सरकार ने सल्फर लेपित यूरिया को यूरिया गोल्ड के नाम से लॉन्च करने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग ने सभी उर्वरक विनिर्माण कंपनियों के एमडी/सीएमडी को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। विभाग ने अधिसूचना में बताया है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 28 जून, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में “यूरिया गोल्ड” के नाम से सल्फर लेपित यूरिया (Sulphur Coated Urea) लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में, सक्षम प्राधिकारी ने 40 किलोग्राम के बैग में सल्फर लेपित यूरिया को नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के समान एमआरपी पर शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसकी कीमत जीएसटी सहित 266.50 रुपये होगी।
बिज़नेस
अलास्का एयरलाइंस के विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस को दिया निर्देश, कहा- तुरंत कराएं निरीक्षण
अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान का आपातकालीन दरवाजा हवा में उखड़ कर अलग होने की घटना के बाद डीजीसीए ने भारतीय विमानन कंपनियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने कहा है कि इस घटना के बारे में बोइंग से अभी तक कोई जानकारी या स्पष्टीकरण नहीं मिला है। किसी भी भारतीय एयर ऑपरेटर के पास अभी तक अपने बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स नहीं है। हालांकि, एहतियातन डीजीसीए ने सभी भारतीय हवाई ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान में अपने बेड़े में चल रहे सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का एक बार तुरंत निरीक्षण कराएं।
यह पूछे जाने पर कि क्या निरीक्षण से उड़ानों का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है, अधिकारी ने ना में जवाब दिया। अधिकारी ने कहा, “नहीं, ये एक बार की जांच विमान के रात्रि विश्राम के दौरान की जाएगी।” वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर के बेड़े में बोइंग 737-8 मैक्स विमान हैं।
अलास्का एयरलाइंस के विमान में हुए हादसे के बाद बोइंग की ओर से ट्वीट किया गया, “अलास्का एयरलाइंस की उड़ान संख्या एएस1282 जानकारी मिली है। हम और विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं और एयरलाइन के संपर्क में हैं। बोइंग की एक तकनीकी टीम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अलास्का एयरलाइंस फ्लाइट 1282, जो कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रही थी, प्रस्थान के तुरंत बाद एक हादसे का शिकार हो गई। टेकऑफ के लगभग 20 मिनट बाद 174 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों की पोर्टलैंड में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सोशल मीडिया पोस्ट में हवाई जहाज में एक खिड़की और एक तरफ की दीवार का हिस्सा गायब दिखाया गया है। इस बाद लोगों को ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़ा।
तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आगाज, पीयूष गोयल ने की शिरकत; जानिए क्या बोले मुकेश अंबानी
तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु संस्कृति और सुंदर उत्पादों जैसे कांचीपुरम साड़ियों और राज्य के कई मार्गों की शोभा बढ़ाने वाले मंदिरों का राज्य हैं। मुझे खुशी हैं कि तमिलनाडु ने 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लिया हैं। सूर्य का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया उपग्रह आदित्य एल1 के परियोजना निदेशक तमिलनाडु की बेटी निगार शाजी है। भारत अंतरिक्ष कार्यक्रमों में तेजी से प्रगति कर रहा हैं।
राज्य में डिजिटल क्रांति का लाभ लोगों को मिला- मुकेश अंबानी
चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बन गया है। इसलिए मुझे विश्वास है कि यह जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में तमिलनाडु के विकास में गर्व से भागीदारी की है। हमने राज्य भर में लगभग 1300 खुदरा स्टोर खोले हैं, हमने 25000 करोड़ रुपये निवेश किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जियो ने तमिलनाडु में 35000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे डिजिटल क्रांति का लाभ राज्य के हर लोगों को मिला।
तमिलनाडु में नए निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध- मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि रिलायंस ने अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा के ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और यूएस आधारित डिजिटल रियलिटी के साथ साझेदारी की है, जिसे अगले सप्ताह खोला जाएगा। रिलायंस ने तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में नए निवेश करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। हम सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे, जो पृथ्वी को जलवायु संकट से बचाने के लिए आवश्यक है।
बेहतर फसल से गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.4 करोड़ टन होने की उम्मीद, अच्छे तापमान से आएगी तेजी
फसल सत्र 2023-24 में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.4 करोड़ टन होने की उम्मीद है। 2022-23 में 11.05 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। भारतीय खाद्य निगम के चेयरमैन अशोक के मीणा ने कहा, फसल बेहतर रहने और तापमान के अच्छे होने से गेहूं उत्पादन में तेजी आएगी।
गेहूं की रबी सीजन की अंतिम बुवाई अभी चल रही है, जो अगले हफ्ते तक जारी रहेगी। अब तक 3.25 करोड़ हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है। मीणा ने कहा, हमारा अनुमान है कि इस साल फसल के कुल क्षेत्र में वृद्धि होगी। कृषि मंत्रालय ने इसी आधार पर रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन का अनुमान जताया है।
उन्होंने कहा, गेहूं की बुवाई के रकबे में वृद्धि देखी जा रही है। कुछ राज्यों में एक फीसदी की कमी थी, जो जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी हो जाएगी। अगर उत्पादन स्तर यही रहा तो हम अपनी जरूरत से अधिक और अगले वर्ष के लिए खुला बाजार बिक्री योजना के लिए जरूरी अतिरिक्त भंडार भी खरीद पाएंगे। योजना के तहत जून, 2023 से अब तक 59 लाख टन गेहूं बेचा जा चुका है और मार्च तक बिक्री जारी रहेगी।
नहीं बढ़ेगी चावल की कीमत
मीणा ने कहा, खुले बाजार में चावल की कीमतों में वृद्धि दिख रही है, लेकिन हम ओएमएसएस के जरिये भारी मात्रा में चावल उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में कीमत नहीं बढ़ने की उम्मीद है। एफसीआई साप्ताहिक नीलामी के जरिये 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर सिर्फ 1.45 लाख टन चावल ही बेच सका है। एफसीआई ने अब तक 3.1 करोड़ टन चावल खरीदा है और लक्ष्य 5.2 करोड़ टन का है।
दो दिनों की बिकवाली के बाद बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 490 अंक चढ़ा, निफ्टी 21650 पार
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को हरे निशान क्लोजिंग हुई। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स 490.97 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 71,847.57 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 141.25 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 21,658.60 के स्तर पर बंद हुआ।
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में दिखी। 50 शेयरों के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में बजाज फाइनेंस के शेयर 4% से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इससे पहले बुधवार को बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ था।
ड्यूरोफ्लेक्स ने इस भारतीय क्रिकेटर को चुना कंपनी का ब्रांड एम्बैसडर
ड्यूरोफ्लेक्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है। गद्दे आदि बेचने वाली कंपनी ने यह जानकारी दी।
इस गठजोड़ का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और अच्छी नींद के बीच के संबंध को दर्शाना है। खेलों की दुनिया के चर्चित चेहरे कोहली को उनकी ‘फिटनेस’ के लिए जाना जाता है।इस मौके पर कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्स की नई पेशकश ‘न्यूमा’ को भी पेश किया।
कोहली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैंने शुरू में ही जान लिया था कि नींद कितनी जरूरी है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अच्छी और लंबी नींद लेता हूं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है।”
भारत को एक वैश्विक औषधि केंद्र बनाने की सरकार की तैयारी, अब बनाया ये नया प्लान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय औषधि बाजार में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिये जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया।उन्होंने कहा है कि देश का औषधि उद्योग सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में दुनियाभर में स्वास्थ्य परिणाम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मांडविया ने तोक्यो में भारतीय दूतावास में जापानी दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों और जापान फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जेपीएमए) के सदस्यों के साथ बैठक में यह बात कही। बैठक में जेपीएमए के महानिदेशक जुनिची शिराशि और प्रबंध निदेशक सचिको नाकागावा में मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़ी नई प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने कंपनियों को वैश्विक बाजार में आपूर्ति करने के उद्देश्य से भारत में दवाओं के उत्पादन के लिये प्रोत्साहित किया है।मांडविया ने अपने संबोधन में कहा, ”देश का औषधि उद्योग सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में सेवा कर दुनियाभर में स्वास्थ्य परिणाम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे भारत को एक वैश्विक औषधि केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।”
यूजीसी की वेबसाइट का नाम हुआ उत्साह पोर्टल, चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने दी सूचना
प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि-डिजाइन किया जा रहा है। इसमें छात्रों, कॉलेजों,
गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफोर्म,कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रैग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि की अलग-अलग विस्तार से जानकारियां मिल सकेंगी। गुलाम अहमद
क्या आपका स्मार्टफोन भी हो गुम तो नई फोन ट्रैकिंग प्रणाली शुरू कर सकती है सरकार
अगर आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया है, तो उसे आप खुद ट्रैक कर सकेंगे और उसका दुरुपयोग रोकने के लिए ब्लॉक भी कर सकेंगे। इसके लिए सरकार नई ट्रैकिंग प्रणाली सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (सीईआईआर) शुरू कर रही है।
भारत सरकार के सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) की तकनीकी शाखा की विकसित यह प्रणाली इसी सप्ताह शुरू हो सकती है।
दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसे दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर-पूर्वी दूरसंचार सर्किल में परख लिया गया है। सी-डॉट के सीईओ व अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय ने बताया, पूरे देश के लिए तकनीक जारी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि इसकी तारीख तय नहीं है। उन्होंने दावा किया, नई प्रणाली से चोरी के फोन का उपयोग पूरी तरह बंद हो जाएगा। ज्यादातर कंपनियां एंड्रायड फोन में ट्रैकिंग प्रणाली की सुविधा नहीं देती हैं।
फोन की क्लोनिंग पकड़ी जाएगी
सीईआईआर प्रणाली में दूरसंचार नेटवर्क कंपनियों की मदद से फोन की क्लोनिंग पकड़ी जा सकेगी। सरकार फोन बेचने से पहले अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (आईएमईआई) अनिवार्य कर चुकी है। 15 अंकों की यह संख्या फोन उपकरण की विशिष्ट पहचान है। प्रमाणित आईएमईआई को दूरसंचार कंपनियां देख सकेंगी। उनके नेटवर्क का उपयोग कोई अप्रमाणित फोन करता है, तो पकड़ा जाएगा।
ट्विटर के व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी नवनियुक्त सीईओ लिंडा याकरिनो
ट्विटर की नवनियुक्त सीईओ लिंडा याकरिनो इसके मालिक मस्क से बेहद प्रभावित हैं और उनकी सोच के अनुरूप ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने लिखा, ‘मैं उज्ज्वल भविष्य को लेकर मस्क के विजन से प्रेरित रही हूं और इस विजन के अनुरूप ही ट्विटर में बदलाव लाने और साथ मिलकर बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।’ बता दें, एलन मस्क ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।
लिंडा ने कहा कि बदलाव के साथ सामने आने वाले ट्विटर 2.0 को तैयार करने में यूजर्स की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी। याकरिनो ऐसे समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं जब यह विज्ञापन राजस्व में गिरावट से उबरने की कोशिश कर रहा है।
लिंडा याकरिनो विज्ञापन राजस्व बढ़ाने में माहिर हैं। वे 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हैं। वैश्विक स्तर पर कंपनी के विज्ञापन मामलों की अध्यक्ष हैं। इससे पहले कंपनी के केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं। लिंडा याकरिनो के पास विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग में 19 वर्ष का लंबा अनुभव है।