Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Force Gurkha और Mahindra Thar के बीच ये एसयूवी आपके लिए रहेगी बेस्ट, डाले एक नजर

Force Motors की शानदरा एसयूवी Gurkha के नेक्सट जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने को लेकर कंपनी पूरी तरह तैयार है. बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इसे पेश किया था. इस कार की भारतीय बाजार में Mahindra Thar से टक्कर होने वाली है.

महिंद्रा थार के खासियतों की बात करें तो इसमें 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 2184 सीसी इंजन के साथ आता है. वहीं इसमें 130 बीएचपी पर 300 एनएम का टॉर्क मिलता है. वहीं इस कारण में 6 स्पीड मैमुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.

अगर गुरखा के गियरबॉक्स, इंजन और खासियतों की बात करें तो इसमें ग्राहकों के 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. यह 2596 सीसी का इंजन देता है जो 91 एचपी पर 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल मिलते हैं. वहीं इसमें 4 व्ही ड्राइव मोड भी मिलता है.

महिंद्रा थार और फोर्स की गुरखा के बीच इंजन व कुछ अंतर ये हैं, जिनके आधार पर ग्राहक अपनी पसंद की गाड़ी को घर ला सकते हैं. वैसे महिंद्रा की थार ग्राहकों की हमेशा से पहली पसंद और भरोसी की गाड़ी रही है.

अब दूर हो जाएगा ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स को हर वक्त साथ रखने का झंझट, सरकार ला रही ये कानून

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर के करोड़ों वाहन चालकों को राहत दी है. दरअसल सरकार के फैसले के बाद अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) वाहन चलाते समय अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सरकार के मुताबिक अब डिजिलॉकर (Digilocker) और एम-परिवहन (m-Parivahan) में अपने डॉक्यूमेंट्स को दिखाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल आरसी की हार्ड कॉपी दिखाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती.

परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इंफोर्समेंट ब्रांच डिजिलॉकर और एम-परिवहन ऐप में दिखाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म को वैलिड मानती है.

Digilocker या m-Parivahan App जैसे सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐप में ऐसे डॉक्यूमेंट्स को रखना सेफ और वैलिड माना जाता है लेकिन उन्हें डिजिटल रूप से स्टोर करने के लिए उपयोग किए जाने वाले दूसरे ऐप्स को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स की मान्यता हासिल नहीं है.

मोटी कमाई के लिए इन शेयरों पर आज निवेशक लगा सकते हैं दांव, 17500 के नीचे पहुंचा निफ्टी

शेयर बाजार (Stock Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान आज कुछ शेयर जोरदार एक्शन दिखाने को तैयार हैं. खबरों या किसी नए ट्रिगर के चलते इनमें आज अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. आज के लिए ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार है.

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले।

वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, सन फार्मा, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, एसबीआई, बजाज ऑटो और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले।

अगर कारोबार में मोटी कमाई के लिए अच्छे शेयरों की तलाश में हैं, तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की बात करें तो STERLING & WILSON SOLAR, PIRAMALENTERPRISES FUT, NMDC, HUDCO, COCHIN SHIPYARD, ECLERX TARGET,  LUPIN FUT, WELSPUN IND, DODLA DAIRY,Shriram Transport FUT, Apollo Tyres, Nazara tech, IGL Target इस लिस्ट में शामिल हैं.

31 मार्च 2022 तक अब आप भी आसानी से अपने Aadhar Card को PAN Card से करा सकते हैं लिंक

केंद्र सरकार ने देश के दो सबसे जरूरी दस्तावेजों आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) को आपस लिंक कराने की लास्ट डेट को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है.

अब आप 31 मार्च 2022 तक इन दोनों अहम डॉक्यूमेंट्स को एक दूसरे के साथ लिंक करवा सकते हैं. इससे पहले इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2021 को खत्म हो रही थी.

इसकी डेडलाइन बढ़ाने के साथ ही आयकर कानून के तहत जुर्माना प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर भी 31 मार्च 2022 कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने बेनामी संपत्तियों के लेनदेन पर सक्षम प्राधिकार द्वारा नोटिस जारी करने और आदेश पारित करने की आखिरी तारिख भी बढ़ा दी गई है.

पैन कार्ड की जरूरत बैंक खाता खुलवाने, बैंकिंग ट्रांजेक्शंस, म्युचुअल फंड ट्रांजेक्शंस, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट्स में पड़ती है. अगर आपने 31 मार्च 2022 तक भी इसे आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो 50,000 या अधिक के बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर निवेशकों को 10,000 रुपये तक का फाइन देना पड़ सकता है.

 

 

इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स के लिए जल्द मार्किट में लांच होगी Stryder Contino ETB 100

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है, खासकर इलेक्ट्रिक बाइक और साइकिल की. कम्पनिया लगातार अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडरी Stryder ने भारत के बढ़ते हुए ई-बाइक सेक्शन को देखते हुए भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है.

Stryder Contino ETB 100 का डिजाइन – कंपनी ने अपने इन साइकल्स में 6061 अलॉय व्हील, और राइड को अच्छे से कंट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक दिया है. की-लॉक्ड बैटरी, स्मार्ट राइड जिसमे कि ब्रेक लगाने पर अपने आप पावर कट हो जाता है. साइकिल के फ्रंट में LED लैम्प्स दिया गया है. बाइक को IP54 की रेटिंग मिली है, मतलब यह बाइक वाटर प्रूफ है.

Stryder Contino ETB 100 की कीमत – कंपनी का दावा है कि यह बाइक भारत में सबसे इकोनोमिकल है, इस बाइक को चलाने में 6 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है. बाइक में कंपनी ने 48V लिथियम-आयन बैटरी दिया है जो कि 3 घंटे में फुल चार्ज होती है. इसमें कंपनी ने 8V / 260W का मोटर दिया है.

MG की Astor SUV को टक्कर देगी Volkswagen Taigun, लांच से पहले मिला शानदार रिस्पांस

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में 23 सितंबर 2021 को अपनी ताइगुन एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। ताइगुन की लगभग 5,000 – 6,000 यूनिट्स की खुदरा बिक्री करना है, जब उत्पादन पूरे जोरों पर होगा।

MG की अपकमिंग Astor SUV भी VW Taigun को टक्कर देगी। दिलचस्प बात यह है कि ताइगुन फॉक्सवैगन का पहला मॉडल होगा जो ब्रांड के इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तहत भारत-विशिष्ट MQB A0 IN प्लेटफॉर्म को रेखांकित करेगा।

ताइगुन के जीटी मैनुअल वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, टच ऑपरेट करने योग्य पैनल, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ मिलता है।

गैसोलीन यूनिट 148bhp की पावर और 250Nm के टार्क के लिए पर्याप्त है। SUV मॉडल लाइनअप को 1.0L, 3-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ भी पेश किया जाएगा जो कि 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकता है।

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोल-डीजल  की घटती-बढ़ती कीमतों का असर सीधे हमारी जेब पर होता है. इसलिए हमारी नजरें हर रोज इसके भाव पर टिकी होती है. घरेलू तेल कंपनियों ने रविवार , 19सितंबर, 2021 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं.

लगातार 13 वें दिन भी देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. प्रमुख ऑटो ईंधन की कीमतों में आखिरी बार 5 सितंबर को बदलाव हुआ था. तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. सितंबर के महीने में पेट्रोल 30 पैसे तक सस्ता हुआ है. हालांकि, रेट फिर भी रिकॉर्ड स्तर पर है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्‍नई 98.96 93.26
नोएडा  98.52 89.21
बेंगलुरु 104.70 94.04
हैदराबाद 105.26 96.69
पटना 103.79 94.55
जयपुर 108.13 97.76
लखनऊ 98.30 89.02
गुरुग्राम 98.94 89.32
चंडीगढ़ 97.40 88.35

कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें गुरुवार को चढ़ गईं. अमेरिका में कच्चे तेल के शेयरों में उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल से अधिक के रेट पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड ऑयल 18 सेंट (0.2 फीसदी) बढ़कर 75.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड बुधवार को 3.1 फीसदी बढ़कर 18 सेंट (0.3 फीसदी) बढ़कर 72.79 डॉलर हो गया.

सेलिब्रेशन मूड में नज़र आई महिंद्रा एंड महिंद्रा, इस एसयूवी पर मिल रही बंपर छूट

इस साल महिंद्रा के लिए दिवाली जल्दी आ गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV700 को पेश कर दिया है, जिसने पूरे देश में धूम मचा दी है. XUV500 के सक्सेसर की आधिकारिक बिक्री शुरू होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा अब सेलिब्रेशन के मूड में है.

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स में महिंद्रा थार, बोलेरो Neo और Marazzo जैसे मॉडल को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं महिंद्रा की एसयूवी पर आपको अधिकतम कितनी छूट मिल सकती है.

सबसे पहले उस मॉडल की बात करें जिसे अलविदा कहा जा रहा है क्योंकि अब सड़कों पर राज करने के लिए XUV700 तैयार है, महिंद्रा XUV500 पर कंपनी द्वारा दी जा रही सबसे अधिक छूट देखी जा रही है. कार चार ट्रिम्स- W5, W7, W9, और W11(O) में उपलब्ध है. टॉप-एंड वेरिएंट यानी W11(O) की कीमत में अब 1.79 लाख रुपये की कटौती की गई है.

महिंद्रा बोलेरो के सभी ट्रिम्स – B4, B6, और B6 (O) – पर 3,500 रुपये के कैश डिस्काउंट, 11,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 6,500 रुपये की एक्सेसरीज़ दी जा रही है. महिंद्रा बोलेरो पर पूरे 21,000 रूपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

 

Skoda Kushaq में जल्द ग्राहकों को देखने को मिलेगा ये बड़ा बदलाव, यहाँ देखें संभव मूल्य

स्कोडा ने कुशाक मिड-साइज़ एसयूवी लॉन्च की थी। इस एसयूवी को कंपनी ने तीन ट्रिम स्तरों – एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उतारा था। इसके अलावा इसमें दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिये गए हैं।

स्कोडा को 3 महीने से भी कम समय में नई कुशाक मिड-साइज़ एसयूवी के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं। कंपनी का लक्ष्य प्रति माह एसयूवी की लगभग 3000 यूनिट्स बेचने का है, जो कि कुशाक को मिल रही बुकिंग से काफी मेल खाता हुआ है।

यह सुविधा वर्तमान में एक वैकल्पिक के रूप में पेश की गई है। यह भी अनुमान लगाया गया है कि स्कोडा टॉप-स्पेक कुशाक 1.0 स्टाइल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर छह एयरबैग और टीपीएमएस भी पेश कर सकती है। हालांकि, स्कोडा ने अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

इसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। बड़ी क्षमता वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 150bhp और 250Nm का टार्क पैदा करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज जारी कर दिए गए हैं. 18 सितंबर यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानिए बहुत बड़ी राहत है.

बता दें कि लगातार 13वें दिन तेल कंपनियों ने फ्यूएल प्राइस(Fuel Price Rate) को  स्थिर रखा है. आज का ताजा रेट जारी के होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी को लेकर उम्मीद लगाए बैठी आम जनता को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी है. GST काउंसिल की बैठक के बाद तो यह बात एकदम साफ हो चुकी है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल नहीं किया जा रहा है.

इसी के साथ 45वें GST काउंसिल की बैठक के बाद केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान लिए गए फैसले को लेकर जानकारी दी. वित्त मंत्री ने बताया कि GST काउंसिल ने महसूस किया कि पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का ये सही वक्त नहीं है.