Wednesday , January 8 2025

News Group

राज्यपाल कोश्यारी की टिप्पणी से भडकी महाराष्ट्र में राजनीती, राज ठाकरे ने कहा-“मराठियों को मूर्ख समझे”

 मुंबई के एक कार्यक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला हो रहा हैं । कोश्यारी ने एक बयान में कहा, कि अगर महाराष्ट्र से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाता है, तो महाराष्ट्र के पास कोई पैसा नहीं बचेगा और मुंबई को अब भारत की वित्तीय राजधानी नहीं कहा जाएगा.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने ठाकरे ने आरोप लगाया कि कोश्यारी ने मराठी लोगों का अपमान किया है और उन्होंने यह बयान जानबूझकर दिया था। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राज्यपाल ने हद पार कर दी है।

उन्हें उस कुर्सी का सम्मान करना चाहिए जिस पर वह आसीन हैं। राज्यपाल ने जिस तरह का बयान दिया है उसके बाद तो यह तय किया जाना चाहिए कि उन्हें यहां से वापस भेजना है या जेल भेजना है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मराठी में एक पोस्ट शेयर करते हुए राज ठाकरे ने कैप्शन दिया है, “मराठी मानुष को मूर्ख मत बनाओ”। राज ठाकरे ने कहा, “यदि आप महाराष्ट्र के इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो इसके बारे में बात न करें।”

राज्यपाल ने मुंबई के अंधेरी में एक चौक का नाम दिवंगत शांतिदेवी चम्पालालजी कोठारी के नाम पर रखने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। राज्यपाल ने मारवाड़ी गुजराती समुदाय की भी प्रशंसा की और कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वे अस्पताल, स्कूल और अन्य संस्थान बनाकर जगह के विकास में योगदान करते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में Shreyas Iyer ने कुछ अंदाज़ में पकड़ी गेंद, VIDEO देखकर लोग हुए हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर गयी हुई है भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से धूल चटा दी.जहाँ पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

भारतीय स्पिन जोड़ी ने भी रनों की गति पर रोक लगाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और 190 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम को 122 रन पर ही रोक दिया.गेंदबाजी में स्पिनर्स ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

भारत के लिए मैच में पारी का पांचवा ओवर करने आये आश्विन की गेंद पर यह कामल का कारनामा देखने को मिला.इस ओवर की पहली गेंद पर ही वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगे बढ़कर खेला. गेंद छक्के के लिए जा रही थी.

श्रेयस अय्यर  ने सुपरमैन बनकर गेंद को पकड़कर अंदर फेंक दिया. उनके इस प्रयास को देखकर सभी हैरान रह गए, लेकिन तब तक वेस्टइंडीज के बैट्समैन ने दौड़कर 2 रन पूरे कर लिए. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चार अहम रन बचाए.उनकी इस शानदार फील्डिंग के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान पूरन ने दौड़कर 2 रन पूरे किए

 

 

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का तबादला रद्द, इस वजह से योगी सरकार को बदलना पड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस कौशलराज शर्मा का ट्रांसफर निरस्त कर दिया है। वाराणसी जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के लिए कहा है।  वजह पीएमओ का दखल बताया जा रहा है क्योंकि वहां कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है जिसके चलते कौशल राज शर्मा को वहां से न हटाने का निर्णय लिया गया।

कौशल राज शर्मा का तबादला मंडल आयुक्त के पद पर प्रयागराज किया गया था जो कि 31 जुलाई से प्रभावी होना था। तबादला रद्द होने से कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का भी तबादला रद्द करना पड़ा है।

कौशलराज शर्मा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वह लखनऊ में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी बेहतर अंदाज में संभाल चुके हैं। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई बेहतर कार्य किए हैं।

शुक्रवार को 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कौशल राज को मंडलायुक्त प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई थी।  उनकी जगह एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था।

पंजाब: पिता के साथ जा रहे किशोर पर Pitbull ने किया अटैक, हमले में नोच डाला कान

पंजाब के गुरदासपुर में भी  13 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन इस हमले में मासूम बुरी तरह घायल हो गया.किशोर को कान से दबोच लिया और कान को बुरी तरह से नोच डाला

फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।घायल गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसका पिता खेतों में यूरिया डालने गया हुआ था। वह भी अपने पिता के पास गया हुआ था। इसके बाद उसके पिता का स्कूटर खराब हो गया।

वह स्कूटर ठीक करवा कर अपने पिता के साथ आ रहा था तो रास्ते में गांव का ही एक युवक आ रहा था, जिसने हाथ में पिटबुल कुत्ते को पकड़ा हुआ था। अचानक कुत्ता उसको देखकर भौंकने लगा तो कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को छोड़ दिया।

कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और कान से पकड़ लिया। पिता ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के मुंह को जोर से दबाया तब जाकर कुत्ते ने उसका कान छोड़ा।सिविल अस्पताल बटाला के डॉक्टर गुरपाल सिंह ने बताया कि बच्चे का कान बुरी तरह से काटा गया है।

भारी बारिश की वजह से बदरीनाथ हाईवे फरासू और लामबगढ़ में हुआ बंद, अगले 24 घंटे जारी रहेगा ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान तक पहुंच गया। प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों से सतर्क रहने को कहा है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन सभी जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।इसके बाद तहसील प्रशासन की ओर से संभावित बाढ़ क्षेत्रों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है।

गंगा घाटों पर जल पुलिस तैनात कर दी गई है। जलस्तर बढ़ने से मुनिकीरेती स्थित तपोवन सच्चाधाम घाट, पूर्णानंद घाट, स्वामी नारायणघाट, त्रिवेणीघाट, साईंघाट,परमार्थ निकेतन घाट समेत कईघाट जलमग्न हो गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे के भीतर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है।

भारी बारिश की वजह से मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे फरासू और लामबगढ़ में बंद है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

मदन कौशिक की जगह BJP नेता महेंद्र भट्ट नियुक्त किये गए भाजपा उत्तराखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। इसस पहले उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मदन कौशिक के कंधों पर थी।

शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र जारी कर उनके नाम पर मुहर लगाई।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।भट्ट बद्रीनाथ और नन्दप्रयाग विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं।

उत्तराखंड भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।महेंद्र भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष बनने तक के सफर के बारे में। महेंद्र भट्ट प्रदेश की राजनीति के अलावा कई आंदोलनों में भी सक्रिय रहे हैं।

उन्होंने रामजन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। 2014 से 2017 तक दोबारा भाजपा मं प्रदेश मंत्री बने। 2016 में कांग्रेस सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा के गढ़वाल प्रभारी रहे। 2017 के विधानसभा चुनाव में बदरीनाथ विधानसभा से सदस्य निर्वाचित हुए।

बड़ी खबर: भारतीय मार्किट में बंद होगी Honda City, Jazz, WR-V, कंपनी ने बताई ये वजह…

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड  के लिए पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी की कारों की सेल्स में गिरावट आ रही है। सेल्स डाउन होने की वजह से कंपनी का पोर्टफोलियो भी नहीं बढ़ पा रहा है।5th जेनेरेशन के सिटी और अमेज के अलावा, होंडा की बाकी कारें कॉम्पटिशन के कारण अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

उसके पोर्टफोलियो में गिरावट भी आ रही है। सेल्स डाउन होने के चलते कंपनी को ग्रेटर नोएडा का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बंद करना पड़ा। कंपनी ने इस प्लांट में 2020 के आखिर तक अपने प्रीमियम सेगमेंट की कार जैसे सिविक और CR-V का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

होंडा ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि जैज़ की न्यू जेनेरेशन जैज जिसकी 2020 में ग्लोबल मार्केट में सेल शुरू की गई थी लागत की कमी के कारण भारत नहीं आएगी.  WR-V, जिसे भारत में वर्तमान में सेल के लिए जैज़ के क्रॉसओवर डेरिवेटिव के रूप में पेश किया गया था  इस कार को भी कंपनी भारत में सेल के लिए नहीं लाएगी.होंडा कार्स इंडिया इस फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक यानी मार्च 2023 तक अपनी 3 कारों को बंद कर देगी।

होंडा जैज का प्रोडक्शन अक्टूबर 2022 में बंद हो जाएगा।  होंडा दिसंबर 2022 में 4th जनरेशन सिटी सेडान का प्रोडक्शन और आखिर में मार्च 2023 में WRV क्रॉसओवर का प्रोडक्शन बंद कर देगी। पिछले कुछ वर्षों में, होंडा ने सिविक और सीआर-वी जैसी अपनी प्रीमियम प्रॉडक्ट्स को भी बंद कर दिया है

वीवो वाई35 इन दो कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में देगा दस्तक, ये होगा मूल्य

Vivo वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही वीवो वाई35 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। चीनी निर्माता वीवो का एक नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2250 के साथ कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर अभी सामने आया है, इसे अगला वीवो Y35 माना जा रहा है।

 वीवो वाई35 1,9 गीगाहर्ट्ज़ पर एक क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जो कि एड्रेनो 680 जीपीयू के साथ जोड़ा गया स्नैपड्रैगन 610 एसओसी होना चाहिए।स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम होगी लेकिन हम और भी उम्मीद कर सकते हैं विकल्प।

डिवाइस एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलेगा, जिसमें फनटच ओएस 12 स्किन देखने को मिल सकती है।प्रदर्शन के लिए, गीकबेंच सिंगल कोर टेस्ट में, विवो Y35 ने 1788 अंक बनाए, जबकि मल्टी कोर में इसने 5972 अंक बनाए।

Vivo Y35 जल्द ही चुनिंदा बाजारों में लॉन्च होने वाला है, यह एक नया बजट स्मार्टफोन होगा। डिवाइस कम से कम दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।  Y35 4G ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च होगा। ऐसा लगता है कि फोन में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। यह पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा।

वीकेंड स्पेशल में घर पर बनाए पनीर लबाबदार देखें इसकी सरल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

मटर के दाने – 250 ग्राम
टमाटर – 2
अदरक छोटी गांठ – एक
हरी मिर्च – एक

काली मिर्च साबुत – 4 से 5
लौंग – 2
नमक – स्वादानुसार
हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
गरम मसाला – 1/4 छोटा चम्मच
धनिया – एक बड़ा चम्मच कटा हुआ
पनीर कसा हुआ – एक बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

पनीर लबाबदार बनाने के लिए सबसे पहले अदरक छीलकर काट लें। साथ ही टमाटर, हरी मिर्च को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद प्रेशर कुकर में तेल गरम करके इसमें जीरा, काली मिर्च और लौंग डालें। इसके बाद टमाटर का पेस्ट, नमक, हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर इसे अच्छी तरह भूनें। फिर दो बड़े चम्मच पानी और मटर डालकर कुकर बंद कर दें।

इसके बाद एक सीटी आने पर इसे आंच से उतार लें। प्रेशर निकल जाने पर कुकर खोलें। आपका जायकेदार पनीर लबाबदार तैयार है। इसके बाद इस पर कसा हुआ पनीर, गरम मसाला और हरा धनिया डालकर परोसें। सब खुश हो जाएंगे।

चेहरे को आकर्षित बनाने के लिए अब नहीं करवाना पड़ेगा कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट…

आज के युग में गोरा रंग पाना हर व्यक्ति चाहता है हम अपने चेहरे को आकर्षित बनाने के लिए कई प्रकार के बाजार में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं किंतु इन सभी के इस्तेमाल के बाद भी जब हमारे सामने परिणाम नहीं आते हैं तो काफी निराश हो जाते हैं और गोरा होने की चाह में निराश हो जाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसको अपनाने के बाद आप चाहे लड़का हो या लड़की सभी के चेहरे को गोरा बना देगा और एक चमत्कार चमकदार त्वचा प्राप्त होगी आइए जानते हैं वह कौन सा घरेलू नुस्खा है जिस को अपनाने से आप चमकदार और खूबसूरत त्वचा प्राप्त कर सकते हैं।

यह एक सबसे साधारण सा नुस्खा है , लेकिन दोस्तों ये नुस्खा बहुत ही ज्यादा असरदार माना जाता है , इस नुस्खे में हमें दूध , बेसन और चावल के आटे की जरुरत पड़ती है , और मुझे लगता है , ये चीजे बड़ी ही आसानी से सभी के घर में मिल ही जाएँगी , तो दोस्तों आएये जानते है कि आखिर इस नुस्खे का प्रयोग कैसे करे ?

सबसे पहले 3 चम्मच बेसन लें, 3 चम्मच ताजा दूध और 1 चम्मच चावल का आटा लें| चम्मच मीडियम साइज़ का हो न ही ज्यादा बड़ा और न ही ज्यादा छोटा | अब दूध में 3 चम्मच बेसन डालकर और 1 चम्मच चावल का आटा डालकर घोल तैयार कर लें| लेप जब गाढ़ा हो जाये तो इसे कॉटन (रुई) से चेहरे पर लगायें| चेहरे पर लगाकर कम से कम आधा घंटा इसे ऐसे ही छोड़ दें| अब थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से चेहरा धो लें| आप देखेंगे कि आपके चेहरे में निखार आने लगा है| इस नुस्खे को रोजाना अपनाएं| और ये Sabse Achha Upay Gora Hone ka है