाहिए। पर क्या आप जानते हैं कि सोडियम एक आवश्यक पोषक तत्व है जो शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन बनाए रखने और मांसपेशियों-तंत्रिकाओं को सुचारू कार्यों के लिए जरूरी होता है। जिन लोगों में सोडियम की कमी हो जाती है उन्हें हाइपोनेट्रिमिया की दिक्कत हो सकती है जिसके कारण मतली और उल्टी, सिरदर्द, मांसपेशियों में कमजोरी, लो ब्लड प्रेशर, खड़े होने पर चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बेटी की शादी में सबसे खास दिखेंगी दुल्हन की मां, बस तैयार होते वक्त अपनाएं ये फैशन टिप्स

शादी की तारीख तय होते ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं। खास तौर पर लोगों का पूरा ध्यान दूल्हा और दुल्हन को सजाने पर लगा होता है और हो भी क्यों ना, शादी में हर किसी की नजर दूल्हा और दुल्हन पर ही तो होती है। दूल्हा और दुल्हन के बाद उनके भाई-बहन, और अन्य रिश्तेदार भी काफी अच्छे से तैयार होते हैं।

दूल्हे की मां भी बेटे की शादी में खूबसूरत दिखती हैं लेकिन इन सभी तैयारियों के बीच हम दुल्हन की मां को भूल जाते हैं। जबकि बेटी की शादी की रात उनके लिए भी काफी खास होती है। चाहे मेहंदी की रस्म हो यो फिर हल्दी या कन्यादान, हर जगह पर दुल्हन की मां का बेहद अहम योगदान होता है। इन सभी रस्मों में दुल्हन की मां शामिल होती हैं।

ऐसे में उनका खूबसूरत दिखना भी बेहद जरूरी होता है लेकिन जल्दबाजी के चलते किसी को ये समझ नहीं आता कि दुल्हन की मां का गेटअप कैसा होना चाहिए। आज के लेख में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आपकी मां भी आपकी शादी मे जलवा दिखा सकें।

सिल्क की साड़ी है बेहतर ऑप्शन

अक्सर फिल्मों में और टीवी सीरियलों में दुल्हनों की मां को हैवी साड़ी पहने देखा जाता है, जबकि असल लाइफ में ये संभव नहीं है। दुल्हन की मां के पास कई ऐसे काम होते हैं, जिसमें हैवी साड़ी पहनकर इधर-उधर घूमना मुश्किल होता है। ऐसे में आप अपनी मां के लिए सिल्क की साड़ी का चयन कर सकती हैं। ये देखने में काफी एलिगेंट होती है और इसे पहनकर वो बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

पहनें लंबा नेकपीस

दुल्हन की मां को कभी सिर्फ चोकर नहीं पहनना चाहिए। गले में लंबा नेकपीस उनकी खूबसूरती को बढ़ाएगा। अगर ये सोने का है, तब तो और भी अच्छा लेकिन अगर सोने का नहीं है तब भी आप कोई गोल्ड प्लेटेड नेकपीस कैरी कर सकती हैं।

हाथों में मैचिंग चूड़ी

दुल्हन की मां को कई काम होते हैं। ऐसे में वो अपने हाथों से चूड़ियां बदलना भूल जाती हैं। जबकि उनके लुक में चूड़ियां का बेहद अहम योगदान होता है। ऐसे में आपकी मम्मी जिस रंग की साड़ी पहन रहीं हों, उन्हें उसी के मैचिंग की चूड़ियां पहले से तैयार करके दें। ताकि वो बस जल्दी से चूड़ियों को बदल लें।

ना पहनें ज्यादा हील्स

सारी रस्मों की जिम्मेदारी दुल्हन की मां पर ही होती है। ऐसे में अगर वो पेंसिल हील्स पहनेंगी तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी के चलते आप पहले से उनके लिए ब्लॉक हील्स या जिसमें उन्हें आराम मिलता हो वैसी हील्स का चयन कर सकती हैं।

हाथ में रखें बड़ा बैग

दुल्हन के जेवरों से लेकर शगुन के लिफाफों तक की जिम्मेदारी दुल्हन की मां के पास ही होती है। ऐसे में उनके पास बड़ा बैग होना बेहद जरूरी है। इससे वो अपना सारा समान उसमें रखकर बेफ्रिक हो सकती हैं।

आज शाम काजल अग्रवाल की इस फिल्म पर मिलेगा बड़ा अपडेट! पुलिसवाली बनकर करेंगी एनकाउंटर

सुपरस्टार कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी लंबे समय के बाद चर्चा में आ गई हैं। वह एक बेटे को जन्म देने के बाद काम पर लौटी हैं। काजल अग्रवाल को मैटरनिटी ब्रेक के बाद पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह ‘इंडियन 2’ के अलावा फिल्म ‘सत्यभामा’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

आम शाम मिलेगा बड़ा अपडेट
काजल अग्रवाल के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह ‘सत्यभामा’ से धमाकेदार वापसी करेंगी। आज शाम दर्शकों को इस फिल्म को लेकर सरप्राइज भी मिलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम चार बजकर पांच मिनट पर ‘सत्यभामा’ से जुड़ा बड़ा अपडेट मिलेगा। यह अपडेट क्या होने वाला है, इसे जानने के लिए लोग उतावले हो चले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माता इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा कर सकते हैं। काजल के फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि इस फिल्म से जुड़े लोगों ने काजल अग्रवाल को ‘जनता की रानी’ का खिताब दिया है।

सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका दिखेंगी काजल
‘सत्यभामा’ एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें काजल एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में उन्हें एक हत्यारे का पीछा करते हुए देखा गया था। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इसका निर्देशन अखिल डेगाला ने किया है। वहीं, ऑरम आर्ट्स के बैनर तले बॉबी टिक्का और श्रीनिवास राव टक्कलपेल्ली ने फिल्म का निर्माण किया है। कहानी शशि किरण टिक्का ने लिखी हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल के अलावा प्रकाश राज, नागिनेदु, नवीन चंद्रा, रवि वर्मा, अंकित कोय्या, हर्षवर्द्धन, नेहा पठान, अनिरुद्ध पवित्रन, सत्या प्रदीप्ति, प्रज्वल यादमा और रोहित सत्यन भी अभिनय करते दिखाई देंगे।

गोलीबारी में इस्तेमाल बंदूक की तलाश में क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, सूरत पहुंची टीम

सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है। जांच के दौरान नई-नई कड़ियां खुल रही हैं। इसे लेकर नई जानकारी ये है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सूरत पहुंच गुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस उस गन की तलाश में पहुंची है, जिसे आरोपी ने अभिनेता के घर के बाहर हुई गोलीबारी के दौरान इस्तेमाल किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने बंदूक को तापी नदी में फेंक दिया था।

सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर कई राउंड फायरिंग करके मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर दोनों आरोपी विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया था। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।

मुंबई पुलिस आगे की जानकारी जुटाने और गोलीबारी में इस्तेमाल बंदूक की तलाश में सूरत पहुंची है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम आज सूरत पहुंची है। मालूम हो कि इससे पहले गोलीबारी में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल के मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। मोटरसाइकिल नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक शख्स के नाम रजिस्टर थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने शख्स से पूछताछ की थी।

गोलीबारी की घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अभिनेता के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। इस घटना के बाद सलमान खान हाल ही में दुबई में एक इवेंट में भी शामिल हुए। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ है। इस फिल्म के टाइटल के एलान सलमान खान ने इस ईद पर किया। अगले साल ईद के अवसर पर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगदास कर रहे हैं।

सनी ने उड़ाया विक्की के गाने का मजाक, कहा- गाना शुरू कर देगा तो दिक्कत हो जाएगी

हाल ही में, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में अभिनेता विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल को देखा गया। इस एपिसोड में दोनों भाई कपिल शर्मा और बाकी कलाकारों के साथ मस्ती करते नजर आए। इस एपिसोड का दर्शक भी जमकर मजा ले रहे हैं। मौज-मस्ती के अलावा विक्की और सनी ने एक-दूसरे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी साझा की।

छोटे भाई ने लिए बड़े भाई के मजे
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के शनिवार को जारी हुए एपिसोड में विक्की और सनी को एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया। सनी ने विक्की का मजाक बनाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि विक्की बहुत अच्छा गाना गाता है। मेरा मतलब है कि अगर वह गाना शुरू कर देगा तो दिक्कत हो जाएगी। उसे नहीं पता कि गाना कैसे गाना है, फिर भी वह बड़े जुनून के साथ गाता है। सनी की इस बात को सुनकर दर्शकों की हंसी छूट गई। इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि यह तारीफ थी या बेइज्जती।

विक्की ने भी उड़ाया भाई का मजाक
विक्की कौशल भी अपने भाई की टांग खिंचने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि सनी में खूब टैलेंट है, लेकिन उसकी प्रतिभा लोगों के सामने आ गई तो फिर समस्या खड़ी हो जाएगी। इस तरह दोनों भाईयों की गपशप सुनकर लोगों का बढ़िया मनोरंजन हुआ। दोनों ने अपने बचपन से जुड़े कई किस्से भी सुनाए, जो काफी मजेदार थे। दोनों भाईयों के काम को लोग पसंद करते हैं। सनी धीरे-धीरे अभिनय की दुनिया में अपने पांव जमा रहे हैं। वहीं, विक्की खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर चुके हैं। मालूम हो कि विक्की कौशल की झोली में ‘छावा’, ‘बैड न्यूज’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में शामिल है।

आज का राशिफल: 22 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। आपको एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। संतान को आज किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती हैं। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा मौका मिल सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आप अपने मन में यदि नकारात्मक विचारों को रखेंगे, तो इससे समस्या आ सकती है। आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सावधानी से लेना होगा। जीवनसाथी की सलाह आपके कामों में आपका खूब साथ देगी। जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं वह साथी के मन को अच्छे से जाने, नहीं तो बाद में उनके प्रेम प्रस्ताव में कोई समस्या खड़ी हो सकती है। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि :  
आज आप कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें। आर्थिक दृष्टिकोण से आप कुछ परेशान रह सकते हैं, लेकिन जल्द ही वो समस्या दूर होगी। व्यापार में वृद्धि हो सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। इस दौरान कोई ऐसी बात ना करें, जिससे किसी सदस्य को आपकी बात बुरी लगे। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं, लेकिन संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसमें दिल दे सकते हैं। आपको अपनी माताजी से कुछ कामों को लेकर सलाह मशवरा करना पड़ सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए अपने काम को लेकर बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी आय तो सीमित रहेगी, लेकिन आपका कुछ अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे, जो आपको परेशान रहेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। यदि आप अपने से ज्यादा दूसरे कामों पर ध्यान लगाएंगे, तो आपके काफी कम लटक सकते हैं। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी कोई लेनदेन से संबंधित समस्या सुलझ सकती है। आप अपने घर मे सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। संतान और परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके घर किसी जश्न का आयोजन रहेगा। आप कामों को लेकर मनमर्जी ना चलाएं, नहीं तो इससे कोई आपसे नाराज हो सकते है। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपनी जिम्मेदारियां में ढील नहीं देनी है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है। परिवार के किसी सदस्य की बातो से माहौल अच्छा नहीं रहेगा। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें। आपको अपने बिजनेस में बहुत ही सोच विचार कर योजनाओं को बनाना होगा, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है। आपके भाई बहनों से यदि कुछ अनबन चल रही है, तो उसे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें। आप किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आप उसे इधर-उधर खाली बैठकर समय बर्बाद ना करें। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आज आपके पास पॉवर तो रहेगी, लेकिन आप उसका कोई गलत इस्तेमाल न करें। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपका मान सम्मान बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपने पारिवारिक काम को समय रहते निपटना होगा। आपके आसपास में कोई वाद विवाद होने की संभावना है। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस के व्यवहार में बदलाव आने के कारण काम में समस्या आ सकती है। इसलिए आप अपने काम पर पूरा फोकस बनाकर रखें। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ लेकर आएगा। आप व्यापार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें। आप सदस्यों के आपसी मतभेद के कारण परेशान रहेंगे। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मकर राशिः 
आज आप धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ें रहेंगे। आपके मन में सकारात्मकता बनी रहेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, इसलिए आप किसी से धन संबंधित मुद्दे में ना पड़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मान सकते हैं। आप अपने घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन अधिकारी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके मन में काम के पूरा होने से प्रसन्नता रहेगी। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपके घर किसी मित्र का आगमन हो सकता है। आप पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाएं, जिससे सदस्यों में आपसी प्रेम भी बना रहेगा। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है ।
मीन राशिः 
आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आपकी लड़ाई झगड़े होते रहेंगे। बिजनेस में आपको कुछ समस्याएं आएंगी और अचानक से चली जाएंगी। आपको आत्मविश्वास से कार्य करने की जरूरत है। इस समय आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या आ सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए अपने पिताजी व भाई बहनों से बातचीत करें। संतान के व्यवहार में कुछ बदलाव आएंगे, जो आपको परेशान करेंगे।