Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Maruti S-Presso को टक्कर देने मार्किट में उतरेगी Hyundai की ये अपकमिंग एसयूवी, जानिए इसका मूल्य

दक्षिण कोरियाई कार मेकर Hyundai जल्द ही माइक्रो एसयूवी Hyundai Casper को लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Hyundai की अपकमिंग एसयूवी बेहद किफायती होने वाली है।

इस एसयूवी की कई सारी स्पाई इमेजेज लीक हुई हैं। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। ये एसयूवी मारुति एस-प्रेसो को सीधे तौर पर टक्कर देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली बार, स्पाई इमेजेस में हुंडई कैस्पर के इंटीरियर का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि कैस्पर एक 4 सीटर एसयूवी होगी जिसमें छोटा परिवार आसानी से बैठ सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, रिवर्स कैमरा आदि मिलने की उम्मीद है।

अगर भारतीय स्पेक की बात करें तो इस माइक्रो SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 82bhp और 113Nm का टार्क जेनरेट करेगा। कंपनी 1.1-लीटर इंजन का भी उपयोग कर सकती है।

दिल्ली की जनता के लिए आई बुरी खबर, 20 साल पुराने वाहनों पर पर्यावरण मंत्री ने संसद में कही ये बात

देश की सड़कों से पुराने वाहन हटाने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन देशभर में अभी भी 2 करोड़ से ज्यादा पुराने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने लोकसभा को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है.

पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने सदन को जानकारी दी कि देश में 20 साल से पुरानी सबसे ज्यादा 39.48 लाख गाड़ियां कर्नाटक राज्य में है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 36.14 लाख गाड़ियां 20 साल से ज्यादा पुरानी हैं.

हालांकि, इस साल की शुरुआत में केन्द्र सरकार ने नई ‘वाहन स्क्रैप पॉलिसी’ पेश की है. इसमें पुरानी गाड़ियों के मालिकों को गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद थोड़ा ज्यादा शुल्क देकर उसे चलाते रहने की अनुमति होगी. फिटनेस सर्टिफिकेट में फेल रहने वाली गाड़ियों को कबाड़ में भेजा जाएगा, जिस पर उन्हें निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा.

हालांकि, लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में अश्विनी चौबे ने कहा कि पुरानी गाड़ियों से कितना प्रदूषण होता है, इसके लिए कोई एसेसमेंट नहीं किया गया है.

लांच होने से पहले ही लीक हुई Royal Enfield Himalayan की तस्वीरें, पहली नजर में हो जाएंगे इसके दीवाने

रॉयल एनफील्ड की लोकप्रिय Himalayan adventure बाइक का अपडेट मॉडल की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई हैं. इन पिक्चर को clay model ने लीक किया है.

इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. उम्मीद है कि नई हिमालयन की घोषणा इस साल कुछ समय बाद की जाएगी. वहीं इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी कम हो सकती है.

पहले Himalayan adventure बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान रोड़ पर स्पॉट किया गया था. लेकिन ये डिजाइन उस समय बाइक का फाइनल डिजाइन नहीं था.

clay model ने जिस पिक्चर को लीक किया है वह रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का फाइनल डिजाइन ही लगता है. आइए जानते है अपडेट रॉयल एनफील्ड Himalayan adventure बाइक के बारे में..

रियर सेक्शन में, मौजूदा यूनिट पर ग्रैब रेल कम लगेज रैक फिटिंग के बजाय एक पारंपरिक पिलर ग्रैब रेल को जोड़ा गया है. हाल ही में देखे गए मॉडल के विपरीत, कोई पैनियर नहीं हैं, लेकिन इसे वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में पेश किया जा सकता है.

 

केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर इन लोगों को देगी 50 फीसदी छूट, ऐसे उठाए इस योजना का लाभ

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार  किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्‍टर योजना के तहत सब्सिडी उपलब्‍ध करा रही है.

योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. इसमें किसान को ट्रैक्‍टर की कीमत का 50 फीसदी भुगतान करना होगा. बाकी का आधा पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है.

किसानों को खेती-किसानी के काम में कई तरह की मशीनों की जरूरत पड़ती है. इन्‍हीं में एक ट्रैक्टर भी है. ट्रैक्टर से किसान जुताई, पलेवा, ढुलाई जैसे काम करते हैं.

किसानों की इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है. केंद्र ने ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. इस योजना से किसानों को किराये पर ट्रैक्‍टर लेने की समस्‍या से निजात मिल जाएगी.

देश-विदेश में खतरनाक स्पाईवेयर पेगासस को बेचने वाले NSO ग्रुप के खिलाफ जाँच शुरू करेगा इजराइल

पेगासस स्नूपिंग स्कैंडल को लेकर इज़राइल ने एनएसओ ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा कंपनी के कार्यालयों का निरीक्षण किया है। कई सरकारी संगठनों द्वारा कथित दुरुपयोग पर किया हैं।

पेगासस जासूसी कांड में एनएसओ समूह के खिलाफ गलत काम करने के आरोपों की इजराइल ने जांच शुरू कर दी है। कई सरकारों द्वारा इसके स्पाईवेयर के गलत इस्तेमाल के आरोपों पर अधिकारियों ने साइबरसिक्योरिटी कंपनी के कार्यालय की जांच की।

कई निकायों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को एनएसओ कार्यालय का दौरा कर इस सिलसिले में लगाए गए आरोपों की जांच की। यह जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी।

इज़राइल के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को कंपनी लगाए गए आरोपों का आकलन करने के लिए एनएसओ के कार्यालय पर छापा मारा गया। हांलाकि प्रवकता ने इस छापे की और जानकारी नहीं दी।

स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि जो निकाय जांच कर रहे हैं उनमें रक्षा मंत्रालय का निर्यात नियंत्रण संभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् है जिसे जरूरत पडऩे पर जांच के लिए अधिकृत किया गया है।

पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, नकली कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़

कानपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों से अबतक लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी थी. इन लोगों ने अमेरिका की लोन कंपनियों के नाम से फॉर्म के फॉर्मेट बना रखे थे.

होम लोन और पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी के एक नए गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. नौबस्ता थाना क्षेत्र में पिछले 6 महीने से चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से अब तक दर्जनों अमेरिकी नागरिकों से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है.  पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और करीब 2 लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा भी बरामद किया है.

अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे यह दोनों वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के द्वारा अमेरिकी नागरिकों को अमेरिकी कंपनी बनकर होम लोन और पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर देने का झांसा देते थे. यही नहीं पुलिस की मानें तो कई दर्जन अमेरिकी नागरिक इन लोगों के झांसे में आ भी गए जिनसे उन्होंने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

अगले महीने से महंगी हो जाएगी Toyota की ये फैमिली कार, जानिए कितने रुपये की होगी बढ़त

इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Innova की कीमत अगले महीने से बढ़ाने वाली है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि, वाहन निर्माण की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी अपनी Innova Crysta के सभी वेरिएंट की कीमत 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी बढ़ाने वाली है.

टीकेएम ने कहा कि कंपनी के ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए कीमतों में वृद्धि को कम किया गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि “एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में, हम उपभोक्ताओं पर बढ़ती लागत के प्रभाव को जानबूझकर कम करके अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जल्दी करनी चाहिए. क्योंकि टोयोटा इनोवा की कीमत बढ़ने में केवल 2 दिन ही बाकी बचे हैं. आइए जानते है Toyota Innova Crysta एसयूवी के बारे में.

टोयोटा की इनोवा एसयूवी की भारत की शुरुआत कीमत 16 लाख 26 हजार रुपये है. वहीं इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24 लाख 33 हजार रुपये है.

ओयो में निवेश करने की तैयारी कर रही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी, बाजार मूल्‍य आंका गया 9 अरब डॉलर

सत्या नडेला के नेतृत्‍व वाली माइक्रोसॉफ्ट एयरबीएनबी समर्थित भारतीय बजट होटल चेन ओयो में निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने ओयो का बाजार मूल्‍य 9 अरब डॉलर आंका है और इसी आधार पर निवेश की बातचीत की जा रही है।

कंपनी ने कहा कि वह इस फंड का उपयोग अपने पिछले कर्ज को चुकाने, बैलेंस शीट को मजबूत करने और उत्पाद प्रौद्योगिकी में निवेश सहित अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करेगी। दो प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसियों द्वारा सार्वजनिक रूप से रेटिंग दी गई है।

माइक्रोसॉफ्ट और ओयो दोनों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रितेश अग्रवाल द्वारा संचालित हॉस्पिटैलिटी चेन में एयरबीएनबी, चीनी राइड-हेलिंग दिग्गज दीदी चक्सिंग और राइड-हेलिंग फर्म ग्रैब रणनीतिक निवेशक हैं।

इस महीने की शुरुआत में ओयो ने घोषणा की थी कि उसने वैश्विक संस्थागत निवेशकों से टीएलबी टर्म लोन बी) के रूप में 66 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी के एक बयान में कहा गया था कि प्रस्ताव को 1.7 गुना अभिदान मिला और कंपनी को प्रमुख संस्थागत निवेशकों से करीब 1 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता मिली।

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो TVS iQube आपके लिए रहेगा बेस्ट, यहाँ जानिए कैसे

भारत में बेहतरीन रेंज और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं और इनमें आपको काफी सारी वैराइटी ऑफर की जाती है। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अब तेजी से स्टार्ट अप्स की एंट्री हो रही है जो काफी सफल भी हो रहे हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात करें तो आप को कुछ ही ऑप्शंस के बारे में जानकारी होगी जिनमें से एक TVS iQube भी है। TVS iQube के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी के नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ आता है और यह एडवांस टीएफटी क्लस्टर और टीवीएस आईक्यूब एप ऑफर किया जाता है।

कनेक्टिविटी ऐप कई विशेषताएं जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट / एसएमएस अलर्ट आदि को सपोर्ट करता है।

यह डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे इनोवेटिव फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है।  महज 4.2 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 78 किमी प्रति घंटा है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की अधिकतम रेंज हासिल कर सकता है।

 

आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का आकड़ा किया पार, तोडा इस कंपनी का रिकॉर्ड

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है जो साल-दर-साल 50 फीसदी बढ़ रहा है.

Apple के सीएफओ ने कहा मैक के लिए आपूर्ति की बाधाओं के बावजूद, हमनें पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक, 8.2 बिलियन डॉलर का जून तिमाही का रिकॉर्ड बनाया.

भारत सहित दुनिया भर में iPhone 12 बहुत ज्यादा मांग है. टिम कुक ने मंगलवार को कहा, iPhone के लिए इस तिमाही में हर जगह बहुत मजबूत डबल डिजिट का इजाफा देखा गया है और हम iPhone 12 लाइनअप के लिए अपने कस्टमर्स के रिएक्शंस से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, कस्टमर्स iPhone 12 को इसकी सुपरफास्ट 5G स्पीड, A14 बायोनिक चिप और एडोब विजन कैमरा के लिए पसंद करते हैं जो पहले कभी किसी फोन में नहीं दिया गया है.

कुक ने कहा, हम केवल 5G की शुरूआती पारी में हैं, लेकिन पहले से ही यह अविश्वसनीय प्रदर्शन और गति ने इस बात पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है कि लोग हमारी तकनीक का अधिकतम लाभ कैसे उठा सकते हैं.