Friday , December 27 2024

News Group

इरान में बढ़ता जा रहा हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई बड़ी झडप

 ईरान में विरोध प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। सुरक्षाबलों के बल प्रयोग से अब तक 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और करीब 220 लोग जख्मी हो गए हैं।ईरान में जारी अशांति हाल के वर्षों में सबसे खराब स्थिति तक पहुंच गई है और अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

उर्मिया, पिरानशहर और करमानशाह में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए तीन प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल है। यह प्रदर्शन महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद से हो रहा है।  सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता देख ईरान में इंटरनेट बैन कर दिया गया है। साथ ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बैन कर दिया गया है।

इस्लामी क्रांति (1978-79) के बाद ईरान ने 1981 में एक अनिवार्य हिजाब कानून पारित किया था। इस्लामी दंड संहिता के अनुच्छेद 638 में कहा गया है कि महिलाओं का सार्वजनिक रूप से या सड़कों पर हिजाब के बिना दिखाई देना अपराध है।

इस महीने की शुरुआत में बताया था कि ईरानी अधिकारी उन महिलाओं की पहचान करने के लिए सार्वजनिक परिवहन में फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, जो हिजाब नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रही हैं। सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ईरानी महिलाएं सरकार के विरोध में हिजाब जला रही हैं और अपने बालों को काट रही हैं।

Aamir Khan की बेटी Ira को बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने किया प्रपोज, खुलेआम कपल ने किया रोमांस

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले अभिनेता आमिर खान  की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं।नूपुर ने बेहद खास अंदाज में इरा को प्रपोज किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आइरा के फोटोज वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। आइरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट भी करती हैं और इस बीच उनके फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है।वीडियो पोस्ट करते हुए इरा खान ने अपनी सगाई की घोषणा की।

अब इस कपल को तमाम हस्तियों संग फैंस भी ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। इरा ने नूपुर शिखरे का रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज करते हुए एक ड्रीमी प्रपोजल वीडियो शेयर किया। इसे मनमोहक रखते हुए नुपुर हाथ में अंगूठी लेकर एक घुटने के बल बैठ गए और इरा को शादी के लिए प्रपोज किया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘पोपाई- उसने हां कह दिया, आइरा- हीहीही मैंने हां कह दिया (Popeye: She said yes, Ira: Hehe I said yes).’ इस कैप्शन से ऐसा समझ आ रहा है कि आइरा, नूपुर को प्यार से पोपाई कहती हैं।

कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग, इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया ‘Night shoots’

‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन का करियर इस समय जोरों पर है। अभिनेता का नाम अब इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल हो गया है। इन दिनों कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई दिलचस्प फिल्में हैं. अब कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है।

कार्तिक ने एक क्लिपबोर्ड की तस्‍वीर शेयर की है जिसपर फिल्म का नाम लिखा हुआ है। तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन में ‘Night shoots like these’ लिखा है। कार्तिक आर्यन इन दिनों रात में अपनी फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग कर रहे हैं।

जिसमें से एक की रिलीज डेट निर्माताओं ने आज जारी कर दी है। जी हां हम ‘सत्य प्रेम की कथा’  की ही बात कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन कंपनी के ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी  अहम रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे और आशीर्वाद लेते हुए नजर आए थे।

डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ को लेकर नर्वस हुई शनाया कपूर, कहा-“किसी भी भाव को क्रिएट करने की कोशिश नहीं…”

पिछले काफी समय से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही करण जौहर ने उन्हें फिल्म ‘बेधड़क’ से फिल्मों में लॉन्च करने की घोषणा की थी।

शनाया ने बताया कि वह रचित सिंह के साथ दो वर्कशॉप कर चुकी हैं . उन्होंने कहा, ‘वे (रचित सिंह) हमेशा मुझे कहते हैं कि जिस पल में हो उसे महसूस करो. मैंने यही सीखा है कि किसी भी भाव को क्रिएट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि उसे जीने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह अंदर से आए और चेहरे पर दिखाई दे. कुल मिलाकर ईमानदारी से काम किया जाए.’

इस फिल्म में शनाया के ऑपोजिट लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा को कोस्ट किया गया था। अब खबर आ रही है कि यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में प्रड्यूसर करण जौहर की तरफ से कोई कन्फर्म रिपोर्ट नहीं आई है।

उन्होंने कहा, मैंवर्सेटाइल रहना चाहती हूं और हर टेस्ट की फिल्म करना चाहती हूं. मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा चैलेंज करना चाहती हूं और इसके लिए वे सभी किरदार करना चाहती हूं जो कलाकार के तौर पर मुझे निखारें. मैं ऐसे कलाकार के तौर पर पहचान बनाना चाहती हूं जो अपने किरदार को करने में पूरी तरह से उसमें समा जाते हैं.

फिल्म को बनाने का इरादा फिलहाल टाल दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से शनाया के फैन्स निश्चित तौर पर मायूस हो जाएंगे। पिछले साल जब करण जौहर ने शनाया का पोस्टर रिलीज किया था तो तेजी से शनाया की फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी।

‘पावरी गर्ल’ दानानीर मोबीन का एक और विडियो हुआ जमकर वायरल, साथिया फिल्म का गाना गाया

पाकिस्तान की रहने वाली लड़की दनानीर मुबीन ने उनका इस मजेदार वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पार्टी होने की बात कर रही हैं, सिर्फ इतनी सी बात ने आज उन्हें लोगों के बीच मशहूर बना दिया है. इस बार दनानीर मुबीन कुछ अलग अंदाज में नजर आई हैं.

मोबीन गाने का शौक भी रखती हैं और इस बार उन्होंने गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो मोबीन दानानीर को बॉलीवुड फिल्म साथिया का गाना ‘चुपके से लग जा गले’ गाते हुए देखा जा सकता है। पावरी गर्ल ने ये वीडियो ने पिछले हफ्ते साझा किया था.

जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।अब दनानीर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो कई दिन पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था. कई दिन बीत जाने के बाद भी पावरी गर्ल अब भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है.

दनानीर मोबीन का ये वीडियो और उन पर बनाए गए मीम्स अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेंसेशन दानानीर मोबीन अपने वीडियो पार्टी हो रही है से रातों रात फेमस गई थीं और उन्हे पावरी गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा।

‘कॉफी विद करण 7’ में करण जौहर ने किया Ananya Pandey के डबल डेटिंग का खुलासा तो माँ ने दिया ऐसा रिएक्शन

 करण जौहर के सेलेब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में इस हफ्ते गौरी खान , महीप कपूर  और भावना पांडे  की तिकड़ी ने खूब धमाल मचाया.शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर ऐसे शॉकिंग खुलासा हुआ है, जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले तो जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव को लेकर भी खुलकर बात की. लेकिन सीक्रेट्स रिवील करवाने में माहिर करण जौहर  ने इस बार भावना पांडे से वो राज उगलवा लिया जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता था.

करण जौहर ने बताया कि अनन्या पांडे एक ही समय पर दो लड़कों को डेट कर चुकी है।ताजुब की बात को ये है कि करण ने अनन्या के बारे में इस बात का खुलासा उनकी मां के सामने ही कर डाला, जिस वजह से उनकी मां काफी हैरान रह गई।

करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो दो लोगों के बीच कन्फ्यूज्ड थी। भावना पांडे ने रैपिड फायर राउंड के दौरान बातों ही बातों में बेटी अनन्या पांडे की लव लाइफ की पोल खोल दी और साथ बता दी ईशान संग अनन्या के ब्रेक अप की वजह.

पाकिस्तानी खिलाडी बाबर आजम ने इस खास मामले में की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी

शिया कप 2022 के फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अच्छी वापसी की है। कराची में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया।पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम महीनेभर बाद फॉर्म में लौट आए हैं.

बाबर इंटरनेशनल टी20 में दो शतक जमाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 शतक जड़ा था.बाबर आजम  ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बता दें कि बाबर आजम ने एक खास मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।फॉर्म में लौटते ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बाबर आजम अब रोहित शर्मा की बराबरी कर चुके हैं। इन दोनों ने बतौर कप्तान टी 20 में दो-दो शतक लगाए हैं।

मैच जीतने के बाद बाबर आज़म  ने कहा ‘ हमने बल्लेबाजी में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया, लेकिन 10वें ओवर के बाद हमारी रन गति धीमी हो गई। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है, हमें अच्छी साझेदारियां नहीं मिलीं। हम विश्व कप से पहले टीम में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ टूर्नामेंट में जाएंगे

IND vs AUS: टी20 मैच के धमाकेदार मुकाबले पर क्या भारी पड़ेगी बारिश, देखें पिच रिपोर्ट

ज नागपुर में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम मुकाबला होने वाला है, जिसमें भारत को हर हाल में जीतना जरूरी है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दूसरा टी20 मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना है।

वहीं आज होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के सामने आए और कई सारे बातें टीम को लेकर बताए. पर इसमें जो सबसे बड़ी बात उन्होंने बताया है वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर हैं.

उन्होंने बताया कि बुमराह बिल्कुल फिट है और कोई चिंता का विषय नहीं हैं. उनसे जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वास्तव में मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं है.

बुधवार दोपहर ऑरेंज सिटी कहे जाने वाले नागपुर में उतरीं। साथ ही गुरुवार की सुबह भी जल्दी बारिश हुई थी,  बारिश लगभग 10 बजे थम गई थी। लेकिन शहर पर घने बादल छाए रहने का मतलब है कि हमेशा अधिक बारिश का खतरा बना रहना। ग्राउंड्समैन ने चेक करने के लिए दोपहर के आसपास कवर हटा दिए लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के कारण, उन्हें जल्द ही वापस ढकना पड़ा।

जूलियस बेयर जेनरेशन कप के सेमीफाइनल राउंड में हुई अर्जुन एरिगैसी की एंट्री

किशोर भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानानंद  जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण में क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद हालांकि जर्मनी के विंसेंट कीमर से 1-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए.

क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के लेवोन आरोनियन को हराने वाले विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन सेमीफाइनल में कीमर का सामना करेंगे, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वियतनाम के लीम क्वांग ले और एरिगैसी के बीच खेला जाएगा.

विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन 34 अंकों के साथ समाप्त हुआ, दूसरे स्थान पर काबिज एरिगैसी से बहुत आगे, जिसके 25 अंक थे, अमेरिकी हंस नीमन ने 24 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

पहले दिन तीन जीत के साथ मजबूत शुरुआत करने वाले प्रज्ञानानंद 23 अंकों के साथ समाप्त हुए। उनके टैली में पांच जीत, आठ ड्रॉ और दो हार शामिल हैं।भारतीय खिलाड़ी को चौथी बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन वह उसे हार गए और इस तरह से क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गए.

TCS ने कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आना किया अनिवार्य

देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विस  अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम से दफ्तर बुलाने की कोशिश में जुटी हैटीसीएस ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उसके वरिष्ठ कर्मचारी पहले से ही कार्यालय से काम कर रहे हैं.

ग्राहक भी टीसीएस कार्यालयों का दौरा कर रहे हैं.टीसीएस के 25 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को एक निश्चित बिंदु पर कार्यालय से काम करने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके नियम 2025 तक लागू होने की उम्मीद है.

पिछले दिनों टीसीएस ने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाने के लिए हैशटैग ‘TogetherWeBelong’ का इस्तेमाल किया था. साथ ही ऑफिस की पुरानी यादों को फिर से जगाने की कोशिश की थी. लेकिन कर्मचारी दफ्तर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं.

इसके लिए प्रबंधक एक रोस्टर तैयार करेंगे और कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन कार्यालय से काम करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि रोस्टरिंग का पालन करना अनिवार्य है और साथ ही इसे ट्रैक भी किया जाएगा. इंटरनल ईमेल में कर्मचारियों के लिए ऑफिस वापस लौटने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है. लेकिन उन्हें इस बारे में अपने मैनेजरों से बात करने की सलाह दी गई है.