Thursday , January 9 2025

News Group

SL vs AUS: श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज, देखें लाइव अपडेट

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 29 जून से गॉले में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट भी 8 से 12 जुलाई तक इसी मैदान पर होना है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि मेजबान श्रीलंका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम किया था।इससे पहले खेली गई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दौरे की शुरुआत सकारात्मक रूप से 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतकर की। लेकिन मेजबान टीम के स्पिनरों ने 30 साल बाद घरेलू सरजमीं पर पुरुषों पर अपनी पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीत दर्ज करने के लिए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, श्रीलंका गाले के धीमे और टर्निंग ट्रैक पर प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया और रमेश मेंडिस जैसे अपने स्पिनरों की मदद से खेल पर हावी होने का लक्ष्य रखेगा। दिन का तापमान 26-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा की गति 20 से 25 किमी/घंटा के बीच हो सकती है।

कल मार्किट में दस्तक देगी मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, यहाँ देखें अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है और इनमें जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है, वो नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा है। अगले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है।

परिवहन विभाग से अपलोड किए गए एक नए दस्तावेज़ में अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है. इसके अलावा दस्तावेज़ से पता चलता है कि नई मारुति सुजुकी एसयूवी के 10 वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.

आपको नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा के लुक के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके फ्रंट में नई ग्रिल के साथ ही नया बंपर, ट्विन पॉड हेडलैंप्स और ए-शेप एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे।

साथ ही नया फ्रंट फेंडर और नए डिजाइन की डुअल टोन अलॉय व्हील देखने को मिलेंगी।ICAT दस्तावेज़ के अनुसार 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आएगी.

इसी तरह के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए Ertiga फेसलिफ्ट में भी किया गया है. जिसमें बहुत से नए फीचर्स के बारे में पता चला है।

शेयर बाजार में आज देखने को मिला बिकवाली का दौर, 53 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्‍स

भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर निगेटिव सेंटिमेंट में फंस गया है. सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 53,177 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 18 अंक चढ़कर 15,850 पर बंद हुआ. आज ग्‍लोबल मार्केट में भी दबाव दिख रहा है, जिसका असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिखेगा.एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया  जल्दी ही शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों की श्रेणी में बदलाव करने वाला है.

बाजार में जारी बिकवाली आज भी जोर पकड़ी तो सेंसेक्‍स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आ सकती है.आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, अडानी पावर, अडानी विल्मर और एलआईसी के अलावा चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स व बैंक ऑफ बड़ौदा की भी लार्ज कैप में एंट्री हो सकती है.

अमेरिका में ब्‍याज दरें बढ़ने की संभावनाओं के बाद बैंकिंग स्‍टॉक्‍स में खासी मजबूती देखी जा रही है. यही कारण कि पिछले सत्र में अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में रौनक दिखी. Dow Jones 0.48% की बढ़त पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में 0.27% का उछाल आया. इसके अलावा Nasdaq Composite ने भी 0.23% की बढ़त पर कारोबार बंद किया.एएमएफआई हर छह महीने में मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों की कैटेगरी बदलता है.

जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिची ने ‘सैनिक प्रदर्शन निगरानी अनुप्रयोगों के लिए 3डी मुद्रित पहनने योग्य बटन एंटीना का विकास’ प्रोजेक्ट के लिए जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 13-7-2022

स्थान- त्रिची

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेश इंजीनियरिंग में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ नजर आई अथिया शेट्टी, जर्मनी के लिए हुए रवाना

क्रिकेटर केएल राहुल  और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी  का रिश्ता अब किसी से छुपा नहीं है. केएल राहुल और अथिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं  अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जितना वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, इन दिनों केएल राहुल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है
दोनों अक्सर साथ में छुट्टियों के लिए भी निकलते हैं. आज एक बार फिर ये कपल एयरपोर्ट पर साथ नजर आया.  इस बार वे किसी वेकेशन नहीं, बल्कि क्रिकेटर की सर्जरी के लिए जर्मनी साथ रवाना हुए हैं, जिसे उन्होंने पर्पल जैकेट के साथ पेयर किया.  केएल राहुल ने ओवरसाइज्ड काली टी-शर्ट के साथ बेज रंग की पैंट पहनी थी जिस पर ‘हेल यस’ लिखा हुआ था.हाल ही में एक मैच के दौरान, क्रिकेटर को कुछ चोटें आईं थी, जिसके बाद अब वह कमर की सर्जरी करवाने के लिए जर्मनी रवाना हुए हैं. इस चोट के चलते केएल राहुल इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे.इसके साथ उन्होंने पर बालों को खुला कर रखा है, उनका लुक काफी सिंपल है।

इन मिड राइज बॉटम्स के साथ उन्होंने व्हाइट कलर का डीप नेकलाइन व्हाइट टॉप में नजर आ रही थी उनका कूल लुक सभी को दीवाना बना रहा था। इसके साथ ही उन्होंने लाइट कलर का स्वेटर भी पहना है, व्हाइट कलर के सूज पहन रखे हैं।

फिल्म ‘शमशेरा’ का नया गाना ‘जी हुज़ूर’ हुआ रिलीज़, आदित्य नारायण ने दी अपनी आवाज़

बॉलीवुड ऐक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज होगी। लेकिन उसके पहले इस मूवी का ट्रेलर आ चुका है, जो काफी ढांसू है। इसको लेकर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन भी आ रहे हैं।यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘शमशेरा’ का पहला गाना ‘जी हुज़ूर’।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के दो किरदार हैं। ये गाना फिल्म में रणबीर के किरदार बल्ली (आदिवासी सरदार शमशेरा का बेटा) को पेश करता है, जो काजा किले की जेल में बच्चों संग मस्ती कर रहा है।बच्चे व बल्ली एक दूसरे से घुल-मिल गए हैं और जहां लोग निर्दयी शुद्ध सिंह के हाथों पीड़ित हैं।’
कोई इसे पसंद कर रहा है तो कोई लाख कमियां निकाल रहा है। वैसे चंद मिनटों में ही दर्शकों ने ये तो पता लगा ही लिया है कि आखिर फिल्म है क्या। अब ट्रेलर के लॉन्च इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने भी इस बात से पर्दा उठा दिया है।
परदे पर किसी हीरो की बच्चों संग मस्ती के गाने हिंदी सिनेमा में कम ही बने हैं। उनको इस फिल्म के लिए कैसे अप्रोच किया गया और वह क्या कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं।लेकिन फिल्म के अंदर क्या है, वह ऐक्टर ने साफ कर दिया है। रणबीर कपूर ने बताया कि ‘शमशेरा’ में वह डबल रोल कर रहे हैं। लेकिन पहले उन्हें बेटे का ही रोल ऑफर हुआ था।

प्रियंका चोपड़ा के पति ने शकीरा के साथ किया बेली डांस, जिसे देख एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। निक का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,  इसी क्रम में प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

जिसे देखकर आपके लिए भी अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। इस वीडियो को प्रियंका चोपड़ा ने उस वक्त रिकॉर्ड किया जब निक जोनस शकीरा से बेली डांस चैलेंज ले रहे थे।जिसे देख प्रियंका भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और वीडियो शेयर करते हुए निक के लिए एक मैसेज भी लिख दिया।

पहले शकीरा निक जोनस को बेली रोल करके दिखाती हैं और फिर जिस तरह निक जोनस उस मूव को कॉपी करने की कोशिश करते हैं वह देखना काफी फनी है। क्योंकि निक अपनी कमर को जरा भी नहीं लचका पाते हैं। पॉप स्टार शकीरा ने निक को बेली रोल स्टेप करने की चुनौती दी है, जिस पर निक इसे स्वीकार कर लेते हैं।

वीडियो में शकीरा निक जोनस को कुछ स्टेप्स सिखाने की कोशिश करती हैं।निक जोनस कहते हैं कि देखो मेरा शरीर ये कर ही नहीं रहा है। इस पर शकीरा अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं।

80 करोड़ का बिजनेस करने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का कब आएगा दूसरा पार्ट? देखिए यहाँ

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन  की ‘पुष्पा द राइज’  ने हिंदी बाजार में करीब 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ‘पुष्पा’ फिलहाल ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी है। खबरें आ रही हैं कि अल्लू अर्जुन ने अपने करीबी सलाहकारों और साथियों को भाषा समझने के लिए तमिलनाडु की सीमा और चित्तूर के पास एक ग्रामीण इलाके में भेजा है।इस 6 महीने से अधिक के शेड्यूल में कई एक्शन दृश्यों की शूटिंग की जाएगी।

ये एक्शन सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे दृश्यों में से एक होंगे।दूसरे भाग में अल्लू अर्जुन द्वारा निभाए गए किरदार ‘पुष्पा’ की फहद फासिल द्वारा निभाए गए किरदार ‘बनवार सिंह शेखावत’ से टक्कर होने वाली है।

अगर मीडिया और फिल्म उद्योग में चल रही चर्चा पर विश्वास किया जाए, तो सुकुमार तमिल अभिनेता विजय सेतुपति को अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 में कास्ट कर सकते हैं।इस इंटरव्यू में मनीष शाह ने बताया कि ‘पुष्पा 2- द रूल’ की शूटिंग इस साल मार्च या अप्रैल में शुरू हो सकती है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि पुष्पा 2 इसी साल फ्लोर पर आ जाएगी और जल्द इस फिल्म का काम पूरा करके मेकर्स इसकी दूसरी किश्त को रिलीज करेंगे।

अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस ने कभी अपनी आखों से बनाया था फैंस को दीवाना आप जी रही गुमनाम ज़िन्दगी

अक्षय कुमार अपने दो दशक से भी लंबे करियर में कई टॉप हिरोइनों के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सबसे पहली हिरोइन कौन थी? अक्षय की पहली हिरोइन थी ऐक्ट्रेस शांतिप्रिया। पिछले करीब 28 सालों से वह बड़े पर्दे से गायब हैं.

अक्षय ने शांतिप्रिया के साथ अपनी पहली फिल्म ‘सौगंध’ में काम किया था। आइए आपको बताते हैं कि शांतिप्रिया अब कैसी दिखती हैं और कहां हैं।शांतिप्रिया की लेटेस्ट फोटोज देखकर आप उनकी पहचान बड़ी ही मुश्किल से कर पाएंगे. उम्र का बढ़ता पड़ाव शांतिप्रिया के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है

शांतिप्रिया की बड़ी-बड़ी आंखों ने फैन्स को उनका दीवाना बना दिया था. डेब्यू फिल्म तो कुछ खास नहीं चली, लेकिन शांतिप्रिया को हिंदी फिल्मों में काम मिलना बदस्तूर जारी रहा।

यह बदकिस्मती थी कि उनकी एक भी हिंदी फिल्म नहीं चलीएक वक्त ऐसा था जब शांतिप्रिया अपने करियर के शिखर पर थीं, वह साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं, लेकिन आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.

आज घर पर बनाए चिली गार्लिक नूडल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

5-6 सुखी साबुत लाल मिर्च
गर्म पानी
2 चम्मच तेल

1 चम्मच लहसुन
1 प्याज
1 शिमला मिर्च
1 लाल और पीली शिमला मिर्च
1 गाजर
1/2 पत्ता गोभी
नमक स्वादानुसार
1/2  सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच ग्रीन चिली सॉस
1 चुटकी काली मिर्च पाउडर
1 कटोरा उबले नूडल्स
1 छोटी कटोरी हरी प्याज

विधि

एक कटोरी में लाल मिर्च और गर्म पानी डाल कर 5 मिनट के लिए रखें. फिर मिक्सर में इसका पेस्ट बनाएं। एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें लहसुन और 1 साबुत लाल मिर्च डालें अच्छे से पकाएं और लाल मिर्च के पेस्ट को मिलाएं। फिर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, लाल और पीली शिमला मिर्च, गाजर और पत्ता गोभी मिलाएं। अच्छे से फ्राइ करें और नूडल्स एड करें। मिलाएं और इसमें सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस, काली मिर्च पाउडर, सफेद मिर्च और नमक मिलाएं। 2 मिनट तक पकाएं। गैस बंद करें और हरी प्याज के साथ गार्निश कर गर्म-गर्म सर्व करें।