Thursday , December 26 2024

News Group

पति राज कुंद्रा के काले धंदे का भंडा फूटने के बाद पहली बार आया शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj kundra) इन दिनों पोर्नोग्राफी वीडियो केस (Pornography Video Case) को लेकर सुर्खियों में हैं. राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था, पति की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है

शिल्पा शेट्टी ने उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब से एक तस्वीर पोस्ट की. उनकी पोस्ट में जेम्स थर्बर के उद्धरण पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें लिखा है, “गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें, या डर से आगे न देखें, बल्कि जागरूकता से देखें.”

इसमें आगे लिखा गया है, “हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं उन लोगों पर जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है. हम इस संभावना के डर से तत्पर रहते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं,  अभी- जो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देखना चाहिए, बल्कि पूरी तरह से जागरूक होना चाहिए.”

और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. अपने भावना को उन्होंने एक किताब की तस्वीर शेयर कर साफ कर दी है कि जीवन में आने वाली हर चुनौती के लिए वह तैयार हैं.

कभी एक फिल्म ने बॉलीवुड में किया था पॉपुलर आज ICU में भर्ती होने के लिए फैंस से भीख मांगने पर मजबूर हो रही ये एक्ट्रेस

कुछ दिनों पहले ही अपनी पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस सविता बजाज  की आर्थिक तंगी को लेकर खबर आई थी। सविता बजाज ने लोगों से आर्थिक मदद मांगते हुए बताया था कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं और उनके पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं हैं।

एक्ट्रेस नूपुर अलंकार इन दिनों उनकी देखभाल कर रही हैं. उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर्स लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है, डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिन बात उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

नूपुर अलंकार का कहना है कि वो अब तक 5-6 वृद्धाश्रम में बात कर चुकी हैं लेकिन कहीं बात नहीं बनी. उनका कहना है कि अगर कहीं जगह नहीं मिली तो वो ऐसे घर की ढूंढेगी जहां कम से कम साफ हवा मिल सके.

इसके बाद कई सिलेब्रिटीज सविता बजाज की मदद के लिए आगे आए। अब खबर है कि सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई है और वह आईसीयू (Savita Bajaj admitted in ICU) में भर्ती हैं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेषः-आज मेष राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन प्रसन्न होगा। यात्रा में लाभ होगा। व्यापार आपका अच्छा दिख रहा है।

वृषभः- आज वृषभ राशिवालों को शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। व्यापार में तरक्कीा करेंगे। प्रेम और व्या‍पार में अच्छे चल रहे हैं।

मिथुनः- आज मिथुन राशिवालों का भाग्यवश कुछ काम सुलझेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, व्यापार पूरा-पूरा साथ देगा।

कर्कः- आज कर्क राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

सिंहः- आज सिंह राशिवालों को जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। प्रेम और व्यापार भी आपका अच्छा दिख रहा है।

कन्याः।- आज कन्या राशिवाले विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा परेशान रह सकता है। प्रेम मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

तुलाः- आज तुला राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम मध्यम है। व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों के कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। प्रेम मध्यम, व्या‍पार करीब-करीब ठीक चलेगा।

धनुः- आज धनु राशिवाले व्यापार में तरक्की करेंगे। अपनों का साथ होगा। ध्यान दें। प्रेम मध्यम, व्यापार बहुत अच्छा है। भगवान शिव की अराधना करना आपके लिए अच्छां होगा।

मकरः- आज मकर राशिवाले रोजगार में तरक्की करेंगे। धर्नाजन होगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें।

कुंभः- आज कुंभ राशिवाले सितारों की तरह चमक रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता होगी। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम, व्यापार अच्छाे दिख रहा है।